scorecardresearch

Paytm ने लॉन्च किया हाइड पेमेंट फीचर, कैसे काम करती है ये नई सुविधा और क्या होगा फायदा

Paytm ‘Hide Payment’ feature: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) ने एक नया और प्राइवेसी से जुड़ा फीचर ‘हाइड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है.

Paytm ‘Hide Payment’ feature: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) ने एक नया और प्राइवेसी से जुड़ा फीचर ‘हाइड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Paytm hide payment feature, how to hide transaction on Paytm, Paytm privacy feature

Paytm ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. (File Photo : Reuters)

Paytm ‘Hide Payment’ feature: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) ने एक नया और प्राइवेसी से जुड़ा फीचर ‘हाइड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपने चुने हुए ट्रांजैक्शन को पेमेंट हिस्ट्री से छिपा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस दिखा भी सकते हैं. इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो अपने कुछ पर्सनल या सरप्राइज पेमेंट्स को दूसरों के सामने उजागर नहीं करना चाहते. 

क्या है ‘Hide Payment’ फीचर?

पेटीएम का नया ‘Hide Payment’ फीचर यूजर को यह सुविधा देता है कि वह अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में से कुछ पेमेंट्स को हाइड (छुपा) कर सके. ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी कुछ खास खरीदारी या खर्चों को निजी रखना चाहते हैं.

Advertisment

Also read : दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर लगेंगे कैमरे, 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को नहीं मिलेगा तेल: रिपोर्ट

इस फीचर से क्या होंगे फायदे?

  • सरप्राइज गिफ्ट को छुपाकर रखा जा सकता है.

  • पर्सनल खर्च या जरूरी दवाइयों की खरीदारी को गोपनीय रखा जा सकता है.

  • आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.

  • सिक्योरिटी और प्राइवेसी बनी रहेगी.

Also read : Apprenticeship : इंश्योरेंस सेक्टर में करियर शुरू करने का मौका, भारती AXA लाइफ भर्ती करेगी 600 नए अप्रेंटिस

कैसे छुपाएं कोई ट्रांजैक्शन?

  1. Paytm ऐप खोलें और "Balance & History" सेक्शन में जाएं.

  2. जिस लेदेन को छुपाना है उस ट्रांजैक्शन पर बाएं की ओर स्वाइप करें.

  3. "Hide" ऑप्शन पर टैप करें.

  4. "Yes" सेलेक्ट करके कन्फर्म करें.

  5. अब वो ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री में नहीं दिखेगा.

Also read : PF Big Updates: पीएफ अकाउंट से जुड़े 7 बड़े अपडेट, इन बदलावों से कर्मचारियों को कैसे होगा फायदा

कैसे वापस लाएं हाइड किया गया ट्रांजैक्शन?

  1. Paytm ऐप खोलें > "Balance & History" में जाएं

  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करके > "View Hidden Payments" को सेलेक्ट करें

  3. अपने PIN या फिंगरप्रिंट से वेरिफाई करें

  4. छिपे हुए ट्रांजैक्शन पर बाएं स्वाइप करें

  5. "Unhide" पर टैप करें

  6. अब आपका छिपा हुआ ट्रांजैक्शन दोबारा आपकी हिस्ट्री में दिखने लगेगा.

Also read : ITR Filing : नया ITR-U फॉर्म जारी, CBDT के इस कदम का क्या है मकसद, किनको होगा फायदा

ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) का यह नया  ‘हाइड पेमेंट’ (Hide Payment) फीचर न सिर्फ प्राइवेसी के लिहाज से काम का है, बल्कि इससे ऑनलाइन सेफ्टी को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस फीचर ‘हाइड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है. इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा, जो अपने निजी खर्चों के बारे में गोपनीयता बरतना पसंद करते हैं.

Digital Payments Digital Payment Paytm