/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/31/HsXz4GDg5l28dgL1U8gc.jpg)
Mutual Funds Return : आपको 5 साल में पैसे 4 गुना करने के लिए हर साल 32% की दर से रिटर्न हासिल करना होगा. (Pixabay)
Mutual Funds 4x Return in 5 Years :अगर आप किसी स्कीम में पैसे लगाते हैं तो ज्यादातर निवेशकों की यही सोच रहती है कि कम समय में हाई रिटर्न मिले. अगर आप FD, NSC, PPF, या सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी योजनाओं में पैसे लगाते हैं तो आपको अधिकतम 8.2 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है. इस रिटर्न पर कैलकुलेट करें तो पैसे डबल होने में 9 से 10 साल लग जाएंगे. लेकिन बाजार में कुछ ऐसी भी स्कीम हैं, जहां आपका पैसा महज 3 साल में डबल और 5 साल में 4 गुना बढ़ जा रहा है. म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम ऐसा कमाल लगातार दिखा रही है. हमने यहां 10 फंड (Best Mutual Funds) खोज निकाले हैं, जिन्होंने ऐसा किया है.
3 साल में डबल, 5 साल में 4 गुना के लिए कितना रिटर्न?
अगर आपको 3 साल में पैसे डबल करने हैं तो ऐसी स्कीम तलाशनी होगी, जिनमें 26 फीसदी सालाना रिटर्न संभव हो. उसी तरह से 5 साल में पैसे 4 गुना करने के लिए आपको हर साल 32 फीसदी की दर से रिटर्न हासिल करना होगा. म्यूचुअल फंड की 10 इक्विटी स्कीम (Equity Funds) ने ऐसा संभव किया है, जिनमें 3 साल में 26 फीसदी सालाना या ज्यादा और 5 साल में 32 फीसदी सालाना या इससे ज्यादा रिटर्न मिला है.
लंबी अवधि में हाई रिटर्न
म्यूचुअल फंड योजनाएं लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर मानी जाती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को इक्विटी फंड में कम से कम 3 से 5 साल का लक्ष्य लेकर निवेश करना चाहिए. म्यूचुअल फंड में जहां वन टाइम इन्वेस्टमेंट यानी लम्प सम निवेश की सुविधा है, वहीं इसमें एसआईपी के जरिए मंथली बेसिस पर छोटी छोटी रकम भी निवेश कर सकते हैं. एक फंड द्वारा अलग अलग सेक्टर की अलग अलग कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिससे पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड हो जाता है और बाजार के रिस्क घट जाते हैं.
ICICI Pru Infrastructure
3 साल का रिटर्न सालाना : 30.15%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,20,461 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 36.20%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,68,689 रुपये
Motilal Oswal Midcap
3 साल का सालाना रिटर्न : 29.19%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,15,619 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 35.14%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,50,733 रुपये
SBI, HDFC, Nippon समेत 5 म्यूचुअल फंड के सबसे फेवरेट 3 स्टॉक, हर एएमसी इन पर लगा रही दांव
Nippon India Small Cap
3 साल का सालाना रिटर्न : 26%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,00,037 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 34.51%
5सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 4,40,325 रुपये
HDFC Infrastructure
3 साल का सालाना रिटर्न : 30.39%
3 सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 2,21,683 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 34.13%
5सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 4,34,140 रुपये
Bandhan Infrastructure
3 सालका सालाना रिटर्न : 29.20%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,15,668 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 34.09%
5साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,33,493 रुपये
Bandhan Small Cap
3 साल का सालाना रिटर्न : 31.56%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,27,705 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 33.93%
5साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,30,913 रुपये
Franklin Build India
3 साल का सालाना रिटर्न : 29.44%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,16,873 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 33.79%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,28,665 रुपये
Invesco India Smallcap
3 सालकासालानारिटर्न : 27.79%
3 सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 2,08,684 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न : 33.31%
5सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 4,21,030 रुपये
LIC MF Infrastructure
3 सालकासालानारिटर्न : 28.51%
3 सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 2,12,232 रुपये
5सालकासालानारिटर्न : 32.93%
5सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 4,15,063 रुपये
Canara Robeco Infrastructure
3 सालकासालानारिटर्न : 26.82%
3 सालमें 1 लाखनिवेशकीवैल्यू : 2,03,968 रुपये
5 सालकासालानारिटर्न : 32.54%
5साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,09,010 रुपये
(source : Value Research)
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से बिकवाली या निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)