scorecardresearch

10 से 15 हजार मंथली इनकम वालों को भी मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार की मानधन स्कीम के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana : अगर आपकी महीने की इनकम 10,000 से 15,000 रुपये है तो भी आप पेंशन के हकदार बन सकते हैं. इस योजना से अबतक 46,29,605 लोग जुड़ चुके हैं.

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana : अगर आपकी महीने की इनकम 10,000 से 15,000 रुपये है तो भी आप पेंशन के हकदार बन सकते हैं. इस योजना से अबतक 46,29,605 लोग जुड़ चुके हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PMSY Maandhan Yojana, pension scheme for low income group, govt pension scheme, पीएम श्रम योगी मानधन योजना

Pension Scheme : पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, और उनकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए. (Pixabay)

PMSY Maandhan Yojana : अगर आपकी महीने की इनकम 10,000 से 15,000 रुपये है तो भी आप पेंशन के हकदार बन सकते हैं. कमजोर आय वर्ग और देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की पीएम श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) चल रही है. इस योजना से अबतक 46,29,605 लोग जुड़ चुके हैं. 

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों ने इसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है. इस योजना के तहत मजदूर, घरेलू कामगार, रेहड़ी-पटरी, रिक्शा-ठेला खींचने वाले और सिर-पीठ पर बोझा ढोने वाले जैसे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में पेंशन देने का प्रावधान (Pension Scheme) है. इसके लिए अंशदान बेहद मामूली है. यह योजना LIC के अंतर्गत संचालित होती है. 

Advertisment

Also Read : PPF के जरिए खुद का बनाएं एनुअल पैकेज, 7.30 लाख मिलेगा सालाना, जब मर्जी नौकरी से ले सकेंगे ब्रेक

योजना का लेटेस्ट अपडेट

अब तक रजिस्‍ट्रेशन: 46,29,605
26-35 साल के लोग : 23,84,145
36-40 साल के लोग : 11,52,378
18-25 साल के लोग : 10,93,073
महिलाओं की संख्‍या: 53.2%
पुरूषों की संख्‍या: 46.8%

भागीदारी में टॉप स्‍टेट

हरियाणा : 826300
उत्तर प्रदेश : 695614
महाराष्ट्र : 622336
गुजरात : 391323
छत्तीसगढ़ : 236970

Also Read : SBI स्‍मॉलकैप फंड ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 17 लाख, स्‍कीम ने 10 और 15 साल में दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

PM Shram Yogi Maandhan Yojana : किसे मिलेगा लाभ

घरेलू कामगार
रिक्शा-ठेला खींचने वाले
रेहड़ी-पटरी
बोझा ढोने वाले
पशुपालक
भूमिहीन खेतिहर मजदूर
सफाई कर्मी
मछुआरे
छोटे और सीमांत किसान
पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक
सब्जी तथा फल विक्रेता

Also Read : SBI स्‍मॉलकैप फंड ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 17 लाख, स्‍कीम ने 10 और 15 साल में दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

पेंशन योजना के लिए योग्यता

पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, और उनकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए. रजिस्‍ट्रेशन के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए. पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. 

PMSY Maandhan Yojana : कितनी मिलेगी पेंशन, कितना करना है योगदान

पीएम श्रम योगी मानधन योजना में अगर आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 3000 रुपये पेंशन के लिए आपको हर महीने 55 रुपये का योगदान करना होता है. इस लिहाज से यह 660 रुपये सालाना हुआ. वहीं अगले 42 साल में आपको कुल 27720 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद आपको आजीवन 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी.

नोट : उम्र बढ़ने के साथ साथ मंथली अंधदान बढ़ता जाता है. सबसे अधिक 200 रुपये मंथली योगदान 40 की उम्र में योजना से जुड़ने पर होता है. ऐसे में आपको 2400 रुपये सालाना जमा करना पड़ता है.  

Also Read : CGHS के नए नियम : स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस में होने वाले हैं बड़े बदलाव, सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारियां

PMSY Maandhan Yojana : आवेदन के लिए कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी 

आधारकार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी

योजना में आवेदन के लिए आपको अपने निकटवर्ती किसी जन सेवा केंद्र में जाना होगा और वहां ऊपर दिए गए जरूरी डॉक्‍यूमेंट दिखाकर रजिस्‍ट्रेशन करवाया जा सकता है.

(सोर्स : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय)

Pension Scheme