scorecardresearch

होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन - सब हुए सस्ते, देश के इस बड़े बैंक ने घटाईं ब्याज दरें

Interest Rate Cut : पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में महत्वपूर्ण कटौती की है.

Interest Rate Cut : पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में महत्वपूर्ण कटौती की है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
PNB Housing Q4FY25 results, PNB Housing Finance profit,

PNB Interest Rate Cut: पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन समेत तमाम कर्जों से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती की है. Photograph: (Image : Pixabay)

PNB Cuts Interest Rates on Loans : देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी ब्याज दरों में कटौती करके ग्राहकों को राहत देने का एलान किया है. पीएनबी ने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है. यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट को 6.50% से घटाकर 6.25% करने के बाद लिया गया है. इस कटौती के बाद ग्राहकों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध होगा, जिससे कर्ज लेना अधिक किफायती हो जाएगा. 25 बेसिस प्वाइंट्स को आम बोलचाल में चौथाई फीसदी (0.25%) भी कहा जाता है.

होम लोन की नई ब्याज दरें

PNB ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे सालाना 8.15% कर दिया है. साथ ही बैंक ने यह भी घोषणा की है कि 31 मार्च 2025 तक ग्राहकों को होम लोन के लिए अपफ्रंट प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज से पूरी तरह छूट दी जाएगी.

Advertisment

Also read : Income Tax Benefits: नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन के अलावा भी हैं कई टैक्स बेनिफिट, सही जानकारी से मिलेगा फायदा

कार लोन भी हुआ सस्ता 

PNB ने कार लोन के लिए भी ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. अब नई और पुरानी गाड़ियां खरीदने के लिए लिए जाने वाले लोन की सालाना ब्याज दरें 8.50% से शुरू होंगी. इसके तहत ग्राहकों को हर एक लाख रुपये पर 1,240 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी. वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को बढ़ावा देने के लिए भी पीएनबी ने 0.05% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने की पेशकश भी की है, जिससे यह ब्याज दर और भी किफायती हो जाएगी.

Also read : Retirement Planning : 45 साल तक नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? 15 साल में ऐसे बनेगा 1.37 करोड़ का कॉर्पस, चेक कैलकुलेशन

एजुकेशन लोन पर कम लगेगा ब्याज

बैंक ने हायर एजुकेशन के लिए लोन लेने वाले छात्रों और उनके माता-पिता को भी राहत दी है. एजुकेशन लोन की कम से कम  ब्याज दर को घटाकर 7.85% कर दिया गया है. इससे छात्र और उनके अभिभावक पढ़ाई-लिखाई के लिए कम ब्याज दर पर लोन का इंतजाम कर पाएंगे.

Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? क्या है कैलकुलेशन

पर्सनल लोन लेने वालों को भी राहत

जो ग्राहक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, उन्हें भी PNB की नई ब्याज दरों से फायदा होगा. बैंक ने पर्सनल लोन की ब्याज दर को घटाकर 11.25% कर दिया है. ग्राहक अब डिजिटल प्रोसेस की मदद से बिना किसी ब्रांच विजिट के 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं.

Also read : SBI जन निवेश की 250 रुपये वाली SIP पर कितना मिलेगा रिटर्न? किस स्कीम में जाएंगे आपके पैसे, क्या है पिछला रिकॉर्ड

नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू

PNB ने घोषणा की है कि नई ब्याज दरें 10 फरवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी. इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने होम लोन और दूसरे रिटेल लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. ब्याज दरों में इस कटौती से रिजर्व बैंक के फैसले का लाभ लोन लेने वाले ग्राहकों तक पहुंच पाएगा. 

Personal Loan Car Loan Punjab National Bank Pnb Interest Rate Home Loan Interest Education Loan