/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/VdCGbwtbzsVZYyiSvRVz.jpg)
IPO Market FY25 : फाइनेंशियल ईयर 2025 में कुल 79 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए और लिस्ट हुए हैं. इनमें 35 अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. (Pixabay)
IPO Market Performance FY2025 : फाइनेंशियल ईयर 2025 मेनबोर्ड आईपीओ मार्केट के लिए मिक्स्ड रहा है. फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीनों (1 अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024) में आईपीओ मार्केट में मजबूत मोमेंटम देखने को मिला, वहीं अंतिम तिमाही आईपीओ के लिहाज से सुस्त रहा है. साल 2025 के जनवरी और फरवरी में सिर्फ 9 मेनबोर्ड आईपीओ बाजार में आए. जबकि मार्च में एक भी आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ.
अंतिम मेनबोर्ड आईपीओ 14 फरवरी 2025 को लॉन्च हुआ था. जिसके बाद से कोई भी मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ है. शेयर बाजार में लगातार गिरावट के चलते 2025 में आईपीओ की रफ्तार थमी है. वहीं पिछले साल सितंबर से ही बाजार में बिकवाली के चलते ओवरआल फाइनेंशियल ईयर 2025 के आईपीओ मार्केट के रिटर्न पर असर डाला है.
79 लिस्ट हुए स्टॉक में 35 इश्यू प्राइस से नीचे
एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2025 में कुल 79 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए और लिस्ट (stock market listing) हुए हैं. इन 79 लिस्ट हुए स्टॉक में 35 अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. इनमें प्राइस बैंड की तुलना में 58 फीसदी तक गिरावट है. वहीं 44 आईपीओ हरे निशान में हैं. फाइनेंशियल ईयर 2025 में मेनबोर्ड आईपीओ का एवरजे लिस्टिंग गेन 28 फीसदी रहा और साल के अंत तक ओवरआल गेन 10 फीसदी (ipo market return) रहा है.
फाइनेंशियल ईयर 2024 में 76 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए थे, जिनमें 37 ने पॉजिटिव और 39 ने निगेटिव रिटर्न दिया था. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में 37 आईपीओ आए थे और 20 में पॉजिटिव तो 17 में निगेटिव रिटर्न मिला था. फाइनेंशियल ईयर 2022 की बात करें तो 54 में से 35 आईपीओ पॉजिटिव रहे, जबकि 19 निगेटिव. यहां डाटा 3 अप्रैल 2024 से फाइनेंशियल ईयर 2025 के अंतिम ट्रेडिंग डे 28 मार्च 2025 तक का है.
FY25 : इश्यू प्राइस की तुलना में 50% से ज्यादा नीचे
Godavari Biorefineries
गोदावरी बॉयोरिफाइनरी का आईपीओ 23 अक्टूबर 2024 को लॉन्च हुआ था, जिसका साइज 555 करोड़ रुपये था. इसकी लिस्टिंग 30 अक्टूबर 2024 को इश्यू प्राइस 352 रुपये की तुलना में 12 फीसदी निगेटिव प्रीमियम के साथ 311 रुपये पर हुई. 28 मार्च 2025 को क्लोजिंग प्राइस 147 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 58% नीचे है.
Carraro India
Carraro India का आईपीओ 20 दिसंबर 2024 को लॉन्च हुआ था, जिसका साइज 1,250 करोड़ रुपये था. इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर 2024 को इश्यू प्राइस 704 रुपये की तुलना में 6 फीसदी निगेटिव प्रीमियम के साथ 660 रुपये पर हुई. 28 मार्च 2025 को क्लोजिंग प्राइस 309 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 56% नीचे है.
Western Carriers (India)
वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने अपना आईपीओ 13 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था. आईपीओ का साइज 493 करोड़ रुपये था, जबकि इश्यू प्राइस 172 रुपये. इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर 2024 को इश्यू प्राइस से 1 फीसदी नीचे 170 रुपये पर हुई. 28 मार्च 2025 को क्लोजिंग प्राइस 77 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 55% नीचे है.
Saraswati Saree Depot
सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त 2024 को लॉन्च हुआ था, जिसका साइज 160 करोड़ रुपये था. इसकी लिस्टिंग 20 अगस्त 2024 को इश्यू प्राइस 160 रुपये की तुलना में 25 फीसदी बढ़त के साथ 200 रुपये पर हुई थी. लेकिन 28 मार्च 2025 को क्लोजिंग प्राइस 80 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 50% नीचे है.
Tolins Tyres
टॉलिंस टायर्स ने अपना आईपीओ 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था. आईपीओ का साइज 230 करोड़ रुपये था, जबकि इश्यू प्राइस 226 रुपये. इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर 2024 को फ्लैट 227 रुपये पर हुई. 28 मार्च 2025 को क्लोजिंग प्राइस 116 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से करीब 50% नीचे है.
ये स्टॉक आईपीओ प्राइस से 35 से 47% नीचे
Shree Tirupati Balajee Agro अपने इश्यू प्राइस 83 रुपये की तुलना में 28 मार्च 2025 को 44 रुपये पर बंद हुआ, जो इश्यू प्राइस से 47 फीसदी नीचे है. Ecos India Mobility का स्टॉक इश्यू प्राइस 334 रुपये की तुलना में 43 फीसदी टूटकर 191 रुपये पर बंद हुआ. Suraksha Diagnostic का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 441 रुपये की तुलना में फाइनेंशियल ईयर के अंत में 258 रुपये पर बंद हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 42 फीसदी नीचे है. Akme Fintrade (India) का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 120 रुपये की तुलना में फाइनेंशियल ईयर के अंत में 45 फीसदी टूटकर 65 रुपये पर बंद हुआ.
Northern Arc Capital का इश्यू प्राइस 263 रुपये था, जबकि 28 मार्च 2025 को यह 167 रुपये पर बंद हुआ, जो इश्यू प्राइस से 36 फीसदी नीचे है. Baazar Style Retail 28 मार्च 2025 को 240 रुपये पर बंद हुआ था, जो इश्यू प्राइस 389 रुपये की तुलना में 38 फीसदी नीचे है. Ceigall India अपने इश्यू प्राइस 401 रुपये की तुलना में 36 फीसदी टूटकर 255 रुपये पर बंद हुआ.
इनके अलावा 25 से 34 फीसदी तक नुकसान कराने वाले आईपीओ में Quality Power Electrical Equipments (-25%), Stallion India Flurochemicals (-25%), Indo Farm Equipment (-28%), Concord Enviro (-29%), Acme Solar Holdings (-34%), Deepak Builders (-30%), Kross (-31%), Ola Electric Mobility (-30%), Akums Drugs (-30%), Vraj Iron and Steel (-26%) शामिल हैं.
(source : axis capital)
(Note : यहां आईपीओ के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी गई है. इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, न कि यह किसी भी तरह से निवेश से जुड़े फैसले लेने की सलाह है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट से सलाह लें.)