/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/APzIKKqe3QG2v0Ao8pGf.jpg)
PPF Scheme : पीपीएफ स्कीम मैच्योर होने के बाद अगर आप 2 बार इसे एक्सटेंड करते हैं तो 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. Photograph: (AI Generated)
PPF Annual Package : आज के दौर में युवाओं में जो एक ट्रेंड पॉपुलर हो रहा है, वह है फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के बाद समय से पहले रिटायरमेंट. बहुत से प्राइवेट जॉब में रहने वाला प्रेशर रिटायरमेंट तक नहीं लेना चाहते या कई बार सालों काम करने के बाद वे ब्रेक लेना चाहते हैं. लेकिन रेगुलर इनकम का इंतजाम न होने से वे ऐसा नहीं कर पाते. लेकिन एक आसान तरीका ऐसा है, जिससे आप अपना खुद का एनुअल पैकेज पैकेज तैयार कर सकते हैं. इसमें सरकारी बचत स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) आपकी मदद करेगी.
PPF : पहले बनाना होगा बड़ा फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है. इसी का इस्तेमाल कर आप बिग कॉर्पस भी बना सकते हैं और आगे रेगुलर इनकम भी कर सकते हैं.
PPF : बनाएं 1 करोड़ फंड
पीपीएफ स्कीम मैच्योर होने के बाद अगर आप 5 साल और 5 साल के लिए 2 बार इसे एक्सटेंड करते हैं तो इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में तय मैक्सिस इन्वेस्टमेंट करना होगा.
एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
2 बार एक्सटेंड करने पर
25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 1.02 करोड़ रुपये
कॉर्पस बनाने के बाद क्या करें
अगर आपने 25 साल में निवेश करना शुरू किया तो 50 की उम्र तक आप 1 करोड़ रुपये फंड बना सकते हैं. 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.
यहां 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. ऐसा आप हर 5 साल बाद एक्सटेंड करके कर सकते हैं.