/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/13/pSPn8ItolQ2ssXLw9po4.jpg)
Energy Sector : सरकार का फोकस एनर्जी सेक्टर पर है. भारत की कुल एनर्जी कैपेसिटी अगले 11 साल में दोगुनी होने का अनुमान है. (Pixabay)
Kotak Energy Opportunities Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी का न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer), कोटक एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. इन एनएफओ को 17 अप्रैल 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम (Mutual Fund) है, जो एनर्जी थीम पर आधारित है. इक्विटी थीमैटिक कैटेगरी के इस फंड में कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं. NIFTY Energy TRI इसके लिए बेंचमार्क है.
निवेशकों के लिए क्यों बेहतर हो सकती है ये स्कीम
सरकार का फोकस एनर्जी सेक्टर पर है. भारत की कुल एनर्जी कैपेसिटी अगले 11 साल में दोगुनी होने का अनुमान है. इलेक्ट्रिक व्हीकल, डेटा सेंटर और अर्बनाइजेशन जैसे क्षेत्रों की बढ़ती मांग से एनर्जी सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है. देश रिन्यूएबल एनर्जी को तेजी से अपना रहा है, जिससे पावर ट्रांसमिशन, ग्रिड आधुनिकीकरण, ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट मीटरिंग जैसी परियोजनाओं में निवेश के नए अवसर खुल रहे हैं.
इसके साथ ही, भारत ग्लोबल रिसर्च में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इन इनोवेशन के बावजूद ट्रेडिशनल एनर्जी सोर्स की मांग भी लगातार बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इस म्यूचुअल फंड स्कीम के माध्यम से निवेशकों को एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ से फायदा उठाने का मौका मिलेगा.
इस फंड का क्या है उद्देश्य
कोटक एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड (NFO) का उद्देश्य एनर्जी और इससे जुड़े सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश कर लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है. इस स्कीम के तहत लंबी अवधि की ग्रोथ हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी, ऑयल एंड गैस और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाएगा. इसके अलावा, यह एनर्जी एंसिलरी और कैपिटल गुडस कंपनियों में भी निवेश कर सकती है. यह फंड मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर निवेश तक सीमित नहीं होगा.
Also Read : FY25 के सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले IPO, इश्यू प्राइस से 58% तक आए नीचे
केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह का कहना है कि कोटक एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड के जरिए निवेशकों को भारत के तेजी से विकसित हो रहे एनर्जी सेक्टर में निवेश का अवसर मिलेगा. देश में एनर्जी की मांग लगातार बढ़ रही है और आगे भी डिमांड मजबूत बनी रहने की उम्मीद है. इस फंड के लिए फंड मैनेजर हर्ष उपाध्याय का कहना है कि एनर्जी सेक्टर किसी भी देश की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पिछले 10 साल में इस सेक्टर के मुनाफे में 3 गुना बढ़ोतरी देखी गई है.
(नोट : हमने यहां न्यू फंड ऑफर के बारे में जानकारी दी है. यह हमारी ओर से निवेश की किसी भी तरह सलाह नहीं है. निवेशकों को किसी भी निर्णय से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स सलाहकार से परामर्श करना चाहिए कि यह प्रोडक्ट उनके लिए उपयुक्त है या नहीं.)