scorecardresearch

NFO : ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड, बेंचमार्क 5 साल से दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

New Fund Offer : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड में मिनिमम 1,000 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और STP (सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान) के विकल्प भी चुन सकते हैं.

New Fund Offer : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड में मिनिमम 1,000 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और STP (सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान) के विकल्प भी चुन सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
nfo, nfo alert, icici pru mutual fund, icici pru mutual fund new scheme, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड

Mutual Fund New Scheme : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. (AI Generated)

ICICI Prudential Nifty Private Bank Index Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है, जिसका उद्देश्य निफ्टी प्राइवेट बैंक टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) के प्रदर्शन को ट्रैक करना है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. म्‍यूचुअल फंड की इस नई स्‍कीम के जरिए निवेशक भारत के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में निवेश कर उनकी ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं. 

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

पोर्टफोलियो में टॉप बैंकिंग स्‍टॉक 

Advertisment

यह स्कीम भारत के टॉप 10 निजी क्षेत्र के बैंकों की एक बास्केट में निवेश करेगी, जिन्हें निफ्टी 500 के आधार पर फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन से चुना गया है. निफ्टी 50 प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल टॉप स्टॉक ये हैं: 

ICICI Bank : 21.48%
HDFC Bank : 21.41%
Axis Bank : 19.13%
Kotak Mahindra Bank : 19.05%
IndusInd Bank : 4.79%
Federal Bank : 4.36%
IDFC First Bank : 4.01%
Yes Bank : 3.20%
Bandhan Bank : 1.34%
RBL Bank : 1.23%

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स का रिटर्न 

इस साल इंडेक्स का रिटर्न : 14.29%
1 साल में इंडेक्स का रिटर्न : 8.96%
5 साल में इंडेक्स का रिटर्न : 19.89%
इंसेप्शन के बाद इंडेक्स का रिटर्न : 18.86%
लॉन्च डेट : 5 जनवरी, 2016 
बेस डेट : 1 अप्रैल, 2005

(सोर्स : फैक्‍ट शीट) 

(नोट: यह फंड नया है और यहां हमने उसके बेंचमार्क का रिटर्न दिया है, जिसे यह फंड ट्रैक करेगा, यानी उसी हिसाब से रिटर्न देने का प्रयास करेगा.)

मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड (Mutual Fund) में मिनिमम 1,000 रुपये के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. निवेशक SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और STP (सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान) के विकल्प भी चुन सकते हैं. इस फंड में निवेश पर कोई एग्जिड लोड नहीं है, ना ही कोई लॉक इन पीरियड है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए भी उपलब्ध है जिनके पास डिमैट अकाउंट नहीं है. इसके लिए बेंचमार्क Nifty Private Bank TRI है. 

Also Read : Return : 21 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला इक्विटी फंड, 1 लाख के लम्‍प सम को बनाया 50 लाख, मंथली 5,000 रुपये SIP हुई 1.50 करोड़

इस फंड मे क्‍यों करना चाहिए निवेश 

फंड हाउस के अनुसार, प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये बैंक लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाते आए हैं, जैसे हाई प्रॉफिट, बेहतर एसेट क्‍वालिटी और मजबूत पूंजी की पर्याप्तता. पिछले दो दशकों में, भारत के लोन मार्केट में निजी बैंकों का हिस्सा 2005 के 13% से बढ़कर 2025 में 36% हो गया है. इसी दौरान, डिपॉजिट्स में उनका हिस्सा 11% से बढ़कर 32% हो गया है.

वित्त वर्ष 2025 में, निजी बैंकों ने निफ्टी 50 के कुल लाभ का 37% योगदान दिया, जबकि उनका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में हिस्सा सिर्फ 28% था. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें 3 साल का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) 19.7% है, जबकि निफ्टी 50 TRI का CAGR 18.5% है.

वैल्‍युएशन के मामले में, प्राइवेट बैंक वर्तमान में P/E (प्राइस-टू-अर्निंग) अनुपात 17.6 और P/B (प्राइस-टू-बुक) अनुपात 2.4 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो निफ्टी 50 के P/E 22.3 और P/B 3.6 से कम है.

Also Read : NFO Alert : रेगुलर इनकम के लिए जियो ब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड की 3 नई स्‍कीम, 1 दिन से 1 साल तक की मैच्‍योरिटी

असान और किफायती निवेश का मौका

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के चीफ मार्केटिंग और डिजिटल बिजनेस ऑफिसर अभिजीत शाह के अनुसार यह फंड (New Fund Offer) निवेशकों को भारत के निजी बैंकिंग सेक्टर में असान और किफायती निवेश का मौका देता है. ये बैंक लगातार मजबूत मुनाफा, एसेट क्‍वालिटी और मार्केट कैप दिखाते आए हैं, जिससे यह लंबी अवधि में निवेश का एक अच्छा विकल्प बन सकता है. इस फंड को निशित पटेल और अश्विनी शिंदे मिलकर मैनेज करेंगे. 

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Icici Pru