scorecardresearch

NSE Fraud Alert: एनएसई ने निवेशकों को किया सावधान, NSE क्लियरिंग के नाम से भेजे जा रहे झूठे सर्कुलर से रहें सावधान

NSE Scam Alert : एनएसई ने निवेशकों और क्लियरिंग सदस्यों को NSE क्लियरिंग लिमिटेड के नाम से भेजे जा रहे नकली सर्कुलरों से सावधान रहने को कहा है.

NSE Scam Alert : एनएसई ने निवेशकों और क्लियरिंग सदस्यों को NSE क्लियरिंग लिमिटेड के नाम से भेजे जा रहे नकली सर्कुलरों से सावधान रहने को कहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NSE investor alert, fake NCL circulars, NSE Clearing warning, fake circular scam, एनएसई निवेशक चेतावनी, नकली सर्कुलर एनसीएल, एनएसई क्लियरिंग फर्जी सर्कुलर, निवेशकों के लिए एनएसई चेतावनी

NSE निवेशकों को नकली सर्कुलर के जरिये हो रहे फ्रॉड से सतर्क रहने को कहा है. (Image : Pixabay)

NSE Clearing Warning for Fake Circular Scam: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को नकली सर्कुलर के जरिये हो रहे फ्रॉड से सतर्क रहने को कहा है. एक्सचेंज ने हाल ही में इस बारे में गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें निवेशकों और क्लियरिंग सदस्यों को NSE क्लियरिंग लिमिटेड (NCL) के नाम से भेजे जा रहे नकली सर्कुलरों से सावधान रहने को कहा है. NSE की इस चेतावनी में बताया गया है कि हाल के दिनों में कुछ अन-वेरिफाइड कम्युनिकेशन, जिनमें NCL का लोगो और लेटरहेड इस्तेमाल किया गया है, निवेशकों को धोखा देने के उद्देश्य से फैलाए जा रहे हैं.  

नकली सर्कुलर से रहें सावधान

NSE ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कुछ लोग निवेशकों को ईमेल या पत्रों के माध्यम से उनके निवेश खातों को फ्रीज़ करने की धमकी देकर भुगतान की मांग कर रहे हैं. इन पत्रों में लिंक दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से निवेशकों से कहा जा रहा है कि वे अपने खाते को अनफ्रीज़ करने के लिए भुगतान करें. यह पूरी प्रक्रिया धोखाधड़ी की नीयत से की जा रही है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund Investment: मोमेंटम इंडेक्स फंड्स की भीड़ में कैसे करें सही स्कीम का चुनाव, आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन?

NCL के नाम से मिलने वाली सूचनाओं को वेरिफाई करें

NSE ने निवेशकों और क्लियरिंग सदस्यों को सर्कुलर जारी करके सलाह दी है कि वे उनके नाम से भेजी जा रही किसी भी जानकारी पर फौरन और आंख मूंदकर भरोसा न करें. NSE क्लियरिंग लिमिटेड (NCL) की तरफ से जारी होने वाली हर आधिकारिक सूचना को सिर्फ उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रकाशित किया जाता है. किसी भी दूसरे स्रोत से प्राप्त कोई भी जानकारी तब तक मान्य नहीं मानी जानी चाहिए जब तक उसकी सच्चाई की जांच एनएसई की वेबसाइट से न कर ली जाए.

Also read : Income Tax : 1.5 लाख रुपये बचाने का आज आखिरी मौका, चूक गए तो होगा बड़ा नुकसान

क्या हैं नकली सर्कुलर के खतरे?

  • आधिकारिक सूचना होने का झांसा: इन सर्कुलरों में NCL का लोगो और लेटरहेड इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे ये असली जैसे दिखते हैं.
  • धोखाधड़ी का जोखिम: इन नकली सर्कुलरों का मुख्य उद्देश्य निवेशकों से पैसे ठगना होता है.
  • गुमराह करने वाली जानकारी: ये सर्कुलर निवेशकों को फर्जी लिंक के माध्यम से भुगतान करने के लिए गुमराह कर सकते हैं.

Also read : Gold Buying: फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने का है इरादा? ज्वैलरी शॉप के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं खरीदारी

NSE की निवेशकों को सलाह

एनएसई ने निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे इन नकली सर्कुलरों पर कोई प्रतिक्रिया न दें और किसी भी संदेहजनक पत्र या ईमेल के मामले में तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें. इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी हमेशा नेशनल सिक्योरिटीज क्लियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. NSE Clearing Limited, जिसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज क्लियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCCL) के नाम से जाना जाता था, NSE की एक सहायक कंपनी है. यह भारत का पहला क्लियरिंग कॉरपोरेशन था, जिसने सेटलमेंट गारंटी की शुरुआत की थी. इसे SEBI द्वारा QCCP के रूप में मान्यता प्राप्त है. निवेशकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. किसी भी कम्युनिकेशन को तब तक वेरिफाइड न मानें, जब तक कि NCL की आधिकारिक वेबसाइट से उसकी तस्दीक न हो जाए.

Online Fraud Nse Investment