scorecardresearch

PM Mudra Yojana: सरकार की ये स्कीम आपको बना रही है कारोबारी, कैसे उठा सकते हैं फायदा

Mudra Yojana: साल 2015 से चल रही मुद्रा योजना के आज 10 साल पूरे हुए. खास मौके पर यहां जानिए योजना के तहत किस तरह के कारोबार शुरू करने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है और कैसे आप योजना का लाभ उठा सकते हैं?

Mudra Yojana: साल 2015 से चल रही मुद्रा योजना के आज 10 साल पूरे हुए. खास मौके पर यहां जानिए योजना के तहत किस तरह के कारोबार शुरू करने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है और कैसे आप योजना का लाभ उठा सकते हैं?

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
mudra loan

Mudra Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जो छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी 50 हजार से 20 लाख रुपये तक का लोन देती है.

PM Mudra Yojana: भारत में एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) को नई उड़ान देने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने आज अपने 10 साल पूरे कर लिये. इस योजना ने न सिर्फ छोटे कारोबारों को बढ़ावा दिया, बल्कि छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के लिए स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का मजबूत जरिया बनकर उभरी है. साल 2015 में शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय रूप से वंचित सूक्ष्म उद्यमों और छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी लोन उपलब्ध कराना है.

अपने बेमिसाल 10 साल पूरे करने के बाद मुद्रा योजना एक ऐसी क्रांति में बदल चुकी है जिसने देश के करोड़ों लोगों की जिंदगी को नई दिशा दी है. खास मौके पर आइए जानते हैं कि मुद्रा योजना क्या है? योजना के तहत किस तरह के कारोबार शुरू करने के लिए लोगों को वित्तीय मदद दी जाती है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं? 

Advertisment

Also read : CM Yuva Scheme: अपना काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी 5 लाख रुपये तक लोन, ब्याज जीरो, योग्यता, बेनिफिट, अप्लाई करने का तरीका समेत हर डिटेल

मुद्रा योजना क्या है?

मुद्रा योजना भारत सरकार की एक खास स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को छोटा कारोबार या बिजनेस शुरू करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में 50 हजार से 20 लाख रुपये तक लोन बिना गारंटी उपलब्ध कराना है. योजना के तहत सरकार अपने सहयोगी संस्थानों के साथ मिलकर छोटे कारोबारियों को वित्तीय मदद देती है.

विजन और मकसद

योजना के विजन को लेकर सरकार का कहना है कि हम ऐसा मजबूत वित्तीय और सहायता देने वाला सिस्टम बनाना चाहते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता और मानकों पर खरा उतरे. इसका मकसद समाज के सबसे निचले स्तर तक के लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ने का मौका देना है. मुद्रा योजना के उद्देश्य के बारे में सरकार का कहना है कि ऐसा विकास करना जिसमें सभी की भागीदारी हो और जो टिकाऊ हो. इसके लिए हम अपने सहयोगी संस्थानों को बढ़ावा देते हैं और छोटे कारोबारों के लिए एक बेहतर वातावरण (ecosystem) बनाते हैं ताकि वे तेजी से बढ़ सकें.

Also read: ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें, उससे पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक मिलती है मदद

पहली अप्रैल से लागू बजट 2025 के तहत अब कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन की मौजूदा सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठाए चुके ऐसे कारोबरी जो समय लोन चुका हैं वे इसका लाभ उठाने के पात्र हैं. सरकार पहले मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी - शिशु, किशोर और तरुण, में लोगों को 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक वित्तीय मदद उपलब्ध कराती रही है.

सरकार मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन लेने वाले लाभार्थियों को ब्याज दर में 2 फीसद की छूट देती है. शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक और किशोर लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का लोन सरकार कारोबार शुरू करने के लिए देती है. वहीं तरुण लोन के तहत 10 लाख रुपये तक की मदद मिलती रही है जो अब बढ़कर 20 लाख रुपये तक हो गई है.

ये कारोबार शुरू करने के लिए मिलता है मुद्रा  

आटा चक्की (Flour Mill) खोलने की योजना

साबुन बनाने की यूनिट (Toilet Soap)

टोमैटो सॉस (टमाटर की चटनी) बनाने की फैक्ट्री

चिवड़ा (भुने हुए चावल के फूले) बनाने की योजना

केले के रेशे से धागा और कपड़ा बनाने का काम

कंप्यूटर असेंबलिंग यानी कंप्यूटर जोड़ने का बिज़नेस

नट, बोल्ट, वॉशर, रिवेट्स जैसे हल्के इंजीनियरिंग सामान बनाना

कृषि उपकरण, चाकू, औजार आदि बनाने की धातु आधारित यूनिट

पेपर कप बनाने का बिज़नेस

करी पाउडर और चावल पाउडर बनाना

बेकरी प्रोडक्ट्स जैसे बिस्किट, केक बनाना

स्टील फर्नीचर बनाना

नारियल पाउडर (सूखा नारियल) तैयार करना

जूते-चप्पल बनाने का प्रोजेक्ट

लकड़ी का फर्नीचर बनाना

पेपर नैपकिन बनाना

पापड़ बनाने की यूनिट

रेडीमेड कपड़े सिलने की फैक्ट्री

अचार बनाने का कारोबार

पत्तलों (Palm Plate) बनाने की यूनिट

कॉपी (Note Book) बनाने का काम

दूध से बनने वाले उत्पाद (Dairy Products)

डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाना

सैनिटरी नैपकिन बनाने का प्रोजेक्ट

जनरल इंजीनियरिंग वर्कशॉप

रबर से बने गद्दे (Coir Mattresses)

ब्यूटी पार्लर खोलने की योजना

मुद्रा लोन के लिए कौन सकता है अप्लाई

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also read : Upcoming Car: टाटा मोटर्स, फॉक्सवैगन से लेकर मारुति तक, इस महीने आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

मुख्य रुप से इतने तरह के दिए जाते हैं लोन

शिशु लोन  -  शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

किशोर लोन -  किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

तरुण लोन - तरुण लोन के तहत 20 लाख रुपये तक लोन दिए जाते हैं.

तरुण प्लस -10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. ध्यान देने वाली है कि तरुण प्लस विशेष रूप से तरुण कैटेगरी के लिए डिजाइन की गई है, जो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लिए और फिर उसे समय पर चुकाया भी दिए.

कैसे ले सकेंगे PMMY लोन

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

स्टेप टू स्टेप

सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.

लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.

सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.

बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.

OBC, SC-ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.

2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.

फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.

सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.

बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

पहचान प्रमाण पत्र

आवास प्रमाण

मशीनरी आदि की जानकारी

पासपोर्ट साइज फोटो

बिजनेस प्रमाण पत्र

बिजनसे पते का प्रमाण

लोन चुकाते समय कितना देना पड़ता है ब्याज?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.

देश में 27 तरह के छोटे कारोबार (बिज़नेस) शुरू करने के लिए सरकारी स्कीम के तहत लोगों को वित्तीय सहायता दी जाती है. ये सभी बिजनेस कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं और रोजगार के अच्छे अवसर दे सकते हैं.

loan Mudra Yojana