scorecardresearch

PPF : नौकरी पीरियड में 25 साल करें निवेश, फिर ये स्‍कीम हर महीने कराएगी 60,000 रुपये इनकम, ये है नियम

Regular Income : नौकरी पीरियड में बहुत से लोग निवेश के उस विकल्‍प की तलाश करते रहते हैं, जिसके जरिए रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम हो सके. या कह सकते हैं कि वे अपने लिए पेंशन की तरह रेगुलर इनकम चाहते हैं.

Regular Income : नौकरी पीरियड में बहुत से लोग निवेश के उस विकल्‍प की तलाश करते रहते हैं, जिसके जरिए रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम हो सके. या कह सकते हैं कि वे अपने लिए पेंशन की तरह रेगुलर इनकम चाहते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PPF, PPF Calculator, PPF for your child, regular income, rs 1 crore corpus, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, पीपीएफ, पीपीएफ कैलकुलेटर, ppf extension rules, पीपीएफ अकाउंट

PPF Rules : पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी सरकारी स्‍कीम है, जिसे लंबी अवधि की निवेश के लिए डिजाइन किया गया है. (AI Generated)

PPF Monthly Income : नौकरी पीरियड में बहुत से लोग निवेश के उस विकल्‍प की तलाश करते रहते हैं, जिसके जरिए रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम हो सके. या कह सकते हैं कि वे अपने लिए पेंशन की तरह रेगुलर इनकम चाहते हैं. एनपीएस का लिंक मार्केट से भी है, तो बहुत से निवेशक रिस्‍क समझकर उससे दूर हो जाते हैं. उन्‍हें सुरक्षित विकल्‍प की तलाश होती है. अगर आप भी ऐसे ही निवेशक हैं तो सरकारी स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके बहुत काम की है. इसके जरिए आप लॉन्‍ग टर्म में रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. 

Also Read : Mutual Fund Champions : 5 साल में 25 से 33% सालाना रिटर्न, ये हैं फ्लेक्सीकैप फंड के 14 चैंपियन

Advertisment

ध्‍यान देने वाली बात है कि ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में काम करने वालों के लिए ईपीएफओ द्वारा संचालित ईपीएफ अकाउंट तो खुद से काम करता है. ईपीएफ में अनुशासित निवेश के जरिए रिटायरमेंट पर एक बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है. ऐसे में आप ईपीएफ द्वारा तैयार कॉर्पस को अपने इमरजेंसी फंड के रूप में रख सकते हैं. वहीं पीपीएफ में नियमित निवेश के जरिए मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. 

Also Read : ICICI प्रू एएमसी की 5 स्‍टार रेटेड फंड ने 1 लाख को बनाया 46 लाख, 21 साल में 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

25 साल निवेश करें तो 60,000 कमाएंगे महीना 

अगर आप नौकरी पीरियड में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में 25 सारल निवेश बनाए रखते हैं तो उसके बाद क्‍लोजिंग बैलेंस पर खासा रेगुलर इनकम कर सकते हैं. वैसे पीपीएफ की मैच्‍योरिटी तो 15 साल है, लेकिन निवेशक चाहें तो इसे हर एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इस तरह से अगर 2 बार 5 साल का एक्‍सटेंशन लेते हैं तो इसके 25 साल पूरे हो जाएंगे. 

PPF Calculator : 25 साल के लिए 

मान लिया कि आपने 30 की उम्र में पीपीएफ अकाउंट शुरू किया तो इसे 55 साल तक बनाए रखने के लिए 25 साल तक निवेश करना होगा. इसके लिए मैच्‍योरिटी के बाद इसे 2 बार एक्‍सटेंड करना होगा. 

एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये

(Note : पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी सरकारी स्‍कीम है, जिसे लंबी अवधि की निवेश के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्कीम की मैच्‍योरिटी 15 साल की है और इस पर अभी 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है.)

Also Read : Top Schemes : 5 साल के लिए 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड, 35% सालाना रिटर्न देकर 60 महीनों में 5 गुना कर दिया पैसा

2 बार एक्सटेंड करने पर

25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 1.02 करोड़ रुपये

25 साल बाद कैसे होगी रेगुलर इनकम?

25 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे फिर इसे 5 साल बढ़ाना होगा. हालांकि इस बार एक्‍सटेंड बिना किसी निवेश के साथ होगा. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

यहां 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. ध्‍यान रहे कि निवेश के साथ एक्‍सटेंड करने पर स्‍कीम पहले की तरह काम करेगी और एक साल मेंएक बार में पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है.

Public Provident Fund PPF Calculator Ppf