/financial-express-hindi/media/post_banners/n7TNTI6Mv08yEu452MSw.jpg)
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम न केवल आपके रिटायरमेंट के लिए बचत करने में मदद करती है, बल्कि यह आपको मासिक आय का स्रोत भी प्रदान कर सकती है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतरीन और लोकप्रिय बचत योजना है, जिसे लोग रिटायरमेंट के लिए अक्सर चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि PPF के मैच्योर होने के बाद आप इसे मंथली इनकम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं? दरअसल, PPF को मैच्योरिटी के बाद भी एक्सटेंड किया जा सकता है, और इसके जरिए आप हर महीने 24,000 रुपये तक की टैक्स फ्री इनकम ले सकते हैं. यह एक खास नियम है, जिसे जानकर आप अपने भविष्य को और भी सुरक्षित बना सकते हैं.
PPF Rules : एक्सटेंड करने की सुविधा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की मैच्योरिटी 15 साल होती है, लेकिन इसके बाद भी इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. और यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जा सकती है. यानी आप इसे 5 - 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं.
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज (PPF Interest Rate) मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ इसे एक्सटेंड करते हैं तो स्कीम में उसी तरह से ब्याज पर ब्याज जुड़ेगा, जैसे मैच्योरिटी के पहले.
जब आप बिना निवेश के साथ स्कीम को 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो एक साल में एक बार कितनी भी रकम निकाल सकते हें. लेकिन जब आप निवेश के साथ अकाउंट को एक्सटेंड करते हैं, तो यहां ध्यान देने वाली बात है कि आप एक साल में एक बार 60 फीसदी तक ही रकम निकाल सकते हैं.
आइए अब पीपीएफ में एक्सटेंशन की सुविधा को उदाहरण के साथ समझते हैं.
PPF : 15 साल की मैच्योरिटी पर कितना बन सकता है फंड
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 40,68,209 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है.
एक वित्त वर्ष में अधिकतम जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
PPF : कैसे होगी मंथली इनकम
यहां आपने 15 साल तक स्कीम चलाया और 40,68,209 रुपये का फंड तैयार कर लिया. अब आप इसे 5 साल के लिए बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल में एक बार में आप कितनी भी रकम निकाल सकते हैं.
अब मान लिया कि आपने सिर्फ एक साल में एक बार ब्याज का ही पैसा निकालने की योजना बनाई. यहां आपके क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 2,88,843 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो 24,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. यहां एक बात तो क्लियर हो गई कि पीपीएफ के जरिए आसानी से हर महीने 24,000 रुपये तक की टैक्स फ्री इनकम ली जा सकती है.
PPF : अगर 20 साल तक निवेश करें
एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
20 साल में कुल जमा : 30,00,000 रुपये (1.50 लाख X 5 + 22,50,000 रुपये)
20 साल बाद कुल फंड : 66,58,288 रुपये
20 साल बाद कैसे होगी मंथली इनकम
ऊपर कैलकुलेशन में साफ है कि पीपीएफ अकाउंट 5 साल के लिए एक्सटेंड करने पर आप करीब 66.50 लाख रुपये फंड बना सकते हैं. अब आप इसे 5 साल के लिए बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल में एक बार में आप कितनी भी रकम निकाल सकते हैं.
अब मान लिया कि आपने सिर्फ एक साल में एक बार ब्याज का ही पैसा निकालने की योजना बनाई. यहां आपके क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 4,72,738 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो 39,395 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
कैसे खुलेगा PPF अकाउंट?
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस (Post Office Small savings) में यह अकाउंट अपने या अपने बच्चे के नाम पर खोल सकता है. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं. इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट ये हैं.
किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने वाले केवाईसी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
नॉमिनी की घोषणा के लिए फॉर्म
पासपोर्ट साइज फोटो
(source : india post, clear tax)