/financial-express-hindi/media/media_files/8dWcxgfAlZjmNY7YBvqp.jpg)
NPS : नेशनल पेंशन सिस्टम एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. (Pixabay)
Best Pension Scheme : निजी कंपनी में काम करने वाले सुरेश जनवरी 2025 में 40 साल के होने वाले हैं. 60 साल की उम्र में उनका रिटायरमेंट है. अभी उनकी सैलरी करीब 1.25 लाख रुपये महीना है. लेकिन अब तक उन्होंने रिटायरमेंट के लिए कुछ भी प्लान नहीं किया है, जबकि उनके दोस्त कम उम्र से ही रिटायरमेंट को लेकर अलर्ट हो गए थे और इसके लिए निवेश शुरू कर दिया था. अब इन्हीं बातों को लेकर सुरेश को चिंता होने लगी है कि आखिर 20 साल बाद रेगुलर खर्च के लिए पैसे कहां से आएंगे.
NPS : दूर करेगा पेंशन की टेंशन
सुरेश ने जब किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से बात की तो पता चला कि आज से 20 साल जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसी हिसाब से खर्च भी बढ़ जाएंगे. इसलिए कम से कम उस दौरान भी रेगुलर 1 लाख रुपये मंथली इनकम की जरूरत तो होगी ही, ताकि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला फंड बचा रहे और बुनियादी जरूरतें पूरी हो पाएं. उसी फाइनेंशियल एडवाइजर ने उन्हें नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) में निवेश करने की सलाह दी. उसने बताया कि किस तरह से 20 साल का समय बेहतर प्लानिंग करने के लिए पर्याप्त है. यह भी कैलकुलेशन दिखाया कि कैसे 20 साल के दौरान प्लानिंग करके भी वह 1 लाख रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं, साथ ही कम से कम 1.50 करोड़ रुपये के फंड का भी.
NPS : क्या है ये पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. इसे पीएफआरडीए (PFRDA) अधिनियम 2013 के तहत पीएफआरडीए या पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा रेगुलेट किया जा रहा है. NPS के तहत निवेशकों की बचत को पेंशन फंड में जमा किया जाता है.
NPS में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. इसमें कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है.
NPS : 40 साल की उम्र में कैसे करें प्लानिंग
निवेश शुरू करने की उम्र: 40 साल
निवेश करने की अवधि : 20 साल (60 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 20,000 रुपये
हर एक साल बाद निवेश में टॉप अप : 10%
20 साल में आपका कुल निवेश: 1,37,46,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,22,90,815 रुपये (3.23 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 1,85,44,815 रुपये (1.85 करोड़ रुपये)
टोटल टैक्स सेविंग : 41,23,800 रुपये
अब पेंशन के लिए एन्युटी खरीदना होगा
पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 55%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्थ: 1,61,45,408 रुपए (1.62 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,61,45,407 रुपए (1.62 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 1,07,636 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)
इस स्ट्रेटेजी से निवेश करने पर आपको 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 1 लाख रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
(सोर्स: एसबीआई पेंशन फंड कैलकुलेटर)