/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/L4snJvNqW21tKkAUtkk0.jpg)
Personal Loan Approval Tips : पर्सनल लोन पास कराना है, तो कुछ अहम बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. (AI Generated)
Personal Loan Approval Tips : कई बार अचानक जरूरत पड़ने पर लोगों को पर्सनल लोन लेना पड़ता है. शादी-ब्याह से लेकर मेडिकल इमरजेंसी या घर की छोटी-बड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग बैंक या फिनटेक से पर्सनल लोन लेते हैं. लेकिन कई बार छोटी-सी गलती या तैयारी की कमी के कारण पर्सनल लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है. इसका असर न सिर्फ आपकी प्लानिंग पर पड़ता है बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी बिगड़ सकता है. अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो आपका लोन एप्लिकेशन आसानी से पास हो सकता है.
1. इनकम और नौकरी
पर्सनल लोन की मंजूरी के लिए सबसे अहम बात होती है आपकी इनकम और नौकरी की स्टेबिलिटी. बैंक यह देखना चाहता है कि आपके पास लोन की EMI यानी किस्तें समय पर चुकाने के लिए रेगुलर इनकम का जरिया है या नहीं. आपकी इनकम जितनी अधिक और स्टेबल होगी, लोन मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. नौकरीपेशा लोगों को कम से कम 1-2 साल तक एक ही कंपनी में काम करने पर फायदा मिलता है, वहीं बिजनेस करने वालों से इनकम के सबूत के तौर पर टैक्स रिटर्न मांगा जाता है.
2. क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री
क्रेडिट स्कोर आपकी लोन एलिजिबिलिटी का सीधा पैमाना है. अगर आपका स्कोर 750 या उससे ऊपर है तो लोन पास होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. समय पर किस्त भरना, क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना और ज्यादा लोन एप्लिकेशन न डालना आपके स्कोर को मजबूत रखता है. अगर स्कोर कम है तो पहले उसे सुधारना ही बेहतर है.
Also read : Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड ने 5 साल में 20 से 25% तक दिया रिटर्न, कौन सी स्कीम रही सबसे आगे
3. मौजूदा कर्ज और EMI का बोझ
बैंक यह भी जांचता है कि आपकी इनकम का कितना हिस्सा पहले से ही लोन और EMI चुकाने में जा रहा है. अगर आपकी आधी सैलरी पहले से ही लोन की किस्तों में जा रही है तो नया लोन पास होना मुश्किल हो सकता है. कोशिश करें कि पुराना कर्ज समय से चुकाएं या कर्ज को कंसॉलिडेट करें, इससे आपकी नई लोन लेने की एलिजिबिलिटी बढ़ेगी.
4. उम्र और लोन भरने की क्षमता
लोन मंजूरी में उम्र भी अहम होती है. 21 से 60 साल तक के लोगों को आमतौर पर लोन आसानी से मिल जाता है. युवा लोगों के पास कमाई करने के लिए ज्यादा साल बचे होने की वजह से बैंक उन्हें लोन देना ज्यादा सुरक्षित मानता है. हालांकि बहुत छोटी उम्र में, बिना फाइनेंशियल हिस्ट्री के लोन लेना मुश्किल हो सकता है.
Also read : SCSS क्यों है सीनियर सिटिजन्स के लिए बेस्ट स्कीम, इंटरेस्ट रेट से लेकर टैक्स बेनिफिट तक हर जरूरी जानकारी
5. एंप्लॉयर का प्रोफाइल
आप किस कंपनी में काम करते हैं, इसका असर भी आपके लोन एप्लिकेशन के पास होने पर पड़ता है. बड़ी और मजबूत वित्तीय हालत वाली कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों को बैंक ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं. इसके अलावा प्रोफेशनल डिग्री और रेगुलेटेड सेक्टर में काम करने वालों को भी लोन लेने में आसानी होती है.
पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी है कि आप अपनी आय, क्रेडिट स्कोर, EMI बोझ और नौकरी की स्थिरता पर पहले से ध्यान दें. थोड़ी-सी समझदारी और तैयारी से न सिर्फ आपका एप्लिकेशन मंजूर होगा बल्कि बेहतर ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.