scorecardresearch

Aditya Birla Sun Life के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, किन निवेशकों के लिए है सही है ये फंड

NFO Review : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने क्रिसिल 10 इयर गिल्ट ETF के नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक खुला है. क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?

NFO Review : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने क्रिसिल 10 इयर गिल्ट ETF के नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक खुला है. क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
NFO, NFO Review, Mutual Fund NFO, Mutual Fund, New Fund Offer, Aditya Birla Sun Life, Aditya Birla Sun Life CRISIL 10 Year Gilt ETF, Aditya Birla Sun Life Mutual Fund, NFO subscription dates, Debt Fund, G-Sec, न्यू फंड ऑफर, एनएफओ, म्यूचुअल फंड

NFO Review : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर पेश किया है. (Image : Pixabay)

NFO Review : Aditya Birla Sun Life CRISIL 10 Year Gilt ETF : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. इस नई म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम है - आदित्य बिरला सन लाइफ क्रिसिल 10 इयर गिल्ट ईटीएफ (Aditya Birla Sun Life CRISIL 10 Year Gilt ETF). इस NFO में पब्लिक सब्सक्रिप्शन 7 अगस्त से खुल गया है और 12 अगस्त तक जारी रहेगा. 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद यूनिट्स का अलॉटमेंट होगा. अलॉटमेंट पूरा होने के 5 कारोबारी दिनों के भीतर स्कीम की यूनिट्स में NSE और BSE के जरिये खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी. यह एक ओपन एंडेड डेट ईटीएफ (open-ended Debt ETF) है, जिसमें कोई एग्जिट लोड (Exit Load) नहीं है. स्कीम में निवेश के लिए सब्सक्रिप्शन का मिनिमम अमाउंट 1000 रुपये है और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. 

क्या है NFO का मकसद

आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के इस NFO का मुख्य मकसद सरकारी सिक्योरिटीज और ट्रेजरी बिल्स में निवेश करना है. आदित्य बिरला सन लाइफ क्रिसिल 10 इयर गिल्ट ईटीएफ के पोर्टफोलियो का बेहद मामूली हिस्सा कैश और कैश जैसे एसेट्स में भी रखा जाएगा. जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है, यह एक डेट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Debt ETF) होगा, जो क्रिसिल 10 इयर गिल्ड इंडेक्स को ट्रैक करेगा. फंड के मैनेजर भूपेश बमेटा (Bhupesh Bameta), संजय गोडांबे (Sanjay Godambe) और विग्नेश गुप्ता (Vighnesh Gupta) हैं.

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के इस NFO में 12 अगस्त तक खुला है सब्सक्रिप्शन, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

बेंचमार्क इंडेक्स का पिछला रिटर्न 

आदित्य बिरला सन लाइफ की यह स्कीम क्रिसिल 10 इयर गिल्ट इंडेक्स (CRISIL 10 Year Gilt Index) को ट्रैक करेगी, लिहाजा इसके रिटर्न का अंदाजा लगाने के लिए आप इस इंडेक्स के पिछले रिटर्न पर एक नजर डाल सकते हैं : 

  • बेंचमार्क इंडेक्स का 10 साल का औसत सालाना रिटर्न : 7.18 %
  • बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 5.00 %
  • बेंचमार्क इंडेक्स का 3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 5.10 %
  • बेंचमार्क इंडेक्स का 1 साल का औसत सालाना रिटर्न : 8.99 %

Also read : Mutual Fund : सिर्फ 2800 रुपये की SIP से जमा हुए 1 करोड़, Quant की इस स्कीम पर टैक्स छूट का भी फायदा

मिलते-जुलते फंड्स का पिछला रिटर्न 

क्रिसिल 10 इयर गिल्ट इंडेक्स को ट्रैक करने वाली ऐसी सिर्फ एक ही स्कीम है, जिसका पिछले 10 साल के प्रदर्शन का रिकॉर्ड AMFI के पोर्टल पर मौजूद है. यह स्कीम है, बंधन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड कॉन्स्टैंट मेच्योरिटी प्लान (Bandhan Government Securities Fund Constant Maturity Plan), जिसने 10 साल के दौरान रेगुलर प्लान में 8.61 फीसदी और डायरेक्ट प्लान में 8.75 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वहीं, निफ्टी के जी-सेक से जुड़े इंडेक्स NIFTY 10 yr Benchmark G-Sec Index को ट्रैक करने वाली स्कीम एसबीआई मैग्नम कॉन्स्टैंट मेच्योरिटी फंड (SBI Magnum Constant Maturity Fund) का पिछले 10 साल का रिटर्न रेगुलर प्लान में 8.47 फीसदी और डायरेक्ट प्लान में 8.82 फीसदी रहा है.

Also read : Tata Mutual Fund की 19 साल पुरानी स्कीम ने बनाया 'रईस', 8500 रुपये की मंथली SIP से मिले 1.04 करोड़

क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?

NFO के डॉक्युमेंट में आदित्य बिरला सन लाइफ क्रिसिल 10 इयर गिल्ट ETF को तुलनात्मक रूप से हाई इंटरेस्ट रेट रिस्क और लो क्रेडिट रिस्क वाली स्कीम के तौर पर पेश किया गया है. कुल मिलाकर इस फंड को मॉडरेट रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. स्कीम इनफॉर्मेशन डॉक्युमेंट के मुताबिक इस फंड का कम से कम 95 फीसदी निवेश सरकारी सिक्योरिटीज़ (G-Sec) में रहेगा, जो अधिकतम 100 फीसदी तक हो सकता है. जबकि ट्रेजरी बिल्स, कैश और कैश जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में स्कीम का निवेश 0 से 5 फीसदी तक रहेगा. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो सरकारी सिक्योरिटीज़ में लॉन्ग टर्म नजरिये से निवेश करना चाहते हैं. हालांकि यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स का पिछला रिटर्न बहुत आकर्षक नहीं रहा है.

Aditya Birla Nfo Mutual Fund New Fund Offer