scorecardresearch

NPS अकाउंट में पैसे जमा करना अब और आसान, BHIM ऐप के जरिये कर पाएंगे भुगतान, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

NPS में BHIM App के जरिये किया गया पेमेंट एक ही वर्किंग डे में प्रोसेस हो जाएगा, जिससे आपके कंट्रीब्यूशन को बिना समय गंवाए सही ढंग से निवेश किया जा सकेगा.

NPS में BHIM App के जरिये किया गया पेमेंट एक ही वर्किंग डे में प्रोसेस हो जाएगा, जिससे आपके कंट्रीब्यूशन को बिना समय गंवाए सही ढंग से निवेश किया जा सकेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NPS, BHIM app, National Pension System, NPS contribution through BHIM app, BHIM app NPS payment, NPS BHIM app step-by-step process, एनपीएस, नेशनल पेंशन सिस्टम, एनपीएस में भीम ऐप से पेमेंट, भीम ऐप, भीम ऐप से एनपीएस में भुगतान

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कंट्रीब्यूशन करना अब और भी आसान हो गया है. (Image : Financial Express)

NPS contributions through BHIM App: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कंट्रीब्यूशन करना अब और भी आसान हो गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी, NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने अपने BHIM ऐप के जरिये NPS में कंट्रीब्यूशन की सुविधा शुरू कर दी है. BHIM ऐप के जरिये किया गया पेमेंट एक ही वर्किंग डे में प्रोसेस हो जाता है, जिससे आपके कंट्रीब्यूशन को बिना समय गंवाए सही ढंग से निवेश किया जा सकेगा. 

BHIM ऐप के जरिये NPS कंट्रीब्यूशन से होगी आसानी 

BHIM ऐप की यह सुविधा Bharat Connect के माध्यम से संचालित होती है, जो ग्राहकों के लिए एक सहज, सुरक्षित और आसान रिटायरमेंट सेविंग्स सॉल्यूशन मुहैया कराती है. BHIM ऐप के यूजर्स अब अपने NPS अकाउंट में बड़ी आसानी से भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर और कुछ बेसिक डिटेल्स देने होंगे. 

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के 7 स्टार्स का चमकदार प्रदर्शन, टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने 1 साल में दिया 59% तक रिटर्न

NPS में BHIM ऐप से ऐसे करें भुगतान

1. BHIM ऐप खोलकर होम स्क्रीन पर "रिचार्ज और बिल पे" सेक्शन में जाएं और "View All" पर क्लिक करें.

2. Other Categories में जाकर "NPS" विकल्प चुनें.

3. आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे:

   - पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) या 10 अंकों का मोबाइल नंबर

   - जन्म की तारीख (Date of Birth)

   - टियर (Tier 1 या Tier 2)

   - कंट्रीब्यूशन की रकम (Contribution Amount)

4. Terms and Conditions के चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद "Get Bill Details" पर टैप करें.

5. "Bill Info" पर जाकर NPS इनवेस्टमेंट और अमाउंट का डिटेल चेक करें.

6. भुगतान का तरीका (preferred payment mode) चुनने के बाद "Pay" पर टैप करके पेमेंट पूरा करें.

Also read : Bajaj Allianz Q2 Result: बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के नतीजों का एलान, IRNB में 34% इजाफा, ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 23% बढ़ा

फाइनेंशियल इनक्लूजन की दिशा में बड़ा कदम

NBSL के चीफ बिजनेस ऑफिसर, राहुल हांडा ने कहा, "BHIM पर NPS के जरिये पेमेंट की सुविधा फाइनेंशियल इनक्लूजन के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाती है. यह कदम लोगों को रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए प्रेरित करेगा और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायक होगा." NPCI भारत बिलपे लिमिटेड (NBBL) की CEO, नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, "हम BHIM ऐप के माध्यम से NPS में कंट्रीब्यूशन की सुविधा शुरू करके सभी नागरिकों के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं."

Also read : Children's Day: अपने बच्चों को दें आर्थिक समझदारी की सीख, इस बाल दिवस से करें शुरुआत

NPS की बढ़ती लोकप्रियता

देश में NPS की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है. सितंबर 2024 तक इसमें 38.25 लाख से अधिक रिटेल अकाउंट्स जुड़ चुके हैं. इस नयी सुविधा के शुरू होने पर अब और भी ज्यादा लोग NPS को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे और अपने रिटायरमेंट के लिए आमदनी का एक भरोसेमंद जरिया तैयार कर पाएंगे. NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) को 2024 में NPCI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य BHIM ऐप के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और देश भर में यूजर्स को पेमेंट का एक सुरक्षित और आसान अनुभव मुहैया कराना है.

Nps Upi Nps Account Nps Contributions