/financial-express-hindi/media/media_files/8dWcxgfAlZjmNY7YBvqp.jpg)
NPS : एक्टिव च्वॉइस एनपीएस निवेशक को 50 साल की उम्र तक अधिकतम 75% इक्विटी एलोकेशन की भी सुविधा देता है. (Pixabay)
National Pension System : सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेशकों के अलग अलग कैटेगरी को देखते हुए अलग अलग विकल्प दिया है. जैसे अगर आप बाजार का कुछ रिस्क ले सकते हैं तो आपके लिए एक्टिव च्वॉइस का विकल्प है. इसके बाद घटते रिस्क लेने की क्षमता को देखते हुए LC50 75, LC50 50 और LC50 25 के विकल्प हैं. एक्टिव च्वॉइस में जहां शुरूआती फेज में इक्विटी एक्सपोजर कॉर्पोरेट बॉन्ड और गवर्नमेंट बॉन्ड की तुलना में ज्यादा होता है, वहीं अन्य विकल्पों में इक्विटी के अलावा दूसरे विकल्पों का रेश्यो बढ़ता जाता है. इसलिए अगर आप कम उम्र से इस स्कीम से जुड़ते हैं तो इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर लेकर अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं.
कैसे काम करता है एक्टिव च्वॉइस
एक्टिव चॉइस फंड, एनपीएस निवेशक को उसकी पसंद के अनुसार कॉन्ट्रिब्यूशन अमाउंट निवेश करने की अनुमति देता है. एक्टिव च्वॉइस एनपीएस निवेशक को 50 साल की उम्र तक अधिकतम 75% इक्विटी एलोकेशन की भी सुविधा देता है. इसके बाद 60 साल की उम्र में इक्विटी एलोकेशन घटाकर 50 फीसदी कर दिया जाता है. बाकी 25 फीसदी रकम गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट बांड और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड में निवेश किया जा सकता है. हालांकि, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड में योगदान कुल कॉन्ट्रिब्यूशन अमाउंट के 5 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता.
किसके लिए है बेहतर विकल्प
फिलहाल एक्टिव च्वॉइस सब्सक्राइबर्स को यह विकल्प चुनने की अनुमति देता है कि उनका पैसा अलग अलग एसेट क्लास में कैसे निवेश किया जाए. यह उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर आधारित होता है. एनपीएस में एक्टिव च्वॉइस उन निवेशकों के लिए अधिक अच्छा विकल्प है, जो अपने एसेट एलोकेशन को एक्टिवली मैनेज करना चाहते हैं. जबकि एनपीएस में ऑटो च्वॉइस उन निवेशकों के लिए अधिक अच्छा विकल्प है, जो एसेट एलोकेशन का काम विशेषज्ञों पर छोड़ना चाहते हैं.
अगर एक्टिव च्वॉइस में 35 की उम्र तक जुड़ें
स्कीम : एक्टिव च्वॉइस - लाइफ साइकिल फंड
इक्विटी में इन्वेस्टमेंट : 75 फीसदी
गवर्नमेंट बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट : 25 फीसदी
एनपीएस ज्वॉइन करने की उम्र: 35 साल
सब्सक्राइबर सेक्टर : नॉन गवर्नमेंट
हर महीने NPS में निवेश: 15,000 रुपये
25 साल में कुल निवेश: 85,90,878 रुपए
निवेश में हर साल टॉप अप : 5%
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 12.02% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,74,01,686 रुपये (3.74 करोड़ रुपये)
एन्युटी प्लान में निवेश: 40 फीसदी
लम्प सम विद्ड्रॉल: 2,24,41,012 रुपये (2.24 करोड़)
पेंशन योग्य वेल्थ: 1,49,60,674 रुपए (1.50 करोड़)
एन्युटी रिटर्न: 8%
मंथली पेंशन: 99,738 रुपये (1 लाख रुपये)
35 की उम्र तक जुड़ने का क्या है फायदा
नॉन गवर्नमेंट सेक्टर में काम करने वाले सब्सक्राइबर्स की बात करें तो LC 75, LC 50 और LC 25 विकल्प लेने पर 35 साल की उम्र तक वालों को इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर मिलता है. यह एक्सपोजर 75 फीसदी तक हो सकता है. वहीं एक्टिव च्वॉइस में 50 की उम्र तक इक्विटी में 75 फीसदी एक्सपोजर मिलता है. इसलिए अगर आप 35 साल की उम्र तक इससे जुड़ जाते हैं तो निवेश की सही प्लानिंग कर रिटायरमेंट पर ज्यादा फायदा ले सकते हैं. हमने यहां 35 की उम्र को आधार बनाकर कैलकुलेशन किया है. अगर आप 35 साल की उम्र में 1 लाख सैलरी पा रहे हैं तो किस तरह से 60 की उम्र में रिटायर होने पर 1 लाख रुपये पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं.