/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/04/PA3t7HM6qvEQpHJpL72p.jpg)
New Fund Offer : मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसी रणनीति है जिसमें निवेशक उन शेयरों को खरीदते हैं जिनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं (Image : Freepik)
Kotak Active Momentum Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Kotak Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मोमेंटम थीम पर आधारित है. यह फंड उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा जिनकी कमाई तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए कोटक ने अपना खुद का खास मॉडल तैयार किया है. यह स्कीम 29 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक पब्लिक के लिए निवेश के लिए खुली रहेगी.
Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम
क्या है मोमेंटम इन्वेस्टिंग?
मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसी रणनीति है जिसमें निवेशक उन शेयरों को खरीदते हैं जिनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, उम्मीद होती है कि यह बढ़त आगे भी जारी रहेगी. हालांकि, कोटक का यह फंड केवल शेयर की कीमत नहीं, बल्कि कमाई में बढ़ोतरी (अर्निंग मोमेंटम) को भी ध्यान में रखता है.
यह फंड उन शेयरों को चुनता है, जिनकी कमाई (EPS) बढ़ रही हो, जिनके बारे में एनालिस्ट ने पॉजिटिव राय दी हो, या फिर जहां कमाई उम्मीद से ज्यादा निकली हो. कोटक का इन-हाउस मॉडल शेयरों में कमाई, बिक्री और विश्लेषकों की रेटिंग के आधार पर यह तय करता है कि उनमें मोमेंटम है या नहीं.
Detail : कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड
फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 29 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 12 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों के पहले भुनाने पर 0.5%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
फंड का पोर्टफोलियो कैसे तैयार होता है?
यह फंड टॉप 250 कंपनियों (मार्केट कैप के आधार पर) में से शेयर चुनता है.
इसमें सख्त फिल्टर लगाए जाते हैं, ताकि कमजोर कंपनियां हट जाएं.
अंत में, एक 40–50 अच्छी क्वालिटी के शेयरों का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार होता है.
इस पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा और रीबैलेंसिंग होती है, ताकि नए और उभरते हुए मौकों का लाभ उठाया जा सके.
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, निलेश शाह ने कहा कि शेयर बाजार हमेशा कमाई (अर्निंग) के पीछे चलता है. हमने बार-बार देखा है कि चाहे बाजार ऊपर जा रहा हो या नीचे, कंपनियों की कमाई, शेयर की कीमत से बेहतर प्रदर्शन करती है. यह एक ऐसा पैटर्न है जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है. इसी सोच पर यह फंड आधारित है. कोटक म्यूचुअल फंड में हमने ऐसा मॉडल बनाया है, जो सिर्फ शेयर की कीमतों के पीछे नहीं भागता, बल्कि अर्निंग के मजबूत आधार को भी देखता है.
फंड का एलोकेशन
इक्विटी एंड इक्विटी रिलेटेड स्कीम (मोमेंटम थीम पर) : 80 से 100 फीसदी
इक्विटी एंड इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज (मोमेंटम थीम से अलग) : 0 से 20 फीसदी
डेट एंड मनी मार्केट विकल्प : 0 से 20 फीसदी
REITs & InvITs यूनिट्स में : 0 से 10 फीसदी
यह स्कीम (New Fund Offer) 29 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी. NFO (न्यू फंड ऑफर) के दौरान निवेशक कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी राशि निवेश की जा सकती है. SIP के लिए न्यूनतम 500 रुपये प्रति किस्त, और कम से कम 10 SIP किस्तें जरूरी हैं.
(Disclaimer : यहां आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपको यह समझने में संदेह है कि यह प्रोडक्ट आपके लिए सही है या नहीं, तो अपने वित्तीय सलाहकार या टैक्स एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. किसी भी फंड का प्रदर्शन कैसा रहेगा, या भविष्य में मिलने वाले रिटर्न की गारंटी नहीं है. इसलिए बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)