scorecardresearch

NFO : बाजार में लॉन्‍च हुआ नया आर्बिट्राज फंड, लो रिस्‍क वाले इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में किसे करना चाहिए निवेश

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए लो रिस्‍क म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. बाजार में एक न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ), ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड आर्बिट्राज फंड लॉन्‍च हुआ है.

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए लो रिस्‍क म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. बाजार में एक न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ), ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड आर्बिट्राज फंड लॉन्‍च हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
nfo, new fund offer, The Wealth Company Flexi Cap Fund, NFO alert, NFO updates, new flexi cap scheme, फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

Trust Mutual Fund : यह एक ओपेन एंडेड हाइब्रिड कैटेगरी का स्‍कीम है, जिसमें कम से कम 1,000 रुपये के साथ लम्‍प सम शुरू किया जा सकता है. (AI Generated Image)

TRUSTMF Arbitrage Fund NFO : अगर आप निवेश के लिए लो रिस्‍क म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. बाजार में एक न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ), ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड आर्बिट्राज फंड लॉन्‍च हुआ है. यह एक ओपेन एंडेड हाइब्रिड कैटेगरी का स्‍कीम है, जिसमें कम से कम 1,000 रुपये के साथ लम्‍प सम शुरू किया जा सकता है. यह एनएफओ निवेश के लिए 18 अगस्‍त से 22 अगस्‍त 2025 तक खुला रहेगा. यह फंड (New Fund Offer) रिटर्न के लिए NIFTY 50 Arbitrage इंडेक्‍स को ट्रैक करेगा. 

LIC Mutual Fund की आल टाइम बेस्‍ट स्‍कीम, 3, 5 और 10 साल में दिया सबसे अधिक रिटर्न

Advertisment

फंड के बारे में डिटेल 

फंड हाउस : ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 18 अगस्‍त, 2025
क्‍लोजिंग डेट : 22 अगस्‍त, 2025 
कैटेगरी : हाइब्रिड आर्बिट्राज 
कम से कम निवेश : 1,000 रुपये 
लॉक्‍ इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 7 दिन के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्‍कोमीटर : लो 
बेंचमार्क : NIFTY 50 Arbitrage TRI

LIC म्‍यूचुअल फंड की 40% इक्विटी स्‍कीम ने 1 साल में दिया निगेटिव रिटर्न, क्‍या लॉन्‍ग टर्म में भी फिसड्डी

रिस्क-फ्री रिटर्न और टैक्स-एफिशिएंट

आर्बिट्राज फंड हायर, अपेक्षाकृत रिस्क-फ्री रिटर्न प्रदान करते हैं, विशेष रूप से 22 फीसदी और 33 फीसदी कर ब्रैकेट में निवेशकों के लिए फायदेमंद होते हैं. ये फंड उसी रियायती टैक्स रेट के लिए योग्य हैं, जो इक्विटी फंड पर लागू होती है. यानी, शॉर्ट टर्म गेन्स के लिए 20 फीसदी और बिना इंडेक्सेशन के लॉन्ग टर्म गेन्स के लिए 12.5 फीसदी, जो इन्हें टैक्स-एफिशिएंट निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. ये फंड आपके लिए सही हैं या नहीं इसका फैसला करने से पहले ये समझना जरूरी है कि आर्बिट्राज फंड कैसे काम करते हैं और पिछले 1 साल में इनकी टॉप स्कीम्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.

Big 5 Mutual Funds : देश के सबसे बड़े 5 म्यूचुअल फंड, रिटर्न देने में भी कमाल, 10 साल में 7 गुना तक बढ़ाया पैसा

लिक्विडिटी आसान

निवेशक 15 दिनों के बाद जीरो एग्जिट लोड के साथ आर्बिट्राज फंड से अपना निवेश भुना सकते हैं. निवेश को भुनाने पर मिलने वाली रकम अगले कारोबारी दिन बैंक खातों में जमा की जाती है, जिससे सुविधा और लिक्विडिटी दोनों मिलती है. आइडल बैंक बैलेंस के विकल्प की तलाश करने वालों के लिए, अस्थिर बाजारों में आर्बिट्राज फंड एक मुनाफे वाला विकल्प हो सकता है. 

High Return : 3 साल में पैसे डबल और 5 साल में 4 गुना, इन 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने कर दिया कमाल

1 साल में टॉप रिटर्न वाले हाइब्रिड फंड

WhiteOak Capital Multi Asset Allocation Fund : 16.92%
DSP Multi Asset Allocation Fund : 13.81%
Nippon India Multi Asset Allocation Fund : 12.37%
Mirae Asset Multi Asset Allocation Fund : 11.65%
Sundaram Multi Asset Allocation Fund : 11.00%
Bandhan Multi Asset Allocation Fund : 10.96%
Mahindra Manulife Multi Asset Allocation Fund : 10.58%
SBI Equity Hybrid Fund : 10.53%
ABSL Multi Asset Allocation Fund : 10.35%
ICICI Pru Multi Asset Fund : 10.15%

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

New Fund Offer Nfo