scorecardresearch

SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

UBS on SBI : ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए Sell से न्‍यूट्रल कर दी और 840 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने इसके पहले स्‍टॉक पर 760 रुपये टारगेट दिया था.

UBS on SBI : ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए Sell से न्‍यूट्रल कर दी और 840 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने इसके पहले स्‍टॉक पर 760 रुपये टारगेट दिया था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI stock price, Brokerage on SBI, Brokerage bullish on sbi stock, buy or sell sbi, state bank of india

SBI Stock Price : एसबीआई का स्टॉक बीते 12 महीने में अंडरपरफॉर्मर रहा और इसमें सिर्फ 1 % की बढ़त रही, जबकि इस दौरान बैंक निफ्टी 7.8% ऊपर आया है. (Reuters)

SBI Stock Price Today : ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करते हुए सेल से न्‍यूट्रल कर दी है और 840 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने इसके पहले स्‍टॉक पर 760 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 1 साल से लिक्विडिटी संबंधी चिंताओं ने स्‍टॉक पर दबाव बनाए रखा. हालांकि कुछ ऐसे फैक्‍टर हैं, जिसके चलते आगे एसबीआई का आउटलुक बेहतर होता दिख रहा है. शेयर में रिस्‍क रिवार्ड बैलेंस दिख रहा है, लेकिन हाल फिलहाल में रीरेटिंग की गुंजाइश कम दिख रही है. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन का सस्‍टेन करना स्‍टॉक की रीरेटिंग के लिए अहम होगा. 

Also Read : RIL : भारी डिस्‍काउंट पर आया रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का स्‍टॉक, करंट प्राइस से 31% रिटर्न की उम्मीद, गोल्‍डमैन सैक्‍स ने दी Buy रेटिंग

लोन और डिपॉजिट ग्रोथ को बूस्‍ट मिलने की उम्‍मी 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसबीआई (SBI) का स्टॉक बीते 12 महीने में अंडरपरफॉर्मर रहा और इसमें सिर्फ 1 फीसदी की बढ़त रही, जबकि इस दौरान बैंक निफ्टी 7.8% ऊपर आया है. लिक्विडिटी पर रेगुलेटर के रुख में बदलाव आया है. बजट में टैक्‍स छूट और 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को संभावित रूप से लागू करना, एसबीआई कस्‍टमर्स के लिए पॉजिटिव होगा. उम्मीद है कि बेहतर लिक्विडिटी (मार्च के अंत तक 800 बिलियन रुपये का सरप्‍लस बनाम 3.3 ट्रिलियन रुपये का पीक डेफिसिट), इनकम टैक्‍स छूट और 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से लोन और डिपॉजिट ग्रोथ को बूस्‍ट मिलेगा. 

Also Read : FY25 के सबसे ज्‍यादा नुकसान कराने वाले IPO, इश्‍यू प्राइस से 58% तक आए नीचे

EPS अनुमानों में 3 से 5 फीसदी बढ़ोतरी

ब्रोकरेज हाउस ने अपने EPS अनुमानों को करीब 3 से 5 फीसदी तक बढ़ाया है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना ​​है कि एसबीआई के मुख्य पीपीओपी से एसेट रेश्‍यो (लगभग 1.5% बनाम प्राइवेट पियर्स के लिए 2.8%-3.0%) में लिमिटेड ग्रोथ किसी भी महत्वपूर्ण री-रेटिंग को सीमित करेगी. इसके चलते ब्रोकरेज ने बैलेंस रिस्‍क रिवार्ड देखते हुए स्‍टॉक में अपनी रेटिंग Sell से अपग्रेड करते हुए न्‍यूट्रल कर दी है. ब्रोकरेज के अनुसार स्टॉक के लिए प्रमुख रिस्‍क अधिक प्रतिस्पर्धी तीव्रता और एसबीआई का अपेक्षाकृत लो CET होगा.

Also Read : म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के 4 स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, ब्रोकरेज की लिस्‍ट में HDFC AMC और Nippon AMC समेत ये नाम

9MFY25 : एवरेज कोर पीपीओपी टु एसेट्स रेश्‍यो 1.5% रहा

एसबीआई ने 9MFY25 में लोन मार्केट हिस्सेदारी में बढ़त हासिल की थी (लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 13.8%, जबकि सिस्टम में यह 11% रही). होम लोन, कॉर्पोरेट लोन और एग्री लोन में 14 से 15% की ग्रोथ और एसएमई में 19% की ग्रोथ के चलते ऐसा हुआ. बैंक ने कुल डिपॉजिट में 9.8% सालाना ग्रोथ दर्ज की, जिसमें CASA रेश्‍यो 200 बेसिस प्‍वॉइंट घटकर 39.2% रह गया. वित्त वर्ष 2025 के 9 महीनों में एनआईएम 30 बेसिस प्‍वॉइंट घटकर 3% रह गया. 

Also Read : ONGC का स्‍टॉक दे सकता है 56% रिटर्न, जेफरीज को इन 5 वजहों से स्‍टॉक में जोरदार रैली की उम्‍मीद

एवरेज क्रेडिट कास्‍ट 40 बेसिस प्‍वॉंइंट रही, जिसे रिकवरी का समर्थन मिला. बैंक का सीईटी I 11% पर है. इस दौरान एसेट्स के लिए कोर पीपीओपी 1.5% रहा. ब्रोकरेज को नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन के लिए सीमित जोखिम की उम्मीद है, क्योंकि FY26-27E में डिपॉजिट की लागत में गिरावट (तीसरी तिमाही में 5.1%) और रेट कट साइकिल में सपोर्ट के लिए हायर एमसीएलआर रेश्‍यो (40%) की उम्मीद है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sbi SBI Stock Price State Bank Of India