scorecardresearch

3 साल में पैसे डबल ! 5 मिडकैप फंड्स का शानदार प्रदर्शन, चेक करें रेटिंग और खर्च

5 Midcap Funds Doubled Money in 3 Years : 5 मिड कैप फंड्स ने 3 साल में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है. इनमें HDFC MF, निप्पॉन इंडिया, मोतीलाल ओसवाल जैसे दिग्गज फंड हाउस के फंड शामिल हैं.

5 Midcap Funds Doubled Money in 3 Years : 5 मिड कैप फंड्स ने 3 साल में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है. इनमें HDFC MF, निप्पॉन इंडिया, मोतीलाल ओसवाल जैसे दिग्गज फंड हाउस के फंड शामिल हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Top 5 midcap funds, best midcap mutual funds, midcap funds double money, SIP returns midcap funds, Invesco India Midcap Fund, Motilal Oswal Midcap Fund, HDFC Midcap Fund, Edelweiss Midcap Fund, Nippon India Growth Midcap Fund

Money Double in 3 Years : 5 मिडकैप फंड्स ने निवेशकों के पैसे 3 साल में डबल कर दिए हैं. (AI Generated Image)

Top 5 Midcap Funds Doubled Money in 3 Years : पोस्ट ऑफिस या बैंक एफडी जैसे फिक्स्ड रिटर्न वाले ऑप्शन्स में निवेश करने पर पैसे डबल होने में कम से कम 9-10 साल लग जाते हैं. वो भी 8% के आसपास एनुअल रिटर्न मिलने पर. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स यही काम काफी कम समय में कर सकते हैं. हाई रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स का जिक्र होने पर आमतौर पर स्मॉल कैप फंड्स या सेक्टोरल-थीमैटिकस फंड्स का ख्याल आता है. लेकिन कई मिड कैप फंड्स भी ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 3 साल में निवेश की गई रकम को करीब-करीब डबल या उससे ज्यादा कर दिया है. मिड कैप फंड्स को रिस्क और रिटर्न में बेहतर बैलेंस की वजह से स्मॉल कैप फंड की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है और लार्ज कैप के मुकाबले उनका रिटर्न आमतौर पर बेहतर रहता है.

3 साल में पैसे डबल करने वाले 5 मिड कैप फंड

3 साल में पैसे डबल करने वाले 5 मिड कैप फंड्स के बारे में जरूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं. हमने इन फंड्स के औसत सालाना रिटर्न (CAGR) और 3 साल पहले किए गए निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू के साथ ही साथ उनकी रेटिंग (Star Rating) और एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) यानी फंड मैनेजमेंट पर होने वाले खर्च की जानकारी भी दी है. रिस्क को मैनेज करने के लिए इक्विटी फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करना बेहतर माना जाता है. इसलिए हमने एसआईपी रिटर्न का आंकड़ा भी दे दिया है.

Advertisment

Also read : High Rating, High Return : 5 साल में पैसों को 4 गुना से ज्यादा करने वाले 10 फंड, रेटिंग भी 4 से 5 स्टार

1. इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Mid Cap Fund - Direct Plan)

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 29.31%

1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,16,348 रुपये

SIP पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 31.38 %

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.55%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार, क्रिसिल की रेटिंग : 5 स्टार

2. मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 29.12%

1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,15,408 रुपये

SIP पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.7%

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.7%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार, क्रिसिल की रेटिंग : 5 स्टार

Also read : NFO Alert : एंजेल वन के नए गोल्ड ETF और FOF में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, सोने में निवेश का मौका दे रहे एनएफओ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

3. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 26.35%

1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,01,854 रुपये

SIP पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.91%

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.75%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार, क्रिसिल की रेटिंग : 4 स्टार

4. एडलवाइज मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Edelweiss Mid Cap Fund - Direct Plan)

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 26%

1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,00,160 रुपये

SIP पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.72%

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.39%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार, क्रिसिल की रेटिंग : 5 स्टार

Also read : नंबर 1 वैल्यू फंड ने 21 साल में 4500% से ज्यादा दिया एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख से बना 46 लाख रुपये का कॉर्पस

5. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Growth Mid Cap Fund - Direct Plan)

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 25.54%

1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल में फंड वैल्यू : 1,97,958 रुपये

SIP पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.92%

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.71%

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार, क्रिसिल की रेटिंग : 3 स्टार

Also read : Nippon Small Cap Fund दस साल में SIP पर बेस्ट रिटर्न देने में नंबर 1, टॉप 5 स्कीम में HDFC MF और एक्सिस के फंड भी शामिल

3 साल में पैसे डबल करने का क्या है राज

टॉप 5 मिड-कैप म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन को देखने के बाद मन में यह सवाल भी आ सकता है कि आखिर इनमें ऐसी क्या खास बात है, जिसके चलते ये 3 साल में पैसे डबल करने में सफल हुए हैं. दरअसल, मिड कैप फंड, उन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को कहते हैं, जो मुख्य तौर पर मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं. मिड कैप स्टॉक्स का मतलब है, ऐसी कंपनियों के शेयर जो मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) के लिहाज से शेयर बाजार में 101वें से 250वें पायदान पर आती हैं. वहीं 1 से 100वें पायदान पर आने वाली कंपनियां लार्ज कैप कही जाती हैं. यानी मिड कैप कंपनियां ऐसी होती हैं, जो मार्केट कैप के मामले में स्मॉल कैप से छोटी और लार्ज कैप से बड़ी हैं. इन कंपनियों में आगे चलकर लार्ज कैप बनने की क्षमता होती है. साथ ही इनकी ग्रोथ रेट भी आमतौर पर बेहतर रहती है. ऐसा होने पर इनमें निवेश करने वाले फंड्स को भी फायदा होता है, जो ऊपर दिए गए मिड कैप फंड्स के डिटेल में नजर आ रहा है.

Also read : Mutual Fund Investing : म्यूचुअल फंड्स में निवेश का रिस्क कैसे होगा कम? आजमाकर देखें ये 7 उपाय

रिस्क के बारे में जरूर जान लें 

मिड कैप फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. इसलिए निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और तैयारी को जरूर जांच लें. यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड्स का पिछला रिटर्न आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, ऐसा जरूरी नहीं होता. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

5 Star Rated Mutual Funds Midcap Funds HDFC Mutual Fund Nippon India Growth Fund Best Mutual Funds