/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/T4nPuYF0cYnAjHWBd5lo.jpg)
Investment : देश में चल रहीं कुछ 5 साल की मैच्योरिटी वाली सरकारी स्कीम, फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा ब्याज दे रही हैं. Photograph: (Pixabay)
Govt Investment Schemes, Post Office Savings Schemes : आरबीआई द्वारा 2 बार रेपो रेट में कटौती के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है. प्रमुख बैंकों की 5 साल की एफडी पर सामान्य निवेशकों को मिलने वाला ब्याज अब 6.50 से 7 फीसदी की रेंज में आ गया है. एफडी को सुरक्षित निवेश माना जाता है. अगर आप बिना रिस्क लिए, एफडी से ज्यादा ब्याज हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास 5 साल की ही मैच्योरिटी वाली एक से बढ़कर एक सरकारी स्कीम (Best Govt Schemes) के विकल्प है. आप बिना देर किए अपना पैसा हायर इंटरेस्ट के लिए लॉक कर सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ब्याज दर: 7.4% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल, फिर 5 साल के लिए उस समय के ब्याज पर नया अकाउंट खुल सकता है
अधिकतम जमा: 9 लाख रुपये सिंगल अकाउंट, 15 लाख ज्वॉइंट अकाउंट
टैक्स लाभ: नहीं
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इस योजना को रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन किया गया है. जहां सालाना ब्याज को 12 हिस्सों में डिवाइड कर, हर महीने कमाई कर सकते हैं. हालांकि ब्याज का पैसा नहीं निकालते हैं तो वह 5 साल की मैच्योरिटी के बाद मूलधन के साथ जोड़कर मिल जाएगा.
Also Read : EPFO : पीएफ का पैसा ईपीएस में भी होता है जमा, नौकरी जल्दी छोड़ने पर कैसे मिलेगी पेंशन
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. ऐसे में आप अपने पैरेंट्स के नाम पर भी यह अकाउंट शुरू कर सकते हैं. इसमें कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम की सालाना ब्याज दर फिलहाल 8.2% है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 7.7% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक फिक्स्ड रिटर्न देने वाली निवेश योजना है. इस पर एफडी से ज्यादा 7.7% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम डिपॉजिट के लिए कोई लिमिट नहीं है.
Also Read : Investment : 15 लाख रुपये निवेश करें तो मिलेगा 22 लाख, एफडी से बेहतर है ये सरकारी स्कीम
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 115 महीने
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: नहीं
किसान विकास पत्र में जरूरी नहीं कि सिर्फ किसान ही निवेश करें, इसका फायदा कोई भी योग्य भारतीय नागरिक उठा सकता है. इसमें 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जिस आधार पर 115 महीनों में पैसे डबल हो जाते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 21 साल
अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना
मिनिमम जमा: 250 रुपये
टैक्स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
हालांकि इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल से कहीं ज्यादा है, लेकिन इसमें हायर इंटरेस्ट का लाभ लंबी अवधि के निवेश क जरिए उठा सकते हैं. ये स्कीम मैच्योरिटी पर अधिकतम 70 लाख रुपये फंड दे सकती है.
रिस्क फ्री और गारंटीड रिटर्न
पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Schemes) पर लोगों का भरोसा हमेशा से कामय है. असल में ये योजनाएं रिस्क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, जिसके चलते कन्जर्वेटिव इन्वेस्टर्स की प्राथमिकता में ये स्कीम्स शामिल हैं. किसी के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना जरूरी है. इसलिए निवेश का एक हिस्सा ऐसी योजनाओं में लगाएं, जहां 100 फीसदी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न (Fixed Income) मिले.