/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/DVsHA0AttYoNeTmix6Kf.jpg)
RD Account : रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज भी एफडी की तरह मिलता है. वहीं इससे लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा मिलता है. (Pixabay)
RD Latest Calculator, Recurring Deposit : रिकरिंग डिपॉजिट (RD) सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए एक पॉपुलर विकल्प है, जिसमें एक ही बार पूंजी ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होती. रिकरिंग डिपॉजिट में आप म्यूचुअल फंड एसआईपी की तरह हर महीने छोटी छोटी रकम जमा कर सकते हैं. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक समेत ज्यादातर बैंक और पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा है. रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज भी एफडी की तरह मिलता है. वहीं इससे लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा मिलता है.
यहां कैलकुलेटर से समझ सकते हैं कि अगर आप 10,000 रुपये महीना एसबीआई की रिकरिंग डिपॉजिट में जमा करने का तैयार हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कितनी रकम मिलेगी. हमने यहां सरकारी और निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में मिलने वाले ब्याज के आधार पर कैलकुलेशन किया है.
HDFC Bank : आरडी कैलकुलेटर
5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.15%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
5 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद कुल वैल्यू : 7,22,182 रुपये
5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.65%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
5 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद कुल वैल्यू : 7,12,719 रुपये
10 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 6.90%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
10 साल में जमा : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद कुल वैल्यू : 17,27,462 रुपये
10 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.40%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
10 साल में जमा : 12,00,000 रुपये
10 साल बाद कुल वैल्यू : 16,80,63719 रुपये
SBI : आरडी कैलकुलेटर
5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.00%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
5 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद कुल वैल्यू : 7,19,325 रुपये
5 साल की जमा पर सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.50%
मंथली डिपॉजिट : 10,000 रुपये
5 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद कुल वैल्यू : 7,09,902 रुपये
10 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.00%
मंथली डिपॉजिट : 12,000 रुपये
10 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद कुल वैल्यू : 17,37,012 रुपये
10 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.50%
मंथली डिपॉजिट : 12,000 रुपये
10 साल में जमा : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद कुल वैल्यू : 16,89,871 रुपये
FD की तुलना में क्या है बेनेफिट
आरडी भी एफडी (Fixed Deposit) की ही तरह निवेश का विकल्प है, लेकिन यहां निवेशकों को कुछ सहूलियत मिल जाती है. फिक्स्ड डिपॉजिट में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी (SIP) की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.
RD : कितने साल कर सकते हैं जमा
आरडी अकाउंट 1 साल, 5 साल और 10 साल के लिए ओपेन कर सकते हैं. आम तौर पर इसमें 5 साल के लिए या 10 साल के लिए लोग निवेश करते हैं. आरडी स्कीम मैन्योर होने से पहले निकासी से बचना चाहिए. अकाउंट प्रीमैच्योर क्लोज हो सकता है. लेकिन तब बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के हिसाब से ही आपका ब्याज मिलेगा.