scorecardresearch

Fact Check : टैक्सपेयर्स को इनाम देने के लिए सरकार ने शुरू की 'पीएम करदाता कल्याण योजना'? क्या है इस खबर का सच

‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : हाल ही में यह खबर वायरल हुई कि सरकार ने टैक्स चुकाने वाले ईमानदार नागरिकों को रिवॉर्ड देने के लिए 'पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है. क्या वाकई ऐसी कोई योजना शुरू हुई है?

‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : हाल ही में यह खबर वायरल हुई कि सरकार ने टैक्स चुकाने वाले ईमानदार नागरिकों को रिवॉर्ड देने के लिए 'पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है. क्या वाकई ऐसी कोई योजना शुरू हुई है?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kardata Kalyan Yojana, fake news

‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : क्या सरकार ने 'पीएम करदाता कल्याण योजना' शुरू की है? (Image : Pixabay)

‘PM Kardata Kalyan Yojana’ Fact Check : हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर वायरल हुई कि सरकार ने टैक्स चुकाने वाले ईमानदार नागरिकों को रिवॉर्ड देने के लिए 'पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है. इस योजना में टैक्सपेयर्स को ट्रैवल डिस्काउंट, "कर माइल्स" और फ्री इंटरनेट डेटा जैसे फायदे देने की बात कही गई. लेकिन अब सरकार ने इस दावे को फेक बताया है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना सरकार द्वारा शुरू नहीं की गई है.

फर्जी खबर के पीछे का सच क्या है?

'PM करदाता कल्याण योजना' नामक स्कीम को लेकर सबसे पहले रिपोर्ट किया गया कि यह योजना ईमानदार टैक्सपेयर्स को इनाम देने के लिए शुरू की गई है. एक ऑनलाइन पोर्टल ने दावा किया कि यह स्कीम टैक्सपेयर्स को रिवॉर्ड करने के लिए सरकार की नई पहल है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्कीम के तहत करदाताओं को विशेष लाभ जैसे ट्रैवल ऑफर, डिजिटल डेटा और पॉइंट्स सिस्टम मिलेगा. लेकिन PIB के आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से स्पष्ट किया गया कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. PIB Fact Check ने कहा कि सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है और 'पीएम करदाता कल्याण योजना' जैसी कोई स्कीम अस्तित्व में नहीं है.

Advertisment

Also read : Best Return : एक साल में बेंचमार्क से 10 गुना मुनाफा देने वाली स्कीम, कोई और लार्ज कैप फंड टक्कर में नहीं, क्या है मुनाफे का राज?

सतर्क रहना जरूरी

इस तरह की फेक खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें सरकार के नाम पर स्कीमें बनाई जाती हैं ताकि लोग उन्हें शेयर करें या फर्जी वेबसाइट्स पर क्लिक करें. कई बार ऐसे फेक स्कीम्स के जरिए यूज़र्स से निजी जानकारी भी मांगी जाती है. इसलिए जरूरी है कि लोग किसी भी योजना या स्कीम की सच्चाई जानने के लिए केवल भरोसेमंद और आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें.

Also read : SBI Multicap Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की ये स्कीम रही 1 साल की कैटेगरी टॉपर, किन शेयर्स और सेक्टर्स में किया है निवेश

सरकार देती है असली योजनाओं की जानकारी

सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लाती है. लेकिन ऐसी सभी योजनाएं प्रेस रिलीज़, समाचार माध्यमों और आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिये सार्वजनिक रूप से घोषित की जाती हैं. कोई भी नई योजना बिना आधिकारिक घोषणा के सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर अचानक से सामने नहीं आती.

Also read : ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें, उससे पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

अफवाहों से बचें

'पीएम करदाता कल्याण योजना' के नाम पर जो खबरें सामने आई हैं, वे पूरी तरह से फर्जी हैं. PIB ने इस दावे को गलत और भ्रामक बताया है. टैक्सपेयर्स को चाहिए कि वे किसी भी स्कीम पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और हमेशा सच्चाई जांचने के बाद ही किसी खबर को आगे शेयर करें.

Taxpayers Income Tax