/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/10/best-mutual-fund-schemes-2025-07-10-17-02-08.jpg)
Mutual Funds Return : म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम ने सिर्फ 5 साल की अवधि में निवेशकों को एबसॉल्यूट 500 फीसदी या ज्यादा रिटर्न दिया. (Freepik)
Top 5 Mutual Funds for 5 Years Investment : क्या 5 साल में आपका पैसा किसी स्कीम में 5 गुना हो सकता है. यानी आप 1 लाख रुपये निवेश करें और आपको 5 साल बाद 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा मिल जाए. आखिर ऐसा किस तरह से संभव है. ऐसा तभी हो सकता है कि जब आप ऐसी स्कीम में निवेश करें, जहां कम से कम 35 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा हो. इस दर से रिटर्न पर 5 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 500 फीसदी (Return) हो सकता है. अब सवाल यह है कि आखिर इतना रिटर्न कहां मिल रहा है. ये संभव कर दिखाया है इक्विटी म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम ने, जहां 5 साल का रिटर्न 35 से 46 फीसदी सालाना (Best Mutual Funds) रहा है.
Quant Small Cap Fund
रेटिंग : 4 स्टार
5 साल में लम्प सम रिटर्न : 45.88% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,60,660 रुपये (6.60 लाख)
5 साल का SIP रिटर्न : 36.26% सालाना
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 7,00,000 रुपये
5 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 19,19,741 रुपये
एसेट्स : 28,205 करोड़ रुपये (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.66% (30 जून, 2025)
Nippon India Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल में लम्प सम रिटर्न : 38.40% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,07,786 रुपये (5.08 लाख)
5 साल का SIP रिटर्न : 32.28% सालाना
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 7,00,000 रुपये
5 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 17,26,862 रुपये
एसेट्स : 63,007 करोड़ रुपये (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2025)
Bandhan Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल में लम्प सम रिटर्न : 38% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,00,490 रुपये (5 लाख)
5 साल का SIP रिटर्न : 33.87% सालाना
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 7,00,000 रुपये
5 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 18,01,656 रुपये
एसेट्स : 11,744 करोड़ रुपये (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.39% (30 जून, 2025)
ICICI Prudential Infrastructure Fund
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल में लम्प सम रिटर्न : 37.82% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,97,235 (4.97 लाख)
5 साल का SIP रिटर्न : 34.63% सालाना
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 7,00,000 रुपये
5 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 18,38,333 रुपये
एसेट्स : 7,920 करोड़ रुपये (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.14% (30 जून, 2025)
Motilal Oswal Midcap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल में लम्प सम रिटर्न : 37.50% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,91,488 (4.91 लाख)
5 साल का SIP रिटर्न : 34.20% सालाना
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 7,00,000 रुपये
5 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 18,17,355 रुपये
एसेट्स : 30,401 करोड़ रुपये (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.68% (30 जून, 2025)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)