/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/19/pm-kisan-20th-installment-16-2025-07-19-10-06-46.jpg)
PM Kisan : जिन किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त के पैसे अब तक नहीं मिले हैं, उन्हें क्या करना चाहिए? (AI Generated Image)
PM Kisan 20th instalment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त जारी की. इस किस्त के तहत करोड़ों एलिजिबल किसानों के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए. हालांकि कई किसानों को यह रकम अब तक नहीं मिली है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो इसके पीछे कुछ खास वजहें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि क्या कारण हो सकते हैं और आप अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के 2000 रुपये क्यों अटक सकते हैं
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत जिन किसानों की किस्त अटक गई है, उनके मामलों को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ऐसी 'संदिग्ध श्रेणी' (suspected cases) में रखा है, जिनके एलिजिबल न होने का शक है. वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार इस कैटेगरी में आने वाले मामलों में जांच की जा रही है. पीएम किसान योजना में एलिजिबल न होने की कुछ आम वजहें इस प्रकार हैं:
1. जमीन का स्वामित्व: अगर किसान ने 1 फरवरी 2019 के बाद कृषि भूमि खरीदी है, तो वह इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं है. ऐसे मामलों में किस्त रोक दी जाती है.
2. एक ही परिवार के कई सदस्य लाभार्थी: अगर एक ही परिवार से पति-पत्नी या बच्चे सभी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो सरकार इसे नियमों का उल्लंघन मानती है. ऐसे मामलों में वेरिफिकेशन तक भुगतान अटका रह सकता है.
3. गलत या डुप्लिकेट जानकारी: आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स या जमीन रिकॉर्ड में गलती या दोहराव भी किस्त अटकने का कारण बन सकता है.
4. eKYC न कराया हो: सरकार ने eKYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है, तो किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
कैसे चेक करें अपना स्टेटस
अगर आपको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं, तो आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि भुगतान क्यों अटका है. इसके लिए सरकार ने तीन आसान माध्यम दिए हैं:
PM Kisan वेबसाइट पर 'Know Your Status (KYS)' ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
PM-Kisan मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और अपना स्टेटस चेक करें.
'किसान ई-मित्र' चैटबॉट के जरिए स्टेटस जानें.
इन सभी माध्यमों पर आपको अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर जानकारी मिल जाएगी.
क्या है पीएम किसान योजना?
PM-Kisan योजना केंद्र सरकार की एक पूरी तरह से फंडेड स्कीम है, जिसके तहत एलिजिबल किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम साल में तीन बार—हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
कौन नहीं है इस योजना के लिए एलिजिबल?
कुछ विशेष कैटेगरी के लोग इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इनमें शामिल हैं:
संस्थागत जमीन के मालिक (Institutional land holders)
मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष
केंद्र/राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी (ग्रुप D को छोड़कर)
10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाले रिटायर्ड लोग
पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स भर चुके व्यक्ति
अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की रकम नहीं आई है, तो घबराएं नहीं. पहले कारण समझें, फिर स्टेटस चेक करें और ज़रूरत पड़ने पर कृषि विभाग के किसी नजदीकी दफ्तर से संपर्क करें. अपने eKYC और दस्तावेजों को सही रखें, ताकि आपको इस योजना का फायदा मिलता रहे.