/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/O55ZHB8EhEhwGqHy1Mod.jpg)
SIP Return : 25 साल पहले सेक्टोरल टेक्नोलॉजी सेग्मेंट में लॉन्च 2 म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. (Freepik)
SIP and Lump Sun Return Battle : आज से 25 साल पहले सेक्टोरल टेक्नोलॉजी सेग्मेंट में 2 म्यूचुअल फंड स्कीम शुरू की गई थीं. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्च्यूनिटीज फंड और आईसीआईसीआई प्रू की स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड हैं. ये दोनों फंड हाउस देश की टॉप एएमसी में शामिल हैं. दोनों फंड के 25 साल पर आप भी जानना चाहेंगे कि निवेशकों को विनर बनाने में कौन सी स्कीम आगे रही है. एसआईपी और लम्प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी पड़ा है.
SBI Tech Opportunities Fund vs ICICI Pru Technology Fund : लॉन्च डेट और एसेट्स
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्च्यूनिटीज फंड का रेगुलर प्लान 5 जुलाई 1999 को लॉन्च हुआ था. यानी इस स्कीम के लॉन्च हुए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी 31 जनवरी 2025 तक 4572.87 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.89 फीसदी है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड के रेगुलर प्लान को 3 मार्च, 2000 को शुरू किया गया था. यानी इस फंड के 25 साल होने वाले हैं. फंड का कुल एयूएम 31 जनवरी 2025 तक 14,101.47 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.76 फीसदी था.
SBI Tech Opportunities Fund vs ICICI Pru Technology Fund : SIP प्रदर्शन
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्च्यूनिटीज फंड के 25 साल के एसआईपी आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं. 25 साल में फंड ने एसआईपी करने वालों को 16.82 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसमें 3000 रुपये मंथली एसआईपी की कुल वैल्यू करीब 1.11 करोड़ रुपये हो गई.
25 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.82%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 9,00,000 रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,11,33,053 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड में एसआईपी के आंकड़े करीब 25 साल के मौजूद हैं. 25 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 19 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड में शुरू से अबतक किसी ने 3000 रुपये महीना निवेश किया तो उसके एसआईपी की वैल्यू 1.58 करोड़ रुपये हो गई.
25 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.98%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 9,00,000 रुपये
25 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,58,01,677 रुपये
SBI Tech Opportunities Fund vs ICICI Pru Technology Fund : लम्प सम प्रदर्शन
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्च्यूनिटीज फंड के 25 साल के लम्प सम आंकड़े फंड के फैक्ट शीट पर उपलब्ध हैं. 25 साल में फंड ने वनटाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों को 15.61 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये वनटाइम इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू 40,96,610 रुपये हो गई. यानी 41 गुना रिटर्न मिला. फंड ने 1 साल में 19.09%, 3 साल में 13.35% और 5 साल में 25.55% रिटर्न दिया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड के 25 साल के लम्प सम आंकड़े फंड के फैक्ट शीट पर उपलब्ध हैं. 25 साल में फंड ने वनटाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों को करीब 13 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 20,97,900 रुपये हो गई. यानी 21 गुना रिटर्न मिला. इस फंड ने 1 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 18.08%, 3 साल में 9.87% और 5 साल में 28.04% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
SBI Tech Opportunities Fund vs ICICI Pru Technology Fund : टॉप होल्डिंग्स
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्च्यूनिटीज फंड के टॉप होल्डिंग्स में Infosys : 22.61%, Bharti Airtel : 10.31%, First Source Solutions : 5.70%, Coforge : 5.60% और TCS : 4.60% शामिल हैं.
जबकि टॉप सेक्टर में IT : 54.70%, Telecom : 12.70%, Services : 10%, Consumer : 9.83% और Financial : 2.64% शामिल हैं.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड के टॉप होल्डिंग्स में Infosys Ltd. : 20.90%, TCS : 12.59%, Bharti Airtel : 11.42%, LTIMindtree : 6.52% और Tech Mahindra : 5.11% शामिल हैं.
जबकि टॉप सेक्टर में IT : 71.30%, Telecom : 19.19%, Consumer Services : 6.67%, Capital Goods : 1.56% और Services : 1.25% शामिल हैं.
(नोट : हमने यहां एक ही साल लॉन्च हुई 2 म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. स्कीम का प्रदर्शन पहले की तरह आगे जारी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)