/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/GLWpSBy41e441h2rYEy4.jpg)
Stocks to Buy : एसबीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार के संभावित 10 रॉकस्टार की लिस्ट दी है, जिनमें आगे बेहतर रिटर्न मिल सकता है. (Image : Pixabay)
Stock Market Rockstars : फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अब खत्म हो चुका है. यह अर्निंग सीजन मिला जुला रहा है. हालांकि फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद कुछ कंपनियों और उनके स्टॉक को लेकर फंडामेंटल मजबूत हुए हैं. उनमें भविष्य में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही हैं. इन्हीं संभावनाओं के आधार पर ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार के 10 संभावित रॉकस्टार चुने हैं. ये शेयर अपने करंट प्राइस से 15 से 18 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. तो क्या आप इन रॉक्स्टार पर दांव लगाएंगे.
HCL Tech
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2,000 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1700 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से एचसीएल टेक का शेयर निवेशकों को 17.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है. शेयर में इस साल 10 फीसदी गिरावट आ चुकी है.
Mazagon Dock Shipbuilders
डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3,967 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 3,3343 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से मझगांव डॉक का शेयर निवेशकों को 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है. मझगांव डॉक में इस साल 45 फीसदी तेजी देखने को मिलजी है.
Apollo Hospitals
हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज में ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 8,100 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 7,000 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से अपोलो हॉस्पिटल का शेयर निवेशकों को 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है. शेयर में इस साल 5 फीसदी कमजोरी आई है.
Poonawalla Fincorp
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने पूनावाला फिनकॉर्प में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 504 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 438 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से एचसीएल टेक का शेयर निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है. पूनावाला फिनकॉर्प में इस साल 41 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
PNB Housing Finance
फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,213 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1,058 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में इस साल 17 फीसदी तेजी देखने को मिली है.
ITD Cementation India
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 951 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 803 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया का शेयर निवेशकों को 18 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है. आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयर में इस साल 55 फीसदी तेजी देखने को मिली है.
Time Technoplast
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 563 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 444 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से टाइम टेक्नोप्लास्ट का शेयर निवेशकों को 27 फीसदी रिटर्न दे सकता है. टाइम टेक्नोप्लास्ट में इस साल 8 फीसदी कमजोरी आई है.
EPL Packaging
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने ईपीएल पैकेजिंग के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 290 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 234 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से ईपीएल पैकेजिंग का शेयर निवेशकों को 24 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ईपीएल पैकेजिंग में इस साल 10 फीसदी कमजोरी आई है.
Innova Captab
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने हेल्थकेयर सेक्टर के इनोवा कैपटैब के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 851 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इनोवा कैपटैब का शेयर निवेशकों को 17.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है. इनोवा कैपटैब में इस साल 22 फीसदी कमजोरी आई है.
Indian Metals & Ferro Alloys
मेटल सेक्टर के स्टॉक इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉय में ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 924 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 720 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉय का शेयर निवेशकों को 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है. इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉय में इस साल 13 फीसदी कमजोरी आई है.
(डिस्क्लेमर : स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. शेयर बाजार के साथ रिस्क जुड़ा होता है, इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)