scorecardresearch

High Return : मिडकैप म्यूचुअल फंड के 5 टॉपर, निवेशकों का पैसा 5 साल में हुआ 3 से 4 गुना, SIP करने पर 39% तक रिटर्न

MidCap Mutual Funds : लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने के चलते मिडकैप कैटेगरी के प्रति निवेशकों का आकर्षण ज्‍यादा होता है. अगर आपके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल का है तो ये फंड बेहतर विकल्‍प हैं.

MidCap Mutual Funds : लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने के चलते मिडकैप कैटेगरी के प्रति निवेशकों का आकर्षण ज्‍यादा होता है. अगर आपके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल का है तो ये फंड बेहतर विकल्‍प हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LargeCap Mutual und, SIP Return, SIP Calculator, Franklin India Bluechip Fund, Franklin India Mutual Fund, Best LargeCap Fund, SIP, Lump Sum Investment, Wealth Creator Scheme, Return Machine Scheme, Long Term Investment, Oldest Mutual Fund, लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एसआईपी, एसआईपी रिटर्न

SIP Return : मिड कैप म्यूचुअल फंड रिस्क और रिटर्न का सही संयोजन हैं, जिनमें लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. (Freepik)

SIP in Best MidCap Mutual Funds :  मिडकैप म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. ये फंड में निवेशकों की 100 फीसदी तक रकम मार्केट कैप के लिहाज से मिडकैप कंपनियों में कर सकते हैं. मिड कैप म्यूचुअल फंड रिस्क और रिटर्न का सही संयोजन हैं. वैसे भी लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने के चलते मिडकैप कैटेगरी के प्रति निवेशकों का आकर्षण ज्‍यादा होता है. अगर आपके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल का है तो ये फंड बेहतर विकल्‍प हैं. बीते 5 सालों का रिटर्न ग्राफ देखें तो यह बात सही साबित होती है. 5 साल में कई मिडकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिनमें लम्‍प सम और एसआईपी का रिटर्न 27 फीसदी से 38 फीसदी के बीच रहा है. लम्‍प सम करने पर इनमें निवेशकों का पैसा 5 साल में 4 गुना तक बढ़ गया है.  

NFO : बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड, इस स्‍कीम की क्‍या है खासियत और किसे करना चाहिए निवेश

Advertisment

मिडकैप फंड हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि मैक्रो एन्वायरमेंट बेहतर रहने से मिडकैप स्टॉक में अच्छी तेजी आती है. जिसके चलते मिडकैप स्टॉक में निवेश करने वाले इक्विटी मिडकैप फंडों का रिटर्न बढ़ जाता है. मिड कैप म्यूचुअल फंड आमतौर पर लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं. इक्विटी फंड कैटेगरी से संबंधित होने के कारण, वे लार्ज-कैप म्यूचुअल फंडों की तुलना में थोड़े अधिक जोखिम भरे होते हैं, लेकिन अगर बाजार की स्थितियां अनुकूल होती हैं तो वे अक्सर लार्ज-कैप फंडों की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं. ये फंड पोर्टफोलियो में संतुलन प्रदान करते हैं.

SIP Topper : ये मिडकैप म्यूचुअल फंड 5 साल और 10 साल में बना नंबर 1, एसआईपी करने वालों को मिला हाइएस्ट रिटर्न

Quant Mid Cap Fund

5 साल का एनुअलाइज्‍ड लम्‍प सम रिटर्न : 32.69%
टोटल इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
5 साल में टोटल कॉर्पस : 4,11,330.55 रुपये  (4.11 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,11,330.55 रुपये  (3.11 लाख रुपये)

5 साल का एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न :  31.09%
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल SIP अमाउंट : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 12,87,093 रुपये

फंड का लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.74% सालाना
कुल AUM : 8891 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.59% (31 दिसंबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये 
मिनिमम SIP निवेश : 1000 रुपये 

Motilal Oswal Midcap Fund

5 साल का एनुअलाइज्‍ड लम्‍प सम रिटर्न : 30.74%
टोटल इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
5 साल में टोटल कॉर्पस : 3,81,982 रुपये  (3.82 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,11,330.55 रुपये  (2.82 लाख रुपये)

5 साल का एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न :  37.64%
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल SIP अमाउंट : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 14,99,817 रुपये

फंड का लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 25.10% सालाना
कुल AUM : 26,421 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.65% (31 दिसंबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम SIP निवेश : 500 रुपये 

SIP Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 2000 रु की एसआईपी को बनाया 4 करोड़, AUM के मामले में टॉप 3 में शामिल

Edelweiss Mid Cap Fund

5 साल का एनुअलाइज्‍ड लम्‍प सम रिटर्न : 29.32%
टोटल इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
5 साल में टोटल कॉर्पस : 3,61,683 रुपये  (3.62 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,11,330.55 रुपये  (2.62 लाख रुपये)

5 साल का एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न :  31.98%
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल SIP अमाउंट : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 13,14,298 रुपये

फंड का लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 22.89% सालाना
कुल AUM : 8666 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.39% (31 दिसंबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये 
मिनिमम SIP निवेश : 100 रुपये

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

5 साल का एनुअलाइज्‍ड लम्‍प सम रिटर्न : 27.57%
टोटल इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
5 साल में टोटल कॉर्पस : 3,37,864.67 रुपये  (3.38 लाख रुपये)
कुल फायदा : 2,37,864.67 रुपये  (2.38 लाख रुपये)

5 साल का एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न :  29.95%
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल SIP अमाउंट : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 12,52,960 रुपये

फंड का लॉन्‍च डेट : 30 जनवरी, 2018
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 20.03% सालाना
कुल AUM : 3,529 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.46% (31 दिसंबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 1000 रुपये 
मिनिमम SIP निवेश : 500 रुपये

SIP in Debt Funds vs FD : क्या डेट फंड में एसआईपी अच्‍छे से कर रही है काम, या 5 साल की एफडी ही बेहतर

PGIM India Midcap Opportunities Fund

5 साल का एनुअलाइज्‍ड लम्‍प सम रिटर्न : 27.54%
टोटल इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
5 साल में टोटल कॉर्पस : 3,37,467.58 रुपये  (3.37 लाख रुपये)
कुल फायदा : 2,37,467.58 रुपये  (2.37 लाख रुपये)

5 साल का एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न :  23.54%
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल SIP अमाउंट : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 10,75,340 रुपये

फंड का लॉन्‍च डेट : 2 दिसंबर, 2013
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 19.06% सालाना
कुल AUM : 11,285 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.46% (31 दिसंबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये 
मिनिमम SIP निवेश : 1000 रुपये

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च, फैक्‍ट शीट)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Midcap Stocks SIP Return Midcap Funds Midcap Mutual Funds