/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7DUfgKikfssivEnfqPzK.jpg)
NFO Alert : सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड हर फैक्टर (मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी, ग्रोथ) से टॉप 25 शेयरों का चुनाव करेगा. (Pixabay)
Sundaram Multi-Factor Fund : सुंदरम म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मल्टी-फैक्टर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करती है. यह न्यू फंड ऑफर 2 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड का उद्देश्य मल्टी-फैक्टर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के जरिए लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ देना है. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश से शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद इसके मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. वहीं इसमें 100 रुपये से SIP की जा सकती है.
किसके लिए बेहतर विकल्प
जो निवेशक लंबी अवधि में मुनाफा कमाना चाहते हैं.
जो इक्विटी और उससे जुड़े निवेश में दिलचस्पी रखते हैं.
जो मल्टी-फैक्टर मॉडल के आधार पर चुनी गई कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.
अगर आप एक ऐसे फंड की तलाश में हैं जो स्मार्ट तरीके से स्टॉक्स का चुनाव करता हो और लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न दे, तो यह फंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
यह फंड कैसे काम करता है?
यह फंड (New Fund Offer) कुछ तय नियमों के आधार पर काम करेगा. इसमें 5 प्रमुख निवेश फैक्टर्स होंगे:
क्वालिटी
ग्रोथ
मोमेंटम वाले शेयर
वैल्यू स्टॉक
कंपनी का साइज ध्यान में रखा जाएगा
फंड की डिटेल
फंड हाउस : सुदंरम म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन : 2 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI
इस फंड में निवेश के क्या हैं फायदे?
यह फंड सभी फैक्टर्स में डाइवर्सिफिकेशन देगा.
यह रणनीति हर तरह के मार्केट सिचुएशन में बेहतर और स्थिर रिटर्न देने के लिए बनाई गई है.
इसका लक्ष्य है कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न देना (रिस्क एडजस्टेड रिटर्न).
फंड द्वारा कहा निनवेश होगा आपका पैसा?
80% से 100% तक : इक्विटी और उनसे जुड़े विकल्पों में (जो मल्टी-फैक्टर मॉडल से चुने जाएंगे)
0% से 20% तक : फिक्स्ड इनकम और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में
0% से 20% तक : डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में
0% से 10% तक : REITs / InVITs (रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स)
फंड की क्या है रणनीति?
सुदंरम एएमसी के एमडी आनंद राधाकृष्णन ने कहा कि हम एक अच्छे फंड मैनेजर की सोच को नियमों में बदलकर उसे बार-बार लागू करने लायक बना रहे हैं, जिससे फंड का प्रदर्शन लगातार अच्छा रह सके.
स्टॉक कैसे चुने जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि हर फैक्टर (मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी, ग्रोथ) से टॉप 25 शेयरों को चुना जाएगा. कुल 250 सबसे बड़ी कंपनियों के अंदर से शेयर चुने जाएंगे. हर 3 महीने में पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस किया जाएगा, ताकि नियमों का पालन बना रहे और रिटर्न बेहतर हो.
फंड मैनेजमेंट टीम
इक्विटी पोर्शन : रोहित सेक्सरिया और भरत एस
फिक्स्ड इनकम : द्विजेन्द्र श्रीवास्तव और संदीप अग्रवाल
(नोट : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)