/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/27/N94Iz9idkHLk6AlkXphd.jpg)
Savings Money : एक बार फिर 100 फीसदी सुरक्षित पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम आकर्षक लग रही हैं. क्योंकि ये योजनाएं रिस्क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं. (Freepik)
Post Office Super Hit 5 Schemes with Tax benefit : शेयर बाजार में करीब 5 महीनों से गिरावट का दौर चल रहा है. इस गिरावट में इक्विटी मार्केट में निवेशकों को भारी घाटा हुआ है. सीधे इक्विटी में निवेश हो या म्यूचुअल फंड एसआईपी, निवेशकों के रिटर्न पर निगेटिव असर हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर 100 फीसदी सुरक्षित माने जाने वाली पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम आकर्षक लग रही हैं. क्योंकि ये योजनाएं रिस्क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, जिसके चलते रिस्क न लेने वाले निवेशकों की प्राथमिकता में ये स्कीम्स शामिल हैं. अभी की बात करें तो ये उन निवेशकों के लिए और बेहतर विकल्प बन जाती हैं, जो 31 मार्च 2025 के पहले बेस्ट टैक्स सेविंग्स इन्वेस्टमेंट के विकल्पों की तलाश में है. हमने यहां पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी सुपरहिट स्कीम की जानकारी दी है, जिनमें बेहतर रिटर्न के साथ इनकम टैक्स एक्ट के 80C सेक्शन के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिल रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 21 साल
अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना
मिनिमम जमा: 250 रुपये
टैक्स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ : 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 7.7% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ : निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1% सालाना
सालाना अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये
कम से कम निवेश: 500 रुपये
मैच्योरिटी: 15 साल, लेकिन आगे 5-5 साल बढ़ाने का विकल्प
टैक्स लाभ : EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
टाइम डिपॉजिट (TD)
1 साल की स्कीम पर ब्याज: 6.9% सालाना
2 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.0% सालाना
3 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.1% फीसदी सालाना
5 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.5% फीसदी सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ : निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है.
पोस्ट ऑफिस में कुल कितनी बचत स्कीम
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD)
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम (MIS)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
किसान विकास पत्र (KVP)
सुकन्या सम़द्धि योजना (SSY)
सीनियर रिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट