/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/8Y6gbNOWi5zSExdGXegg.jpg)
NFO Review : बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड के जरिए निवेशक क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू यानी 3 इन 1 का फायदा उठा सकते हैं. (AI Generated Image / ChatGPT)
Bajaj Finserv Small Cap Fund : बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया है. म्यूचुअल फंड की ये नई स्कीम 27 जून 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और इसमें 11 जुलाई 2025 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड के जरिए निवेशक क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू यानी 3 इन 1 का फायदा उठा सकते हैं. क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू की पेशकश करने वाला बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड, एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना है, जो मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करेगा.
स्मॉल कैप कैटेगरी क्यों हुई आकर्षक
स्मॉल कैप कैटेगरी में हाल ही में हुआ करेक्शन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आकर्षक अवसर उपलब्ध कराता है. हालांकि 80% से अधिक स्मॉल-कैप कंपनियों ने 38% की मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ और सॉलिड रिटर्न रेश्यो दर्ज किया है, लेकिन उनमें से अधिकांश स्टॉक अभी भी अपने 52 हफ्ते के पीक लेवल से 15-45% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हालिया बाजार सुधार ने इन कंपनियों के वास्तविक मूल्य और उनके मौजूदा बाजार मूल्यों के बीच साफ तौर पर एक गैप पेश कर दिया है.
कम से कम 500 रुपये निवेश
इस फंड (New Fund Offer) में कम से कम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है. साथ ही मिनिमम अतिरिक्त आवेदन 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है. अगर निवेश को आवंटन की तारीख से 6 महीने के भीतर रिडीम किया जाता है, तो 1% का एग्जिट लोड लागू होगा. यह फंड ग्रोथ और आईडीसीडब्ल्यू दोनों विकल्प प्रदान करता है. इस फंड के इक्विटी हिस्से का मैनेजमेंट निमेष चंदन, सीआईओ और सॉर्भ गुप्ता, हेड-इक्विटी द्वारा किया जाएगा. जबकि डेट हिस्से का मैनेजमेंट सिद्धार्थ चौधरी, हेड – फिक्स्ड इनकम द्वारा किया जाएगा.
इस फंड की क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड उन निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित साधनों में निवेश के माध्यम से लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. यह सिर्फ अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स का चयन ही नहीं करता, बल्कि कमजोर गवर्नेंस, अस्थिर बुनियादी ढांचे, या वित्तीय समस्याओं वाली कंपनियों को सख्ती से बाहर करता है.
इस अनुशासित प्रक्रिया के तहत 1,100 से अधिक स्मॉल-कैप कंपनियों के बड़े समूह को छांटकर उच्च संभावनाओं वाले बिजनेस का एक केंद्रित सेट तैयार किया जाता है. प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आंतरिक फोरेंसिक और जोखिम-सचेत विश्लेषण है, जो कमजोर गवर्नेंस या वित्तीय खामियों वाली कंपनियों को छांटता है. लगभग 300-400 स्मॉल-कैप कंपनियों के समूह में से, यह अनुशासित अप्रोच 40-100 सावधानीपूर्वक चुने गए बिजनेस का पोर्टफोलियो तैयार करता है.
लंबी अवधि में दौलत बढ़ाने का मौका
इस फंड के लॉन्च पर गणेश मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर, बजाज फिन्सर्व एएमसी ने कहा कि स्मॉल कैप फंड की शुरूआत भारत के डायनमिक स्मॉल कैप यूनिवर्स की दीर्घकालिक क्षमता में हमारी गहरे भरोसे को दिखाता है. पारंपरिक रूप से स्मॉल कैप अन्य व्यापक सूचकांकों से अधिक अस्थिरता प्रदर्शित करते हैं, जो बाज़ार उतार-चढ़ाव से निपटने और क्वालिटी अवसरों को पहचानने में एक्टिव मैनेजमेंट के महत्व को दिखाता है.
यह रणनीति ग्रोथ के शुरुआती फेज में ही हाई क्वालिटी वाली कंपनियों, जो समय के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में होती हैं, को पहचानने पर आधारित है. हाल ही में हुए स्मॉल कैप कैटेगरी में करेक्शन के साथ एनएफओ इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने को तैयार है, जिससे निवेशकों को लंबी अवधि में अपनी दौलत बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके. क्योंकि यह व्यवसाय बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान दे रहे हैं.
किसके लिए बेहतर विकल्प
बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो वर्तमान में आंतरिक मूल्यांकन से नीचे व्यापार करने वाले बुनियादी रूप से मजबूत व्यवसायों की ग्रोथ संभावनाओं से मुनाफा कमाना चाहते हैं. यह उन निवेशकों को भी आकर्षित करता है जो ग्रोथ के लक्ष्य के साथ स्मॉल कैप में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करना चाहते हैं. इस फंड के लिए बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स टीआरआई बेंचमार्क है.
क्वालिटी बिजनेस का पोर्टफोलियो
निमेष चंदन, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, बजाज फिनसर्व एएमसी का कहना है कि हमारा नया स्मॉल कैप फंड उन क्वालिटी बिजनेस का पोर्टफोलियो है, जो अपने आंतरिक मूल्यांकन से नीचे कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप क्षेत्र में कई इंडस्ट्रीज और सब-सेक्टर उपलब्ध हैं. संक्षेप में, इस स्मॉल कैप क्षेत्र में से उभरते व्यवसायों के लीडर्स को चुनने के अवसर उपलब्ध हैं. एनएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स साल दर साल लगभग स्थिर है. हालांकि, पिछले साल कई कंपनियों ने मजबूत प्रॉफिट जेनरेट किया था. यह हमें उन स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करने की अनुमति देता है, जो इस समय सुधार के बाद पिछले साल की तुलना में कम मूल्यांकन पर हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)