/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/03/7CSwUUySYl27gHXSsPqP.jpg)
Reliance Retail : रिलायंस रिटेल की ग्रोथ में सुधार के पीछे फैक्टर्स में ग्रॉसरी बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग और लो प्रॉफिटेबिलिटी वाले स्टोर्स को बंद करना शामिल है. (Reuters)
RIL Stock Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का स्टॉक अपने 1 साल के हाई 1609 रुपये से अच्छे खासे डिस्काउंट के साक 1250 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. अर्निंग नंबर्स अनुमान से कमजोर रहने के चलते बीते कुछ महीनों से शेयर पर दबाव बना हुआ है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस गोल्ड मैन सैक्स ने फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज ने आरआईएल के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 1640 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस से 31 फीसदी ज्यादा है. तो क्या आप डिस्काउंट पर मिल रहे आरआईएल पर दांव लगाएंगे. जानते हैं कि ब्रोकरेज को शेयर में तेजी की क्यों उम्मीद है.
रिटेल सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आरआईएल का फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में EBITDA तिमाही बेसिस पर फ्लैट रह सकता है. लेकिन रिटेल सेग्मेंट में ग्रोथ पर निवेशकों का फोकस रहेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है कि मार्च तिमाही में रिटेल सेग्मेंट में सालाना बेसिस पर 6.5 फीसदी ग्रोथ आ सकती है, जबकि दिसंबर तिमाही में ग्रोथ 5.7 फीसदी थी और फाइनेंशियल ईयसर की दूसरी तिमाही में ग्रोथ निगेटिव 8.5 फीसदी रही थी.
रिलायंस रिटेल की ग्रोथ में सुधार के पीछे मुख्य तौर पर 2 फैक्टर होंगे. पहला ग्रॉसरी बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग, जिसमें बिजनेस-टू-बिजनेस रेशनलाइजेशन और लो प्रॉफिटेबिलिटी वाले स्टोर्स को बंद करना शामिल है. साथ ही फैशन सेगमेंट में ट्रेंडी डिजाइन और बढ़ी हुई वैल्यू पर रिलायंस का फोकस है, जो कि यूस्टा जैसे नए फास्ट-फैशन सेग्मेंट के लॉन्च द्वारा हाईलाइट हुआ है.
4% बढ़ सकता है जियो का रेवेन्यू
गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस जियो के रेवेन्यू में तिमाही बेसिस पर 4 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो भारती एयरटेल की अनुमानित ग्रोथ से लगभग 200 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा है. गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जियो इन्फोकॉम 30,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज करेगा, जो तिमाही बेसिस पर 4 फीसदी और सालाना बेसिस पर 18 फीसदी अधिक है. वायरलेस रेवेन्यू में सालाना बेसिस पर 15 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 3 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.
ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में जियो के ग्राहकों की संख्या में 3.3 मिलियन की ग्रोथ हुई है और वायरलेस और फिक्स्ड सेगमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद है, जो टैरिफ हाइक के बाद लोअर चर्न और मजबूत फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिमांड से प्रेरित होगा.
एनर्जी मार्जिन में गिरावट का अनुमान
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि ऑयल-टु-केमिकल अर्निंग में कमी के कारण एनर्जी मार्जिन में तिमाही बेसिस पर गिरावट आएगी. सिंगापुर रिफाइनिंग प्रोडक्ट क्रैक में कमी और कच्चे तेल के हाई प्रीमियम के कारण चौथी तिमाही में रिफाइनिंग में क्रमिक गिरावट आ सकती है, जिससे एशिया रिफाइनिंग मार्जिन में कमी आएगी.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)