scorecardresearch

छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा, इस मिड कैप स्कीम ने 1 हजार मंथली SIP से बनाया 2.33 करोड़ का फंड

Nippon India Growth Fund ऐसा मिड कैप फंड है, जिसने निवेशकों के छोटे-छोटे कंट्रीब्यूशन को बड़ी दौलत में बदला है. 29 साल से आजमाए हुए इस फंड की सफलता इसकी निवेश रणनीति में छिपी है.

Nippon India Growth Fund ऐसा मिड कैप फंड है, जिसने निवेशकों के छोटे-छोटे कंट्रीब्यूशन को बड़ी दौलत में बदला है. 29 साल से आजमाए हुए इस फंड की सफलता इसकी निवेश रणनीति में छिपी है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Nippon India Growth Fund SIP return, Nippon Growth Fund lumpsum investment, best midcap mutual fund 2025, SIP of 1000 to crore, long term wealth creation mutual fund

Nippon India Growth Fund का पिछला प्रदर्शन छोटी-छोटी रकम के निवेश से बड़ा फंड तैयार करने की मिसाल है. (Image : Pixabay)

Nippon India Growth Fund : Small Investment Big Profit : अगर आप सोचते हैं कि छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड नहीं बन सकता, तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) का प्रदर्शन आपको हैरान कर सकता है. अक्टूबर 1995 में लॉन्च इस मिडकैप फंड में अगर किसी निवेशक ने शुरुआत से अब तक हर महीने सिर्फ 1000 रुपये डाले होते, तो अब तक उसके SIP इनवेस्टमेंट की वैल्यू 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती. वहीं अगर किसी ने शुरुआत में इस स्कीम में महज 1 लाख रुपये का वनटाइम इनवेस्टमेंट किया होता, तो मौजूदा फंड वैल्यू 4 करोड़ रुपये से भी ऊपर होती. आखिर जानते हैं कि इस बेहद सफल स्कीम की क्या है निवेश रणनीति और इसके फंड मैनेजर्स ने कहां लगाए गए हैं पैसे.

29 साल में SIP से 2.33 करोड़ की दौलत

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) एक मिड कैप इक्विटी स्कीम है, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर 1995 को हुई थी. तब से अब तक इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने पर कितना रिटर्न मिला है, इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं. 

Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की इस बड़ी स्कीम के मैनेजर ने किन स्टॉक्स को किया बाय-बाय, कहां लगाए आपके पैसे?

छोटी SIP पर बड़ा मुनाफा 

मंथली SIP : 1000 रुपये 

निवेश की अवधि : 29 साल 

29 साल में मंथली SIP से कुल निवेश : 3.48 लाख रुपये

SIP इनवेस्टमेंट की मौजूदा फंड वैल्यू : 2,33,16,811 रुपये (2.33 करोड़ रुपये)

29 साल में SIP पर औसत सालाना रिटर्न : 22.94% (एन्युलाइज्ड)

हर महीने सिर्फ 1000 रुपये की SIP से 29 साल में 2.33 करोड़ रुपये का फंड जमा करने का यह उदाहरण बताता है कि लंबी अवधि में SIP के जरिये किया गया रेगुलर इनवेस्टमेंट कितनी बड़ी दौलत बना सकता है.

Also read : 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में जुलाई से होगी कटौती, किन पर पड़ेगा नए आदेश का असर

1 लाख के लंपसम से बने 4 करोड़ रुपये

सिर्फ एसआईपी ही नहीं, इस फंड ने एकमुश्त निवेश पर भी शानदार रिटर्न दिए हैं. जिसका कैलकुलेश कुछ इस तरह है :


लंपसम निवेश पर रिटर्न 

स्कीम की शुरुआत के समय एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये 

30 मई 2025 को फंड वैल्यू : 4,03,53,580 रुपये (4.04 करोड़ रुपये)

लंपसम निवेश पर औसत सालाना रिटर्न : 22.42%

इस कैलकुलेशन से साफ है कि निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड किस तरह 1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट को 4.04 करोड़ रुपये के कॉर्पस में तब्दील करके अपने निवेशकों को मालामाल किया है. सवाल ये है कि फंड की इस कामयाबी के पीछे इसकी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी यानी निवेश रणनीति क्या है.

Also read : NFO Review : इस नए डेट इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, ब्याज दरों में गिरावट के बीच कम रिस्क वाले निवेश का मौका?

निवेश की सफल रणनीति 

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की निवेश रणनीति मिडकैप कंपनियों में संभावनाएं तलाशने पर आधारित है. यह फंड GARP (Growth at Reasonable Price) की रणनीति पर चलता है. यानी ऐसी कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें ग्रोथ की संभावना हो लेकिन वैल्यूएशन ज्यादा न हो. इस रणनीति के आधार पर यह फंड ऐसी मिडकैप कंपनियों पर फोकस करता है, जिनमें आगे चलकर मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है. इसके अलावा यह फंड संभावित मार्केट लीडर कंपनियों को उनके शुरुआती दौर में ही पहचानने की कोशिश करता है. 

कहां लगाए हैं पैसे?

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का पोर्टफोलियो कई सेक्टर्स में फैला हुआ है. इसमें फाइनेंशियल, ऑटो, हेल्थकेयर, इंफ्रा, टेक्नोलॉजी, कंजम्प्शन और पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. फंड के टॉप 5 होल्डिंग्स हैं - 

BSE : 3.77%

Cholamandalam Financial : 2.70%

Fortis Healthcare : 2.54%

Persistent Systems : 2.52 %

Power Fin. : 2.20%

इनके अलावा पोर्टफोलियो की कुछ प्रमुख होल्डिंग्स में AU Small Finance Bank, Federal Bank, REC, Max Financial, Ashok Leyland, Bharat Forge, Tube Investments, Angel One, Lupin, Alkem Labs, United Breweries, Trent और Page Industries शामिल हैं.

फंड का पोर्टफोलियो बताता है कि यह फंड डायवर्सिफाइड ढंग से निवेश करके रिस्क को बैलेंस करते हुए बेहतर रिटर्न देने में सफल रहा है.

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल BSE 1000 इंडेक्स फंड का NFO इसी हफ्ते हो रहा बंद, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

क्या आपके लिए सही है ये फंड?

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की सोच रहे हैं, और मिडकैप सेगमेंट में ग्रोथ की संभावनाओं में भरोसा रखते हैं, तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी बीते वर्षों की परफॉर्मेंस और मजबूत निवेश रणनीति इसे आकर्षक बनाती है. लेकिन मिडकैप फंड्स में रिस्क भी ज्यादा होता है और रिस्कोमीटर पर भी इसे बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर समझ लें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Nippon India Mutual Fund Nippon India Growth Fund Return Nippon India Growth Fund Nippon