/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/15/modi-independence-day-2025-pti-2025-08-15-10-42-31.jpg)
PM Modi Independence Day Speech 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को दिवाली गिफ्ट देने का एलान स्वतंत्रता दिवस पर ही कर दिया है. (Photo : PTI)
PM Modi Independence Day Speech 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार देश के लोगों को एक बड़ा दिवाली गिफ्ट देने का एलान स्वतंत्रता दिवस पर ही कर दिया है. लालकिले से दिए भाषण में उन्होंने दिवाली पर ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ यानी जीएसटी 2.0 लाने की घोषणा की. जिसका मकसद टैक्स सिस्टम को आसान बनाना, कंप्लायंस के बोझ को कम करना और भारत में बिजनेस करने को और आसान बनाना है.
जल्द आएंगे नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ लागू किए जाएंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस साल की दिवाली उपभोक्ताओं के लिए खास होने वाली है, क्योंकि सरकार जीएसटी दरों में कटौती करने की तैयारी कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल को उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना था कि इस फैसले से न केवल आम जनता को फायदा होगा, बल्कि छोटे और मझोले उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी.
बीमा सेक्टर में राहत की उम्मीद
बीमा सेक्टर में लंबे समय से जीएसटी दरों में कमी की मांग उठ रही है. फिलहाल, जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर 18% जीएसटी लगता है, जिससे प्रीमियम महंगा हो जाता है और लोग बीमा लेने से हिचकिचाते हैं. उद्योग और उपभोक्ता संगठनों का मानना है कि इस टैक्स को 18% से घटाकर 5% किया जाए, ताकि बीमा कराना सस्ता हो सके.
बीमा कंपनियां और ग्राहक दोनों ही इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी दरों में कटौती के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि जीएसटी काउंसिल अपनी आने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेगी. तर्क यह है कि अगर स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स घटा दिया जाए, तो ज्यादा लोग बीमा खरीदेंगे, जिससे न केवल आम लोगों को इलाज का खर्च बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं का बोझ भी घटेगा. अगर ऐसा होता है, तो इससे देश में बीमा कवरेज का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो फिलहाल भारत में काफी सीमित है.
Also read : पीएम विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
और किन सेक्टर्स पर टिकी हैं नजरें
बीमा के अलावा ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, होटल और टूरिज्म जैसे सेक्टर भी आने वाले महीनों में जीएसटी काउंसिल की बैठकों से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जीएसटी दरों में कटौती से इन सेक्टर्स में मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.
जीएसटी काउंसिल के फैसले पर
असली तस्वीर आने वाले हफ्तों में जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद ही साफ होगी. अगर पीएम मोदी का यह वादा बीमा सेक्टर तक पहुंचता है, तो आने वाले त्योहारों के मौसम में यह आम जनता के लिए सचमुच एक बड़ी राहत होगी.