/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/lE99PzJZRyUqeeU3GGY6.jpg)
Fact Check : ATM से 500 रुपये के नोट हटाए जाने की अफवाहों का सरकार ने खंडन किया है. (File Photo : Reuters)
Fact Check : पिछले दिनों से सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आने वाले समय में यानी सितंबर 2025 के बाद एटीएम (ATM) से 500 रुपये के नोट मिलने बंद हो जाएंगे. इन खबरों ने लोगों में भ्रम और चिंता पैदा कर दी. लेकिन अब वित्त मंत्रालय और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से इस पर स्थिति साफ कर दी गई है. सरकार ने संसद में दिए एक जवाब में भी साफ किया है कि 500 रुपये के नोट न तो बंद हो रहे हैं और न ही उन्हें एटीएम से हटाया जा रहा है.
RBI ने छोटे नोटों को लेकर क्या कहा है
दरअसल, आरबीआई ने एक पहल की है, जिसका मकसद छोटे नोटों जैसे 100 रुपये और 200 रुपये की उपलब्धता को बढ़ाना है. इसके तहत आरबीआई ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे अपने एटीएम में 75% मशीनों से 100 या 200 रुपये के नोट देना पक्का करें. यह लक्ष्य 30 सितंबर 2025 तक पूरा करना है. इसके बाद मार्च 2026 तक यह अनुपात बढ़ाकर 90% तक किया जाएगा.
लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि 500 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं या एटीएम से हटाए जा रहे हैं. यह केवल छोटे नोटों की उपलब्धता को बढ़ाने का एक प्रयास है ताकि आम लोगों को रोजमर्रा के लेनदेन में आसानी हो. दरअसल, छोटे नोटों की कमी अक्सर लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में या छोटे दुकानदारों के बीच लेनदेन में 100 और 200 रुपये के नोटों की मांग ज्यादा रहती है. ऐसे में आरबीआई की यह पहल आम लोगों के लिए राहत लेकर आएगी.
सरकार ने संसद में क्या दिया जवाब
राज्यसभा में 5 अगस्त 2025 को सांसद येर्रम वेंकटा सुब्बा रेड्डी और मिलिंद मुरली देवड़ा ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार छोटे नोटों को प्राथमिकता दे रही है और क्या 500 रुपये के नोटों का एटीएम से डिस्ट्रीब्यूशन बंद करने का कोई निर्देश दिया गया है?
इस पर वित्त मंत्रालय ने संसद में दिए जवाब में कहा, "नहीं, ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार और आरबीआई मिलकर सार्वजनिक लेनदेन की सुविधा के लिए अलग-अलग मूल्य वाले नोटों का संतुलन बनाए रखते हैं." उन्होंने आगे कहा कि 500 रुपये के नोटों की छपाई या एटीएम से उनका डिस्बर्सल बंद करने की कोई योजना नहीं है.
क्यों फैली ऐसी अफवाहें
जब आरबीआई ने एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए, तो कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने इसे गलत तरीके से पेश किया. इससे लोगों में यह भ्रम फैल गया कि अब 500 रुपये के नोटों को बंद किया जा रहा है. लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई इरादा नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया या अपुष्ट खबरों पर यकीन करने की जरूरत नहीं है.