/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/MEzTYo851UCFHvreFAMN.jpg)
Bank FD on High Rates : रेपो रेट में कटौती के बाद भी कुछ बैंक सीनियर सिटिजन्स को ऊंची ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. (AI Generated)
Bank FD on High Rates : अगर आप या आपके परिवार में कोई सीनियर सिटिजन हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो ये वक्त सबसे अहम हो सकता है. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2025 में तीसरी बार रेपो रेट घटाने के बाद अब FD ब्याज दरें नीचे आ सकती हैं.
6 जून को RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 0.50% की कटौती की, जिससे रेपो रेट 5.5% पर आ गया है. इसका सीधा असर आने वाले दिनों में बैंक एफडी रेट्स पर दिखेगा. इसलिए जिन लोगों को सुनिश्चित और सुरक्षित रिटर्न की जरूरत है, उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है कि वे हाई रेट पर अपनी एफडी लॉक कर लें.
अभी भी मिल रहा 9.10% तक ब्याज
हालांकि रेपो रेट में कटौती हो चुकी है, लेकिन कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) अभी भी सीनियर सिटिजन्स को 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. Unity Small Finance Bank तो 9.10% तक की दर दे रहा है. वहीं NorthEast SFB 9%, Suryoday 8.80%, Utkarsh 8.75% और Equitas, Jana, Ujjivan जैसे बैंक 8.55% तक ब्याज दे रहे हैं.
Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप रेटेड स्कीम, 5 साल में 1 लाख बना 4 लाख, SIP पर भी दमदार रिटर्न
यह स्कीमें सीमित समय के लिए हैं, और ब्याज दरें कभी भी कम की जा सकती हैं. इसलिए यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका है.
बैंक का नाम | अधिकसतम ब्याज दर (%) | टेन्योर |
AU Small Finance Bank | 8.25 | 18 महीने |
Equitas Small Finance Bank | 8.55 | 888 दिन |
ESAF Small Finance Bank | 8.25 | 444 दिन |
Jana Small Finance Bank | 8.55 | 1 साल से 3 साल |
NorthEast Small Finance Bank | 9.00 | 18 महीने 1 दिन से 18 महीने 2 दिन |
Suryoday Small Finance Bank | 8.80 | 30 महीने से 3 साल |
Ujjivan Small Finance Bank | 8.55 | 18 महीने |
Unity Small Finance Bank | 9.10 | 1001 दिन |
Utkarsh Small Finance Bank | 8.75 | 2 साल से 3 साल |
सीनियर सिटिजन्स को मिल रहा अतिरिक्त लाभ
बैंकों में सीनियर सिटिजन्स को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है. इस समय ये अतिरिक्त लाभ और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि रेपो रेट कटौती के बाद आने वाले महीनों में एफडी रेट में गिरावट तय मानी जा रही है.
क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक सुरक्षित हैं?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक कितने सुरक्षित हैं? जवाब है—पूरी तरह. इन बैंकों को RBI द्वारा रेग्युलेट किया जाता है और इन पर सभी बैंकिंग नियम लागू होते हैं. इतना ही नहीं, ये बैंक भी DICGC के तहत कवर होते हैं, यानी आपकी एफडी पर 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा (प्रिंसिपल+ब्याज) की गारंटी मिलती है.
हाई रिटर्न लॉक करने का अब भी है मौका
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर असमंजस में हैं, तो ये समझ लीजिए कि हाई ब्याज दर के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. रेपो रेट कटौती के बाद बैंक जल्द ही रेट्स घटा सकते हैं. खासकर सीनियर सिटिजन्स के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे 9% तक की ब्याज दर पर अपनी एफडी बुक कर लें और भविष्य की इनकम को सुरक्षित कर लें.