scorecardresearch

Jhunjhunwala Stocks : रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक में 35% तक रिटर्न पाने का मौका, आपके पास है कोई?

Strong Portfolio : अपने पोर्टफोलियो में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के कुछ बेहतर स्‍टॉक जोड़ना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने उनकी पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है.

Strong Portfolio : अपने पोर्टफोलियो में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के कुछ बेहतर स्‍टॉक जोड़ना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने उनकी पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rekha Jhunjhunwala, Federal Bank, Rekha Jhunjhunwala Portfolio, Buy Federal Bank, Federal Bank Stock Price, Motilal Oswal on Federal Bank

Jhunjhunwala Stocks : ब्रोकरेज की लिस्‍ट NCC, फेडरल बैंक और Escorts Kubota के स्‍टॉक हैं. ये करंट प्राइस से 35 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. (File FE)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio 3 Strong Stocks : अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ बेहतर स्‍टॉकजोड़नाचाहते हैं तो अच्‍छा मौका है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार इन तीनों स्‍टॉक के फंडामेंटल बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं और आने वाले दिनों में इनमें अच्‍छी ग्रोथ रहेगी. जिसका फायदा इनके स्‍टॉक में ग्रोथ के रूप में भी मिलेगा. ब्रोकरेज की लिस्‍ट NCC, फेडरल बैंक और Escorts Kubota के स्‍टॉक हैं. ये करंट प्राइस से 35 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

Muthoot Finance का शेयर 12% बढ़कर आल टाइम हाई पर, Buy or Sell? गोल्ड फाइनेंसर स्टॉक में क्या करें निवेशक

Advertisment

NCC

रिटर्न अनुमान : 27%

नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने NCC के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 280 रुपये तय किया है. यह करंट प्राइस 220 रुपये के लिहाज से 27 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज के अनुसार मैनेजमेंट को भरोसा है कि आने वाले तिमाहियों में प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ेगा और FY26E में सालाना 10% (YoY) रेवेन्‍यू ग्रोथ और 9% EBITDA मार्जिन का लक्ष्य रखा है. नुवामा ने कहा कि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे काम की गति और बढ़ेगी. हालांकि, पेमेंट में देरी और मजदूरों की कमी की वजह से ब्रोकरेज ने FY26E और FY27E के EPS अनुमान को 7% और 3% घटा दिया है.

NCC का मुनाफा सालाना बेसिस पर 8.4 फीसदी घटकर 192.1 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 209.9 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्‍यू 6.3% घटकर 5,178.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,527.9 करोड़ था.

डिफेंस शेयरों की तेजी में आपभी कमाना चाहते हैं मुनाफा, लॉन्‍च हुआ BSE इंडिया डिफेंस इंडेक्स

Federal Bank

रिटर्नअनुमान : 35%

ब्रोकरेज हाउस Equirus Securities ने फेडरल बैंक में खरीदारी की साह देते हुए 265 रुपये का टरगेट प्राइस दिया है. शेयर का रंट प्राइस 195 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 35 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज के अनुसार फेडरल बैंक को पहले पुराने दौर का प्राइवेट बैंक माना जाता था, अब यह खुद को एक तेजी से बढ़ने वाले चैलेंजर के रूप में स्थापित कर रहा है. नई लीडरशिप के साथ, बैंक का लक्ष्य है कि अगले 3 सालों में प्राइवेट बैंकों की टॉप 5 लिस्ट में आना और ROA को 1.4% से ऊपर ले जाना.

JSW Cement का सुस्त डेब्यू, आईपीओ प्राइस 147 रुपये की तुलना में 153 रुपये पर हुआ लिस्ट, क्‍या करें निवेशक

इसके लिए बैंक तेज़ और संतुलित लोन पोर्टफोलियो, मज़बूत CASA (खासकर करंट अकाउंट) और ट्रेड, फॉरेक्स, वेल्थ, CMS और कार्ड्स जैसी इन-हाउस सेवाओं पर फोकस कर रहा है. एक शाखा ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम, जिसमें गैर-ज़रूरी कामों का केंद्रीकरण, डिपॉज़िट (लायबिलिटी) पर फोकस, और नेटवर्क विस्तार (400-450 नई शाखाएँ) शामिल हैं, से बैंक की उत्पादकता बढ़ने और हाई-पोटेंशियल मार्केट्स में पकड़ मज़बूत होने की उम्मीद है.

1QFY26 में टर्म डिपॉजिट/सेविंग अकाउंट रेट में कटौती हाल की रेपो रेट कटौती से NIM पर दबाव को कुछ हद तक कम करेगी, लेकिन हम फिर भी FY26 में NIM में 12bps की गिरावट देखते हैं क्योंकि डिपॉजिट रेट्स धीरे-धीरे समायोजित होंगे.

SBI, HDFC, Nippon समेत 5 म्‍यूचुअल फंड के सबसे फेवरेट 3 स्‍टॉक, हर एएमसी इन पर लगा रही दांव

Escorts Kubota

रिटर्न अनुमान : 16%

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि कंपनी का जून तिमाही में EBITDA हमारे अनुमान से थोड़ा बढ़कर 335 करोड़ रुपये रहा,जो सालाना बेसिसपर 3 फीसदी की ग्रोथ है. जिसकी वजह रही उम्मीद से बेहतर एग्री-मैकेनरी मार्जिन (इनपुट और कर्मचारी लागत उम्मीद से कम रही). उम्मीद है कि FY25-28 के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू और EBITDA में 8% और 13% की औसत सालाना ग्रोथ (CAGR) होगी, जो नॉन-व्हीकल रेवेन्‍यू (17% CAGR), मज़बूत एक्सपोर्ट्स (35% वॉल्यूम CAGR) और FY27 व FY28 तक धीरे-धीरे बढ़ते मार्केट शेयर से आएगी.

विजन 2028 की मुख्य रणनीतियों में घरेलू और निर्यात बाजार के लिए नए प्लेटफॉर्म, कंपोनेंट और R&D सेवाओं का निर्यात, कैप्टिव फाइनेंस का संचालन, और अन्य सेगमेंट्स के लिए विस्तार योजनाएं शामिल हैं. स्टॉक वर्तमान में FY27e/28e कोर P/E के 27x/24x पर ट्रेड हो रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 3,900 रुपये का टारगेट दिा है, जो करंट प्राइस से 16 फीसदी ज्‍यादा है.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

 

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Rekha Jhunjhunwala