scorecardresearch

NFO : Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund हुआ लॉन्च, टाटा म्यूचुअल फंड की ये नई स्कीम निवेश के लिए अपनाएगी खास स्ट्रैटेजी

Tata Mutual Fund : टाटा म्यूचुअल फंड ने NFO टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो  Nifty200 Alpha 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. इसमें 2 सितंबर 2024 तक निवेश का मौका है. 

Tata Mutual Fund : टाटा म्यूचुअल फंड ने NFO टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो  Nifty200 Alpha 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. इसमें 2 सितंबर 2024 तक निवेश का मौका है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund

New Fund Offer : इस न्‍यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड नहीं है. (Pixabay)

Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund : अगर आप म्यूचुअल फंड की किसी बेहतर नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज 19 अगस्त 2024 को टाटा म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड (Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो  Nifty200 Alpha 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. इस एनएफओ में 2 सितंबर 2024 तक निवेश का मौका होगा. 

Small Cap Return : स्मॉलकैप स्कीम का बड़ा कमाल, 2000 रुपये की SIP से मिले पूरे 1 करोड़, 3 साल, 5 साल या 10 साल हर फेज में सुपरहिट

Advertisment

New Fund Offer : इन्वेस्टमेंट की क्या है स्ट्रैटेजी 

टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड, Nifty 200 Alpha 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. यह इंडेक्स निवेश के लिए Nifty 200 इंडेक्स में शामिल उन 30 शेयरों का चुनाव करेगा, जिनका प्रदर्शन अन्य से बेहतर हो. यानी सिर्फ पॉजिटिव जेनसन अल्फा Jenson’s Alpha वाले शेयर ही इंडेक्स के लिए योग्य माने जाएंगे. इसका उद्देश्य निवेशकों को बेहतर पोर्टफोलियों के साथ बेहतर रिटर्न प्रदान करना है. हालांकि, यह योजना किसी रिटर्न का आश्वासन या गारंटी नहीं देती है.

Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund : कम से कम कितना निवेश

इस न्‍यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 15 दिन के अंदर रिडेम्पशन करते हें तो 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा.

Midcap Funds Return : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 5 मिडकैप स्कीम, सभी ने कम से कम 3 गुना कर दिए पैसे

एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी 

टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड के एसेट अलोकेश की बात करें तो इस स्कीम द्वारा Nifty200 Alpha 30 Index से रिलेटेड सिक्योरिटीज में कम से कम 95% और अधिकतम 100% निवेश किया जाएगा. जबकि डेट / मनी मार्केट विकल्पों जिसमें म्यूचुअल फंड यूनिट्स भी शामिल हैं, में मिनिमम 0% और मैक्सिमम 5% निवेश किया जाएगा.

NFO हो तो ऐसा, HSBC Multi Cap Fund फंड बना बाजार का उभरता सितारा, 1.5 साल पुरानी स्कीम ने दिया 85% रिटर्न

क्या होता है इंडेक्स फंड

इंडेक्स फंड भी इक्विटी म्यूचुअल फंड की कैटेगरी में आते हैं, जिनके जरिए किसी विशेष इंडेक्स के शेयरों में पैसे लगाए जाते हैं. हर इंडेक्स फंड शेयर मार्केट के किसी खास इंडेक्स को ट्रैक करता है. मसलन सेंसेक्स 30 या निफ्टी 50 या निफ्टी 200 इंडेक्स. इंडेक्स फंड उन इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करते हैं, जिनका वे ट्रैक करते हैं. इतना ही नहीं, यह निवेश उसी अनुपात में किया जाता है, जो उस इंडेक्स में हर कंपनी का होता है. यही वजह है कि किसी भी इंडेक्स फंड में उतार-चढ़ाव उससे संबंधित इंडेक्स के हिसाब से ही होते हैं. इंडेक्स को फॉलो करने के कारण ही इंडेक्स फंड को पैसिव फंड भी कहते हैं.

इंडेक्स को ट्रैक करने की वजह से इंडेक्स फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी संबंधित इंडेक्स के लगभग बराबर ही रहता है. जैसे मान लिया कि इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को ट्रैक करता है, तो उसका रिटर्न भी निफ्टी 50 के साथ ही साथ घटता या बढ़ता रहेगा. इंडेक्स फंड के जरिए इक्विटी में निवेश करने पर वह सभी टैक्स बेनिफिट मिलते हैं, जो इक्विटी फंड पर लागू हैं.

(नोट: हमने यहां नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी इंडेक्स का पुराना प्रदर्शन भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी रह सकता है.)

Tata Group New Fund Offer Nfo Mutual Fund