scorecardresearch

SIP New King : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड का 3 साल में पैसे डबल करने वाला प्‍लान, 3 साल पुरानी स्‍कीम निवेशकों के लिए बनी नई स्‍टार

SBI Nifty Next 50 Index Fund : म्‍यूचुअल फंड बाजार में ऐसी कुछ स्‍कीम हैं, जो लॉन्‍च के महज चंद महीनों में निवेशकों के बीच स्‍टार बन गई हैं. इन्‍हीं में एक स्‍कीम एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड है .

SBI Nifty Next 50 Index Fund : म्‍यूचुअल फंड बाजार में ऐसी कुछ स्‍कीम हैं, जो लॉन्‍च के महज चंद महीनों में निवेशकों के बीच स्‍टार बन गई हैं. इन्‍हीं में एक स्‍कीम एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड है .

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Mutual Fund, SIP New King, SIP Return, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड, SBI Nifty Next 50 Index Fund

SIP Return : एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड ने 3 साल में एसआईपी करने वालों को करीब 31 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. (Pixabay)

SBI Mutual Fund Top Scheme : म्‍यूचुअल फंड बाजार में ऐसी कुछ स्‍कीम हैं, जो लॉन्‍च के महज चंद महीनों में निवेशकों के बीच स्‍टार बन गई हैं. इन्‍हीं में एक स्‍कीम एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की है, जिसका नाम है एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड (SBI Nifty Next 50 Index Fund). इस फंड को लॉन्‍च हुए अभी 3 साल से कुछ अधिक समय हुए हैं और यह रिटर्न चाट पर छा गया है. इस फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 1 साल और 3 साल में अपने बेंचमार्क को टक्‍कर दिया है. यहां तक इसने 3 साल में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को डबल कर दिया है. वहीं एसआईपी करने पर भी निवेशकों को हाई रिटर्न मिला है.

SIP Magic : रिटर्न मशीन है ये म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, 100 रुपये रोज बचाकर एसआईपी करने वालों को बनाया 3 करोड़ का मालिक

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड

Advertisment

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड उन 50 कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट वैल्यू निफ्टी 50 कंपनियों के बाद सबसे अधिक है. ये कंपनियां हाई ग्रोथ पर फोकस करती हैं और इसलिए आम तौर पर बेहतर रिटर्न देती हैं. ये कंपनियां मार्केट कैप के लिहाज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 51वें से 100वें स्थान के बीच रैंक करती हैं. इसके अलावा, इन कंपनियों में भारतीय बाजार में लीडर बनने की क्षमता होती है और वे भविष्य में टॉप 50 में शामिल होने की क्षमता रखती हैं.  

LIC MF Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड के 5 चैंपियन, दे रहे हैं 35 से 47% सालाना रिटर्न, सभी में 200 रुपये से SIP शुरू

एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड का प्रदर्शन 

1 साल में रिटर्न :  70.29%
3 साल में रिटर्न : 22.01% सालाना
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 24.29% सालाना
लॉन्‍च के बाद से 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 2,08,100 रुपये 

बेंचमार्क Nifty Next 50 TRI का प्रदर्शन  

1 साल में रिटर्न :  71.83%
3 साल में रिटर्न : 23.07% सालाना

एशिनल बेंचमार्क BSE Sensex TRI का प्रदर्शन 

1 साल में रिटर्न :  29.48%
3 साल में रिटर्न : 13.98% सालाना

SIP रिटर्न

एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड ने 3 साल में एसआईपी करने वालों को करीब 31 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें 3 साल के दौरान मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने पर कुल वैल्‍यू 5.60 लाख रुपये हो गई. 

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 30.78%
मंथली SIP : 10,000 रुपये 
3 साल में कुल निवेश : 3,60,000 रुपये 
3 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 5,59,086 रुपये 

फंड के बारे में 

कुल AUM : 1422.58 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍ये : 0.32% (30 सितंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 19 मई, 2021 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 21.39% सालाना
कम से कम लम्‍प-सम निवेश: 5000 रुपये 
कम से कम SIP अमाउंट : 500 रुपये 

SIP in Midcap : इन 5 मिडकैप फंड ने 3 साल में डबल और 5 साल में 4 गुना किया पैसा, एसआईपी में दे रहे हैं 35 से 46% रिटर्न

टॉप होल्डिंग्‍स 

Vedanta
Hindustan Aero
Interglobe Aviation
Tata Power
Power Finance
REC
Divi's Lab
Indian Oil
Cholamandalam Investment
TVS Motor

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund SIP Return Mutual Fund