scorecardresearch

PNB Housing Q4 Results: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 25% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम में 16.2% का इजाफा, 5 रुपये डिविडेंड देने का एलान

PNB Housing Q4 Results: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 16.2% बढ़ी है.

PNB Housing Q4 Results: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 16.2% बढ़ी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PNB Housing Q4FY25 results, PNB Housing Finance profit,

PNB Housing Q4FY25 results : पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने चौथी तिमाही और FY25 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Pixabay)

PNB Housing Q4FY25 Financial Results: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNBHFL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च 2025 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 16.2% की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी ने इस दमदार प्रदर्शन के बाद 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. आइए विस्तार से जानते हैं कंपनी के नतीजों के बारे में.

चौथी तिमाही में दमदार मुनाफा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25% बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के मुकाबले भी इसमें 14% की बढ़त दर्ज की गई. इसी दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 16.2% बढ़कर 734 करोड़ रुपये रही. कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी बढ़कर 3.75% हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.65% था. क्रेडिट कॉस्ट भी बेहतर होकर -32 बेसिस प्वाइंट पर आ गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4 बेसिस प्वाइंट थी.

Advertisment

Also read : UltraTech Cement Q4 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 9.92% बढ़ा, 77.50 रुपये का डिविडेंड घोषित

पूरे वित्त वर्ष का मुनाफा 28.4% बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 28.4% बढ़कर 1,936 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 9.3% बढ़कर 2,750 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी का रिटेल सेगमेंट भी मजबूत रहा और यहां नेट इंटरेस्ट इनकम में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली. कंपनी के रिटेल लोन एसेट सालाना आधार पर 18% बढ़कर 74,802 करोड़ रुपये हो गए. वहीं, ग्रॉस एनपीए घटकर 1.08% रह गया, जो पिछले साल 1.50% था. यह सुधार कलेक्शन प्रोसेस को मजबूत करने और रिटेल पोर्टफोलियो पर फोकस बढ़ाने का नतीजा है.

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

डिस्बर्समेंट में इजाफा

वित्त वर्ष 2024-25 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का कुल डिस्बर्समेंट 25% बढ़कर 21,972 करोड़ रुपये हो गया. चौथी तिमाही में डिस्बर्समेंट 23% की सालाना और 27% की तिमाही बढ़त के साथ 6,854 करोड़ रुपये पर पहुंचा. कंपनी का कुल लोन एसेट बेस 16% बढ़कर 75,765 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 80,397 करोड़ रुपये हो गया. खास बात यह रही कि अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में कंपनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और इस सेगमेंट का लोन एसेट 5,000 करोड़ रुपये के पार चला गया.

Also read : Ather Energy के IPO को सुस्‍त रिस्‍पांस, अब तक सिर्फ 16% भरा, ब्रोकरेज हाउस ने सब्‍सक्रिप्‍शन पर क्‍या कहा?

5 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है. यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वार्षिक आमसभा (AGM) में स्वीकृत किया जाएगा.

मैनेजमेंट का क्या कहना है?

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने कई पैमानों पर शानदार प्रदर्शन किया और अपने ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी पर तय किए गए लक्ष्यों को पार कर लिया. रिटेल लोन एसेट 18.2% बढ़कर 74,802 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसमें अफॉर्डेबल और इमर्जिंग मार्केट सेगमेंट की अहम भूमिका रही. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.08% आ गया है और RoA बढ़कर 2.55% हो गया है. ये नतीजे हमारे इस वादे को दर्शाते हैं कि हम लोगों और परिवारों को उनके घर के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आगे भी हमारा फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ और एसेट क्वालिटी बनाए रखने पर रहेगा."

PNB Results Pnb Housing Finance Pnb