scorecardresearch

NSE की निवेशकों को चेतावनी ! इस फ्रॉड वेबसाइट से रहें सावधान, वरना होगा भारी नुकसान

NSE Investor Alert: शेयर बाजार में निवेश करने पर अगर कोई "गारंटीड रिटर्न" दिलाने का दावा करे, तो सतर्क हो जाइए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को ऐसे दावों से दूर रहने की चेतावनी दी है.

NSE Investor Alert: शेयर बाजार में निवेश करने पर अगर कोई "गारंटीड रिटर्न" दिलाने का दावा करे, तो सतर्क हो जाइए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को ऐसे दावों से दूर रहने की चेतावनी दी है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
SEBI vs SCAM, investor fraud protection tips, NSE investor awareness campaign, financial scam alert India, how to avoid trading frauds, सेबी निवेशक सलाह, निवेश में धोखाधड़ी से बचाव

NSE Investor Alert: एनएसई ने निवेशकों को किया अलर्ट, गारंटीड रिटर्न का लालच पड़ सकता है भारी. (AI Generated Image)

NSE Investor Alert: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर कोई ऐसा दावा करता नजर आए कि वे आपको "गारंटीड रिटर्न" दिला सकते हैं, तो सावधान हो जाइए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को ऐसे दावे करने वाले लोगों और स्कीमों से दूर रहने की हिदायत दी है. NSE ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज़ जारी करके बताया है कि रिच वेल्थ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Rich Wealth Securities Private Limited) के नाम से लोगों को ऐसे ही गारंटीड रिटर्न का झांसा देकर गुमराह किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है.

इस वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज से हो रही धोखाधड़ी

NSE की प्रेस रिलीज के मुताबिक richwealth.in नाम की वेबसाइट, उनके फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये निवेशकों को गलत दावे करके आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. यही नहीं, ये लोग मोबाइल नंबर 9913121121 के ज़रिए भी लोगों से संपर्क कर रहे हैं और शेयर बाज़ार में निवेश पर गारंटीड रिटर्न और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज़ देने का दावा कर रहे हैं.

Advertisment

लेकिन NSE का कहना है कि इस नाम की कोई कंपनी न NSE की सदस्य है और न ही किसी रजिस्टर्ड सदस्य की अधिकृत एजेंट. इसलिए इसकी किसी भी स्कीम या प्रोडक्ट पर भरोसा करना आपकी जमापूंजी को जोखिम में डाल सकता है.

Also read : Low Cost Funds: निवेश के लिए सबसे सस्ते 5 स्मॉल कैप फंड, 5 साल में 5 गुना तक हो गया एकमुश्त निवेश

शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न की कोई जगह नहीं

NSE ने साफ कहा है कि शेयर बाजार में किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा गारंटीड रिटर्न देने का दावा करना कानूनन गलत है. ऐसे दावे पूरी तरह फर्जी होते हैं और इनसे दूर रहन में ही समझदारी है. अगर कोई भी निवेशक ऐसे झांसे में आता है, तो नुकसान होने पर उसे NSE की ओर से मिलने वाला कोई संरक्षण या शिकायत दूर करने की सुविधा का लाभ भी नहीं मिलेगा.

Also read : हाई रिटर्न, कम खर्च और रेटिंग 5 स्टार, इन 10 इक्विटी फंड्स ने 5 साल में दिया 38% तक एनुअल रिटर्न

कैसे करें असली ब्रोकर्स की पहचान

अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो NSE की वेबसाइट पर जाकर "Know/Locate your Stock Broker" टूल की मदद से यह जांच सकते हैं कि संबंधित व्यक्ति या संस्था वाकई में रजिस्टर्ड है या नहीं. NSE की वेबसाइट पर उन सभी बैंक खातों की जानकारी भी दी गई है, जो ट्रेडिंग में निवेशक के पैसे को लेने या लौटाने के लिए वैध रूप से मान्यता प्राप्त हैं.

Also read : New Income Tax Rules 2025: आपके ITR की हो सकती है जांच, अगर TDS क्लेम में मिली ये कमी…

गलत स्कीम में फंसे तो नहीं मिलेगी मदद

NSE ने निवेशकों को यह भी याद दिलाया है कि अगर वे ऐसी किसी गैरकानूनी स्कीम में पैसा लगाते हैं, तो उन्हें निवेशकों को मिलने वाले संरक्षण, विवाद समाधान या शिकायत निवारण जैसी किसी सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पाएगा. यानी अगर नुकसान हुआ, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी ही होगी.

Also read : ITR Forms: रिटर्न फाइलिंग से पहले समझ लें आपके लिए क्या है सही, ITR-1 से लेकर ITR-7 तक हर फॉर्म की जानकारी

सावधान रहें, लालच में न फंसे

NSE की सलाह बिलकुल साफ है—लालच में न आएं, सोच-समझकर निवेश करें और हमेशा रजिस्टर्ड और ऑथराइज्ड मेंबर्स या एजेंट्स के माध्यम से ही शेयर बाजार में लेन-देन करें. आप NSE की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनी और हिदायतों को भी चेक कर सकते हैं.

Online Fraud Fraudulent Transactions Stock Investment Alert Investment Nse