/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/08/0Fwf5K43WBiG6i279S9c.jpg)
‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : क्या सरकार ने 'पीएम करदाता कल्याण योजना' शुरू की है? (Image : Pixabay)
‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर वायरल हुई कि सरकार ने टैक्स चुकाने वाले ईमानदार नागरिकों को रिवॉर्ड देने के लिए 'पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है. इस योजना में टैक्सपेयर्स को ट्रैवल डिस्काउंट, "कर माइल्स" और फ्री इंटरनेट डेटा जैसे फायदे देने की बात कही गई. लेकिन अब सरकार ने इस दावे को फेक बताया है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना सरकार द्वारा शुरू नहीं की गई है.
फर्जी खबर के पीछे का सच क्या है?
'PM करदाता कल्याण योजना' नामक स्कीम को लेकर सबसे पहले रिपोर्ट किया गया कि यह योजना ईमानदार टैक्सपेयर्स को इनाम देने के लिए शुरू की गई है. एक ऑनलाइन पोर्टल ने दावा किया कि यह स्कीम टैक्सपेयर्स को रिवॉर्ड करने के लिए सरकार की नई पहल है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्कीम के तहत करदाताओं को विशेष लाभ जैसे ट्रैवल ऑफर, डिजिटल डेटा और पॉइंट्स सिस्टम मिलेगा. लेकिन PIB के आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से स्पष्ट किया गया कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. PIB Fact Check ने कहा कि सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है और 'पीएम करदाता कल्याण योजना' जैसी कोई स्कीम अस्तित्व में नहीं है.
An article by Buland India claims that the Government of India is offering rewards to honest taxpayers like travel discounts, Kar Miles and free internet data under a new scheme called "PM Kardata Kalyan Yojana"#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 5, 2025
❌This claim is #Fake
▶️There is NO such scheme as… pic.twitter.com/Ec74HhnYrb
सतर्क रहना जरूरी
इस तरह की फेक खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें सरकार के नाम पर स्कीमें बनाई जाती हैं ताकि लोग उन्हें शेयर करें या फर्जी वेबसाइट्स पर क्लिक करें. कई बार ऐसे फेक स्कीम्स के जरिए यूज़र्स से निजी जानकारी भी मांगी जाती है. इसलिए जरूरी है कि लोग किसी भी योजना या स्कीम की सच्चाई जानने के लिए केवल भरोसेमंद और आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें.
सरकार देती है असली योजनाओं की जानकारी
सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लाती है. लेकिन ऐसी सभी योजनाएं प्रेस रिलीज़, समाचार माध्यमों और आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिये सार्वजनिक रूप से घोषित की जाती हैं. कोई भी नई योजना बिना आधिकारिक घोषणा के सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर अचानक से सामने नहीं आती.
अफवाहों से बचें
'पीएम करदाता कल्याण योजना' के नाम पर जो खबरें सामने आई हैं, वे पूरी तरह से फर्जी हैं. PIB ने इस दावे को गलत और भ्रामक बताया है. टैक्सपेयर्स को चाहिए कि वे किसी भी स्कीम पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और हमेशा सच्चाई जांचने के बाद ही किसी खबर को आगे शेयर करें.