/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/V66z0iBQSFXdlFU8ZGxy.jpg)
Retirement Planning After 45 : सही ढंग से प्लानिंग की जाए तो 15 साल में अच्छा-खासा कॉर्पस बनाया जा सकता है. (Image : Pixabay)
Step Up SIP for Building Retirement Corpus : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. लेकिन जो लोग किसी वजह से ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर 45 साल में भी सही ढंग से निवेश शुरू कर दिया जाए, तो 60 साल की उम्र होने तक अच्छा-खासा कॉर्पस जमा किया जा सकता है. हां, कम समय में ज्यादा फंड जुटाने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत और किफायत जरूर करनी पड़ सकती है. क्योंकि देर से शुरुआत करने की वजह से आपको अपने खर्चों को काबू में रखकर आय का बड़ा हिस्सा बचाने और निवेश करने पर फोकस करना पड़ सकता है.
15 साल में कैसे जुटेगा बड़ा फंड
15 साल में रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जमा करने में स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP) की स्ट्रैटजी काफी काम आ सकती है. स्टेप-अप SIP में निवेश की रकम को हर साल पहले से तय रेशियो में बढ़ाते रहना होता है. कम समय में बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने के लिए अगर आप इस रणनीति पर अमल करेंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाएगा. इसके लिए आप इस स्ट्रैटजी को फॉलो कर सकते हैं :
- हर महीने अपनी आमदनी का 30% हिस्सा SIP के जरिये फ्लेक्सी कैप या मल्टीकैप फंड में निवेश करें.
- स्टेप-अप SIP के तहत हर साल अपना निवेश 5% बढ़ाते रहें.
- रिटायरमेंट के समय अपने कॉर्पस को इक्विटी और डेट में 50:50 निवेश करने वाली स्कीम में ट्रांसफर कर दें.
Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? क्या है कैलकुलेशन
15 साल में ऐसे बनेगा बड़ा कॉर्पस
15 साल में रिटायरमेंट फंड तैयार करने की ऊपर बताई गई स्ट्रैटजी की कामयाबी इस अनुमान पर आधारित है कि फ्लेक्सी और मल्टी कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर आपका औसत सालाना रिटर्न करीब 12% रहेगा, जबकि इसी अवधि के दौरान महंगाई हर साल 6% बढ़ सकती है. साथ ही रिटायरमेंट के बाद आपको अपना कॉर्पस जिस 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में ट्रांसफर करना है, उससे आपको सालाना 10% रिटर्न मिलेगा. कैलकुलेशन के लिए हमने मंथली इनकम 70 हजार रुपये रखी है. इन अनुमानों के हिसाब से 15 साल में जमा होने वाले रिटायरमेंट कॉर्पस का कैलकुलेशन कुछ ऐसा होगा :
रिटायमेंट कॉर्पस का कैलकुलेशन
- उम्र : 45 साल
- मंथली इनकम : 70,000 रुपये
- आमदनी के 30% के हिसाब से मंथली SIP : 21,000 रुपये
- मंथली SIP में सालाना बढ़ोतरी : 5%
- इक्विटी फंड में SIP पर अनुमानित सालाना रिटर्न : 12%
- 15 साल में कुल निवेश : 54,37,798 रुपये
- 15 साल में निवेश पर कुल रिटर्न : 82,76,781 रुपये
- 15 साल बाद रिटायरमेंट कॉर्पस की वैल्यू : 1,37,14,579 रुपये (1.37 करोड़ रुपये)
हर महीने 1.14 लाख रुपये का इंतजाम
60 साल की उम्र में रिटायर होते समय ऊपर दिए कैलकुलेशन के हिसाब से करीब 1.37 करोड़ रुपये का कॉर्पस जमा हो जाएगा. अगर इस फंड को 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में निवेश करने पर सालाना 10% रिटर्न मिलता है, तो साल में 13.70 लाख रुपये, यानी हर महीने करीब 1.14 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह 45 साल की उम्र में शुरुआत करके 15 साल में रिटायरमेंट का इंतजाम किया जा सकता है. इस रिटायरमेंट प्लान की सफलता के लिए नियमित रूप से पैसे बचाकर निवेश करना जरूरी है. वैसे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए आप SWP यानी सिस्टमैटिक विथड्रॉल प्लान का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.