scorecardresearch

वन टाइम 10 लाख निवेश से हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, बनाएं 20 साल का SWP रिटर्न चार्ट

SWP निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह रिटायरमेंट या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा.

SWP निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह रिटायरमेंट या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
swp, swp withdrawal, Early Retirement Planning, mutual fund investment, sip, lump sum

Early Retirement Planning : बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग समय से पहले रिटायरमेंट विकल्प लेने में मदद कर रही है. (AI Image)

SWP Calculator  : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. भारत के युवा आज इस दिशा में तेजी से सोच रहे हैं. बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर जागरूकता इसमें मदद कर रही हैं. तो भारत जैसे देश में यह सपना कैसे पूरा हो सकता है.

NPS अकाउंट 5 साल के लिए करें एक्सटेंड, 88% बढ़ सकती है पेंशन, एकमुश्‍त फंड भी होगा डबल, ये है कैलकुलेशन

Advertisment

पहले तैयार करें बिग कॉर्पस 

बड़ा कॉर्पस बनाने के लिए इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की मजबूत रिटर्न देने वाली स्‍कीम चुन सकते हैं. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 10 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 1,08,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

Mutual Funds Portfolio: बाजार में 10 लाख रुपये करना है निवेश, 5 म्यूचुअल फंड कैटेगरी के साथ बनाएं पोर्टफोलियो

लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट :  10,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 21 साल
21 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
21 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,08,00,000 रुपये 

एक बार जब आपके पास बड़ा फंड तैयार हो जाए, फिर सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP Investment) का विकल्प चुन सकते हैं. 

Corporate Bond : फ्रैंकलिन इंडिया के डेट फंड ने किया कमाल, 10 हजार की SIP से बना दिया करोड़पति

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,08,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,85,00,0000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 12,202 रुपये 
आपके निवेश पर रिटर्न : 77,12,202 रुपये 

LIC म्यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 3, 5 और 10 साल में दिया सबसे अधिक रिटर्न, 7 गुना बढ़ाई दौलत

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटभ्कि स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Retirement Planning Swp