/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/08/how-to-get-post-office-interest-certificate-online-ai-gemini-2025-08-08-21-07-38.jpg)
पोस्ट ऑफिस का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट घर बैठे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. (AI Generated Image)
Income Tax Return Filing 2025 : अगर आपने पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, आरडी या टाइम डिपॉजिट जैसी स्कीम्स में निवेश किया है, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते समय वहां से मिलने वाले ब्याज को डिक्लेयर करना जरूरी होता है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस से ब्याज का सर्टिफिकेट यानी इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (Interest Certificate) चाहिए होता है. अच्छी बात ये है कि अब ये सर्टिफिकेट घर बैठे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है
यह सर्टिफिकेट आपको यह जानने में मदद करता है कि आपने फाइनेंशियल ईयर में पोस्ट ऑफिस से कितना ब्याज कमाया. अगर आपने सेविंग्स अकाउंट, आरडी या टर्म डिपॉजिट में पैसा लगाया है, तो वहां से मिलने वाला ब्याज आपकी टैक्सेबल इनकम में आता है. ऐसे में इस ब्याज को ITR में डिक्लेयर करना जरूरी होता है और इसके लिए इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जरूरत होती है.
इंटरनेट बैंकिंग से कैसे करें डाउनलोड
अगर आपकी पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिव है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स में यह सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल (ebanking.indiapost.gov.in) पर लॉग इन करें. इसके बाद ‘Accounts’ सेक्शन में जाएं, फिर ‘Savings Account’ पर क्लिक करें. यहां आपको ‘Interest Statement’ देखने और डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा. आप जिस वित्त वर्ष का ब्याज सर्टिफिकेट चाहते हैं, उसे चुनें और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें.
मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी मिल सकता है सर्टिफिकेट
अगर आपने इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप इंस्टॉल कर रखा है और एक्टिवेशन पूरा किया है, तो लॉग इन करने के बाद वहां भी ‘इंटरेस्ट स्टेटमेंट’ का विकल्प मिलेगा. वहां से भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये बातें जरूर ध्यान में रखें
पोस्ट ऑफिस का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पहले यह पक्का कर लें कि आपका मोबाइल नंबर पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक है और आपके पास सही लॉगिन डिटेल्स हैं. अगर इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नहीं है, तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे एक्टिव करवा सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद सर्टिफिकेट में दी गई जानकारी जरूर जांच लें, ताकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने (ITR Filing) में कोई गलती न हो.