/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/E6KD6uJxoGTxDvh6geCz.jpg)
पोस्ट ऑफिस एफडी करने के 4 विकल्प हैं और सभी में ब्याज दरें आकर्षक हैं.(AI Image by Gemini)
Post Office Time Deposit, Post Office FD: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में कटौती के बाद सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की मांग फिर से तेज हो गई है. ऐसे माहौल में पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (National Savings Time Deposit Account) एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है. यह स्कीम न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती है, बल्कि बैंक एफडी से भी ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसे सरकार का समर्थन प्राप्त है.
पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश के चार विकल्प मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग अवधि के लिए आकर्षक ब्याज दरें तय की गई हैं. इन विकल्पों के कारण इस स्कीम में बेहतर लिक्विडिटी मिलती है, यानी जरूरत पड़ने पर पैसा निकालना भी आसान है. हालांकि, टैक्स छूट का लाभ सिर्फ एक खास विकल्प में मिलता है. आइए, इस स्कीम को विस्तार से समझते हैं.
पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश के लिए हैं 4 विकल्प
- 1 साल की एफडी: 6.9% सालाना ब्याज
- 2 साल की एफडी: 7.0% सालाना ब्याज
- 3 साल की एफडी: 7.1% सालाना ब्याज
- 5 साल की एफडी: 7.5​ % सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस TD: 1 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 6.9 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 10,70,806 रुपये
ब्याज का फासदा: 70,806 रुपये
पोस्ट ऑफिस TD: 2 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.0 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 11,48,882 रुपये
ब्याज का फासदा: 1,48,882 रुपये
पोस्ट ऑफिस TD: 3 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.1 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 12,35,075 रुपये
ब्याज का फासदा: 2,35,075 रुपये
पोस्ट ऑफिस TD: 5 साल में कितना फायदा
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.5 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 14,49,948 रुपये
ब्याज का फासदा: 4,49,948 रुपये
5 साल की एफडी पर टैक्स बेनिफिट भी
5 साल की एफडी में निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है.
Also read : Fact Check: 5 लाख रुपये का मुद्रा लोन पाने के लिए 2100 रुपये का करना पड़ता है जमा? वायरल दावे की हकीकत
स्कीम की खासियत और फायदे
अगर आप ऐसा निवेश चाहते हैं जो सुरक्षित हो, लिक्विड हो और टैक्स में भी फायदा दे तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम आपके लिए परफेक्ट है. इसमें 1, 2, 3 और 5 साल की एफडी का ऑप्शन है, और आप चाहें तो एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं. ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा भी है, जिसमें तीन वयस्क तक जुड़ सकते हैं.
सिर्फ 1000 रुपये से शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं. 5 साल की FD पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. खास बात ये कि आप इस अकाउंट को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर भी करा सकते हैं.
Also read : इंडेक्स फंड खरीदें या सीधे स्टॉक्स में लगाएं पैसे? क्या होगी निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी
पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा ज्यादा सेफ
बात सुरक्षा की हो, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम बैंक FD को पीछे छोड़ देती है क्योंकि यहां आपकी जमा पूंजी और उस पर मिलने वाला ब्याज, दोनों पर सीधी सरकारी गारंटी मिलती है. यानी रिस्क जीरो. वहीं दूसरी तरफ, बैंक FD में सुरक्षा की सीमा तय है. DICGC के नियमों के तहत सिर्फ 5 लाख तक की राशि (ब्याज समेत) ही सुरक्षित मानी जाती है. मतलब बैंक डूबा, तो 5 लाख रुपये से ज्यादा आपकी जेब से जा सकता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस FD में सरकार खुद गारंटर है, तो निवेश निश्चित है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us