/financial-express-hindi/media/media_files/HEldBY9pO93uzrB7HPLa.jpg)
PM Internship Scheme (PMIS) में आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर कर दी गई है. (Image : Pixabay)
PM Internship Scheme (PMIS) : Last date to enroll, Who can Apply: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भारत सरकार की एक पहल है जो देश की टॉप 500 कंपनियों में नौजवानओं को इंटर्नशिप का मौका मुहैया कराती है. इस स्कीम से नौजवानों को भारत की प्रमुख कंपनियों के साथ काम करके अनुभव हासिल करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपनी क्षमता में सुधार कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने पर व्यावहारिक अनुभव के अलावा प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट बनाने का मौका भी मिलता है. हालांकि इस इंटर्नशिप से रोजगार की गारंटी तो नहीं मिलती, लेकिन रोजगार के मौके हासिल करने की क्षमता में इजाफा जरूर हो सकता है. PM Internship वेबसाइट के अनुसार इस स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दी गई है.
PM इंटर्नशिप स्कीम से जुड़ने के फायदे
- एकमुश्त सहायता : इंटर्नशिप के दौरान 6,000 रुपये की एक बार की सहायता और बीमा कवर.
- बीमा कवर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा भी मिलेगी.
किन क्षेत्रों में मिलेंगे इंटर्नशिप के मौके?
उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे, जैसे:
- IT और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, तेल और गैस, फार्मा, एफएमसीजी, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल्स, मीडिया, शिक्षा, खेती और संबंधित क्षेत्र, कंसल्टिंग सेवाएं, हेल्थकेयर वगैरह
क्या इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक मदद भी मिलेगी?
- मासिक भत्ता: इंटर्नशिप की पूरी अवधि (12 महीने) के लिए हर इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता मिलेगा:
- कंपनी द्वारा हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे, जो उपस्थिति और कंपनी की नीतियों पर निर्भर करेगा.
- 4,500 रुपये सरकार द्वारा सीधे उम्मीदवार के आधार-लिंक्ड बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
- 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान: इंटर्नशिप शुरू होने के बाद, भारत सरकार एकमुश्त सहायता के रूप में 6,000 रुपये भी देगी.
- बीमा कवरेज: हर इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर मिलेगा, जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. कंपनी द्वारा भी अतिरिक्त बीमा कवर दिया जा सकता है.
- बीमा कवरेज इंटर्नशिप इंटर्नशिप समाप्त होने के साथ ही बंद हो जाएगा.
कौन आवेदन कर सकता है?
PM Internship Scheme में एप्लीकेशन भरने के लिए :
- भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उम्र 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तारीख तक).
- उम्मीदवार फुल-टाइम नौकरी या पढ़ाई से जुड़ा नहीं होना चाहिए
- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार के पास SSC, HSC या इसके समकक्ष, ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma) होनी चाहिए.