scorecardresearch

SIP winners : ये 5 लार्जकैप फंड रिटर्न चार्ट पर सबसे ऊपर, 11 साल में 18 से 22% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, 5000 रुपये एसआईपी की 32 लाख हुई वैल्यू

Large Cap Funds : आमतौर पर लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक में मिडकैप या स्मॉलकैप की तुलना में कम रिटर्न मिलता है, लेकिन इनमें स्थिरता ज्यादा होती है. इसलिए सुरक्षित पोर्टफोलियो के लिए लार्जकैप में निवेश को प्राथमिकता दी जाती है.

Large Cap Funds : आमतौर पर लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक में मिडकैप या स्मॉलकैप की तुलना में कम रिटर्न मिलता है, लेकिन इनमें स्थिरता ज्यादा होती है. इसलिए सुरक्षित पोर्टफोलियो के लिए लार्जकैप में निवेश को प्राथमिकता दी जाती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Large Cap Funds, Highest return in largecap funds, SIP in large cap funds

SIP in Mutual Funds : कोई निवेशक कम जोखिम में बेहतर रिटर्न की तलाश में है तो लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड बेस्ट विकल्प हो सकते हैं. (Freepik)

SIP in Large Cap Funds : आमतौर पर लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक में मिडकैप या स्मॉलकैप की तुलना में कम रिटर्न मिलता है, लेकिन इनमें स्थिरता ज्यादा होती है. इसलिए सुरक्षित पोर्टफोलियो के लिए लार्जकैप में निवेश को प्राथमिकता दी जाती है. पोर्टफोलियो के नजरिए से, लार्ज कैप की एक अलग भूमिका होती है. कोई निवेशक कम जोखिम में बेहतर रिटर्न की तलाश में है तो लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड बेस्ट विकल्प हो सकते हैं. वहीं अगर आप लार्जकैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर धैर्य दिखाते हें तो आप निवेशकों में विनर साबित हो सकते हैं.

Airtel Finance FD : एफडी पर 9.1% तक ब्याज बुक करने का मौका, एयरटेल फाइनेंस ने शुरू की स्कीम, 5 लाख तक जमा 100% सुरक्षित

Advertisment

बाजार में ऐसे कई लार्जकैप फंड हैं, जिन्होंने बीते 11 साल में निवेशकों को विनर बना दिया. इनमें बीते 11 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न (SIP) 18 फीसदी से 22 फीसदी रहा है. वहीं लम्प सम निवेश पर इनका 10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न 19 फीसदी तक रहा है. इस लिहाज से 10 साल में इन्होंने निवेशकों का पैसा 5 गुना तक बढ़ा दिया है. लार्जकैप फंड मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 100 कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं, जिनमें ज्यादातर अपेन अपने सेक्टर में मार्केट लीडर होते हैं.

Quant Focused Fund 

क्वांट फोकस्ड फंड ने 11 साल में SIP करने वालों को करीब 22 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. लबकि 10 साल में लम्स सम निवेश पर 19 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 11 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.85%
11 साल में कुल निवेश : 7,60,000 रुपये
11 साल में SIP की कुल वैल्यू : 32,64,750 रुपये 

लम्स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19%
10 साल में निवेश की वैल्यू : 5,69,468 रुपये

टॉप स्टॉक्स 

ITC
Life Insurance
Grasim
Dr. Reddy'S Labs
Britannia Ind

SCSS : रिटायरमेंट के बाद 40100 रुपये तक मंथली इनकम की सुविधा, नहीं निकालेंगे पैसा तो 24 लाख मिल जाएगा ब्याज

Nippon India Large Cap Fund

निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 11 साल में SIP करने वालों को करीब 19.45 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. लबकि 10 साल में लम्स सम निवेश पर 16.25 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 11 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.45%
11 साल में कुल निवेश : 7,60,000 रुपये
11 साल में SIP की कुल वैल्यू : 27,68,111 रुपये 

लम्स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.25%
10 साल में निवेश की वैल्यू : 4,50,744 रुपये

टॉप स्टॉक्स 

HDFC Bank
Reliance Ind
ICICI Bank
ITC
Infosys
SBI

Banking Scheme : बैंकिंग स्कीम में 1 लाख का निवेश बन गया 54 लाख, 5000 रुपये मंथली SIP पर मिला 1.50 करोड़, 21 साल पहले हुई थी लॉन्च

ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 11 साल में SIP करने वालों को करीब 18.84 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. लबकि 10 साल में लम्स सम निवेश पर 16 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 11 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.84%
11 साल में कुल निवेश : 7,60,000 रुपये
11 साल में SIP की कुल वैल्यू : 26,55,798 रुपये 

लम्स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.95%
10 साल में निवेश की वैल्यू : 4,39,246 रुपये

टॉप स्टॉक्स 

Trent
Bharat Electronics
Hindustan Aero
Power Fin.
REC
Tata Power

LIC MF SIP : एलआईसी 30 साल पहले लाया 3 स्कीम, सिर्फ 2000 रुपये मंथली जमा करने वालों को मिला 50 से 60 लाख रुपये

LIC MF Nifty Next 50 Index Fund 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 11 साल में SIP करने वालों को करीब 18.76 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. लबकि 10 साल में लम्स सम निवेश पर 15.86 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 11 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.76%
11 साल में कुल निवेश : 7,60,000 रुपये
11 साल में SIP की कुल वैल्यू : 26,39,623 रुपये

लम्स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.86%
10 साल में निवेश की वैल्यू : 4,35,848 रुपये

टॉप स्टॉक्स

Trent
Bharat Electronics
Hindustan Aero
Interglobe Aviation
Power Fin.

Losing Money in SIP : म्यूचुअल फंड एसआईपी में गंवा रहे हैं पैसा, निवेश की इन 6 रणनीति से पटरी पर लौटेगा रिटर्न

Invesco India Largecap Fund

इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप फंड ने 11 साल में SIP करने वालों को करीब 18.08 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. लबकि 10 साल में लम्स सम निवेश पर 15.74 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 11 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.08%
11 साल में कुल निवेश : 7,60,000 रुपये
11 साल में SIP की कुल वैल्यू : 25,19,635 रुपये

लम्स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.74%
10 साल में निवेश की वैल्यू : 4,31,355 रुपये

टॉप स्टॉक्स 

HDFC Bank
ICICI Bank
Reliance Ind
Tata Consultancy
Infosys

(Source : Value Research)

(नोट : हमने यहां सिर्फ लार्जकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)

Sip Largecap Stocks Sip Calculator Largecap Mutual Funds