scorecardresearch

Raksha Bandhan : रक्षा बंधन पर बने स्‍मार्ट, आपकी बहन के लिए बेस्‍ट हो सकते हैं ये 5 फाइनेंशियल गिफ्ट

Rakhi Gift : रक्षाबंधन पर अब बहनों को उपहार देने का ट्रेंड बदल रहा है. आमतौर पर रााखी बांधने के बाद भाई अपनी बहनों को उसकी पसंद को कई चीज, कैश या परंपरागत गिफ्ट देते हैं. लेकिन अब गिफ्ट की परंपरा में कुछ बदलाव आ रहा है.

Rakhi Gift : रक्षाबंधन पर अब बहनों को उपहार देने का ट्रेंड बदल रहा है. आमतौर पर रााखी बांधने के बाद भाई अपनी बहनों को उसकी पसंद को कई चीज, कैश या परंपरागत गिफ्ट देते हैं. लेकिन अब गिफ्ट की परंपरा में कुछ बदलाव आ रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
raksha bandhan 2025, financial gift for sisters, smart investment moves on raksha bandhan, राखी, रक्षा बंधन, fixed deposit, gold fund, gold etf, digital gold, SIP, mutual fund, health insurance

Financial Safety : रक्षा बंधन पर कुछ इस तरह के गिफ्ट देने का ट्रेंड बढ़ रहा है, जिससे बहनों को आगे चलकर वित्तीय सुरक्षा मिल सके. (AI Image)

Financial Gift Ideas for Sisters on Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर अब बहनों को उपहार देने का ट्रेंड बदल रहा है. आमतौर पर रााखी बांधने के बाद भाई अपनी बहनों को उसकी पसंद को कई चीज, कैश या परंपरागत गिफ्ट देते हैं. लेकिन अब गिफ्ट की परंपरा में कुछ बदलाव आ रहा है. भाइयों की ओर से कुछ इस तरह के गिफ्ट देने का ट्रेंड बढ़ रहा है, जिससे बहनों को आगे चलकर वित्तीय सुरक्षा मिल सके. जिसके चलते अब यह त्योहार व्यावहारिक भी बन रहा है. 

इस तरह के फाइनेंशियल गिफ्ट बहनों को वित्तीय स्वतंत्रता, सुरक्षा और समय के साथ संपत्ति बनाने का मौका देते हैं. इनमें म्यूचुअल फंड, गोल्ड ETF, फिक्स्ड डिपॉजिट और यहां तक बहन छोटी है तो सुकन्या समृद्धि अकाउंट तक शामिल हैं, जो एक वित्तीय सुरक्षा कवच तैयार कर सकते हैं और साथ ही बहनों की वित्तीय समझ भी बढ़ा सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम 15 साल में नंबर वन, 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 15 लाख

Gold ETFs

गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स, सोने में निवेश का एक स्मार्ट और आधुनिक तरीका है, जो फिजिकल गोल्ड का अच्छा विकल्प है. ये ऐसे म्यूचुअल फंड यूनिट्स होते हैं जो सोने में निवेश करते हैं और स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदे-बेचे जाते हैं. गहनों के विपरीत, गोल्ड ETF पर मेकिंग चार्ज नहीं लगता, ये आसानी से खरीदे-बेचे जा सकते हैं (हाई लिक्विडिटी) और इनकी कीमत सोने के रेट से सीधे जुड़ी होती है. ये तोहफा उन बहनों के लिए अच्छा है जो अपने निवेश पोर्टफोलियो में एक कीमती मेटल शामिल करना चाहती हैं, जो अस्थिर बाजारों में भी अपनी कीमत बनाए रखती है. 

Also Read : SSY : 70 लाख का कॉर्पस बनाने की गारंटी देती है ये सरकारी स्कीम, कितना करना होगा टोटल निवेश

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP, लंबी अवधि के लिए निवेश की शुरुआत कराने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. SIP के जरिए मंथली बेसिस थोड़ी-थोड़ी रकम म्यूचुअल फंड्स में निवेश की जाती है. जिससे लंबे समय में बड़ी दौलत बनाई जा सकती है. SIP से निवेश में अनुशासन आता है, बाजार से जुड़ी ग्रोथ का फायदा मिलता है, और यह यात्रा, घर खरीदना या बिजनेस शुरू करने जैसे कई लक्ष्यों से मेल खाता है. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 500% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 6 गुना कर दी दौलत , 4 स्‍टार की टॉप रेटिंग

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

अगर आपकी छोटी बहन है, जिसकी उम्र 10 साल या उससे कम है, तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में भी अपनी बहन के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप हर साल थोड़ा थोड़ा निवेश कर अपनी बहन के भविष्य के लिए लाखों का फंड जोड़ सकते हैं.यह स्‍कीम कुल 70 लाख फंड तैयार कर सकती है. 

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को बैंक एफडी का गिफ्ट दे सकते हैं. बैंक एफडी निवेश का एक सुरक्षित विकल्‍प है, जहां 6.5 से 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज हासिल हो रहा है. आप 1,000 रुपये से भी अपनी बहन के नाम पर एफडी खाता खोल सकते हैं. 

Also Read : म्यूचुअल फंड स्‍मॉल कैप IPO पर हो रहे लट्टू, इन 8 नए लिस्‍ट होने वाले शेयरों में सबसे ज्‍यादा किया निवेश

हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज

स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियां किसी की भी वित्तीय योजनाओं को बिगाड़ सकती हैं. अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करना, उसके आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने का एक मजबूत तरीका है. आप चाहें तो नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं या उसकी मौजूदा पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं. यह न सिर्फ बढ़ते मेडिकल खर्चों से बचाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ्य संकट के समय वह कभी आर्थिक रूप से कमजोर न पड़े.

डिजिटल गोल्ड

रक्षाबंधन पर सोना गिफ्ट करना एक पुरानी और प्यारी परंपरा है, लेकिन डिजिटल गोल्ड ने इस परंपरा को आधुनिक रूप दे दिया है. इसमें आप सोना छोटे-छोटे हिस्सों (फ्रैक्‍शन यूनिट्स) में खरीद सकते हैं, जो सुरक्षित वॉल्ट्स में रखा जाता है. बाद में इसे फिजिकल गोल्‍ड में बदल सकते हैं या डिजिटल रूप में बेच सकते हैं. इसमें प्‍योरिटी, सुरक्षा या मेकिंग चार्ज की कोई चिंता नहीं होती. कई प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको मोबाइल ऐप से सीधे डिजिटल गोल्ड खरीदने और गिफ्ट करने की सुविधा देते हैं.

Raksha Bandhan