scorecardresearch

Nippon India Best Funds : निप्पॉन इंडिया के 5 बेस्ट फंड ने 1 लाख को बनाया 4 से 5 लाख, 32 से 39% तक रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

Nippon India Best Equity Schemes : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के 5 बेस्ट इक्विटी फंड्स ने पिछले 5 साल में 32% से 39% तक सालाना रिटर्न देकर निवेशकों की दौलत को 4 से 5 गुना तक कर दिया है.

Nippon India Best Equity Schemes : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के 5 बेस्ट इक्विटी फंड्स ने पिछले 5 साल में 32% से 39% तक सालाना रिटर्न देकर निवेशकों की दौलत को 4 से 5 गुना तक कर दिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Nippon India mutual funds, Nippon India best mutual funds, top Nippon India equity funds

Nippon India Best Funds: निप्पॉन इंडिया के बेस्ट 5 फंड्स ने 5 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)

Nippon India Mutual Fund : 5 Best Equity Schemes : देश के दिग्गज फंड हाउस में शामिल निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली टॉप 5 स्कीम ने 5 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इन 5 फंड्स में अगर किसी ने एकमुश्त निवेश किया होगा, तो 5 साल में उनकी रकम 4 से 5 गुना तक हो गई होगी. वहीं सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये पैसे लगाने वालों को भी करीब 25% से 35% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला है. आइए एक नजर डालते हैं निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड्स के पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस पर. 

1 लाख को 4 से 5 लाख बनाने वाले फंड

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड्स ने पिछले 5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इन फंड्स में किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू करीब 4 से 5 लाख रुपये हो चुकी है. साथ ही इन फंड्स ने एसआईपी पर भी बेहतरीन रिटर्न दिया है. हालांकि ईटीएफ में सीधे-सीधे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) का ऑप्शन मौजूद नहीं होता, लेकिन आप अपने डीमैट एकाउंट में स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल करके हर महीने SIP की तरह फिक्स अमाउंट इनवेस्ट कर सकते हैं. यहां ईटीएफ में एसआईपी रिटर्न इसी आधार पर दिए गए हैं.

Advertisment

Also read : SBI Nifty 50 ETF ने पूरे किए 10 साल, 2 लाख करोड़ से ज्यादा AUM वाली स्कीम का खर्च सिर्फ 0.04%, निवेशकों को कितना मिला मुनाफा

1. सीपीएसई ईटीएफ 

(CPSE ETF)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 39.15%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,21,694.25  (5.22 लाख)रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 14,31,185 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 35.66%

2. निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी पीएसयू बैंक BeES

(Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 37.45%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,90,595.68  (4.91 लाख) रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,71,109 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.59%

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की मनी मेकर स्कीम, 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये

3. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 36.61%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,75,786.87  (4.76 लाख) रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 11,55,515 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.57%

4. निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Multi Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 32.54%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,09,010.85  (4.09 लाख) रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 11,30,504 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.65%

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के कम रिस्क वाले NFO में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या सेविंग्स अकाउंट का विकल्प हो सकती है ये नई स्कीम

5. निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Power & Infra Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 32.38%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,06,548.05  (4.07 लाख) रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 11,83,004 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.56% 

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, AMFI)

हाई रिटर्न के साथ जुड़ा हाई रिस्क भी समझें 

निप्पॉन इंडिया के इन 5 बेस्ट फंड्स ने 5 साल में जोरदार रिटर्न भले ही दिए हों, लेकिन पूरी तरह बाजार में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड होने की वजह से इन्हें बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) वाले निवेश की रेटिंग मिली हुई है. साथ ही इनके पिछले प्रदर्शन के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं है. इसलिए निवेश से जुड़े फैसले अपनी रिस्क लेने की तैयारी और क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही करें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Top Performing Equity Funds Best Mutual Fund Schemes Best Mutual Funds Nippon India Mutual Fund